अगर आप रेलवे में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद के इच्छुक उम्मीदवार RRC SER की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर 18 नवंबर से इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2025 तय की गई है। इस भर्ती के तहत कुल 1,785 पद भरे जाएंगे। आइए जानते हैं क्या है इसमें आवदेन करने के योग्यता और क्या है इसकी चयन प्रक्रिया
क्या है एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10+2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिकुलेशन या 10वीं कक्षा) न्यूनतम 50% अंकों (अतिरिक्त विषयों को छोड़कर) के साथ पास होना चाहिए। इसके साथ ही, NCVT/SCVT द्वारा प्रदान किया गया ITI पास प्रमाणपत्र (जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है) होना चाहिए। अधिक जानकारी उम्मीदवार दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है, लेकिन एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या ई-वॉलेट से किया जा सकता है। इन पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2026 तक 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना के लिए केवल 10वीं के प्रमाणपत्र या जन्म प्रमाणपत्र में दर्ज जन्मतिथि ही मान्य मानी जाएगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे में अप्रेंटिस पदों का चयन सिर्फ मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। हर ट्रेड के लिए अलग मेरिट लिस्ट बनेगी। ये सूची उम्मीदवारों की 10वीं कक्षा के कुल प्रतिशत अंकों से तैयार होगी, जिसमें कम से कम 50% अंक होना जरूरी है। प्रतिशत निकालते समय सभी विषयों में मिले कुल अंकों को जोड़ा जाएगा, न कि किसी एक खास विषय के अंकों के हिसाब से चयन होगा।