SCI Court Master Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट देश का सर्वोच्च संस्थान है, जहां पहुंचने का सपना हर कोई देखता है। लेकिन ये सपना पूरा किसी-किसी का ही हो पाता है। आपका भी ऐसा ही कोई सपना है तो सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) में कोर्ट मास्टर के 30 पदों पर भर्ती के लिए प्रतिक्रिया शुरू हुई है। इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 68,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान पूवर्क पढ़ने की सलाह दी जाती है। इसमें इस पर से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं।