CAU Recruitment 2025: केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (Central Agriculture University) इम्फाल में कई पदों भर्तियों की घोषणा की है। इसमें प्रोफेसर, डीन, अध्यक्ष, असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 6 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट cau.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना को गौर से पढ़ना जरूरी है। आइए जानें
सीएयू इम्फाइल ने विभिन्न पदों पर कुल 179 रिक्तियां निकाली हैं। इनमें निर्देशन निदेशक का 01 पद, डीन का 01 पद, अध्यक्ष के 03 पद, प्रोफेसर के 15 पद, सह-प्राध्यापक के 56 पद और सहायक प्रोफेसर के 103 पद शामिल हैं।
डायरेक्टर ऑफ इंस्ट्रक्शन : कृषि विज्ञान, बागवानी, गृह विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य पालन या पशु चिकित्सा विज्ञान में डॉक्टरेट।
डीन/प्रोफेसर/अध्यक्ष : संबंधित विषय में डॉक्टरेट।
एसोसिएट प्रोफेसर : संबंधित विषय में डॉक्टरेट (साइंस अनिवार्य)।
असिस्टेंट प्रोफेसर : न्यूनतम 55% अंक, पीएचडी और शोध पत्र।
पशु चिकित्सा विज्ञान : B.V.Sc. और A.H. न्यूनतम 55% अंक, संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम 40 वर्ष, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 50 वर्ष, प्रोफेसर के लिए 55 वर्ष। आरक्षित श्रेणियों को नियमों के अनुसार छूट।
इन पदों पर भर्ती के आवेदन करने वाले अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों से 1000 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्लूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह प्रक्रिया नि:शुल्क होगी।
सीएयू इम्फाल में भर्ती की प्रक्रिया के लिए तीन चरण होंगे। इसमें सबसे पहले मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इनका इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू में सफल कैंडिडेट का दस्तावेज सत्यापन होगा। इसके बाद अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी।