CAU Recruitment 2025: प्रोफेसर, अध्यक्ष के 179 पदों पर शुरू होने वाले हैं आवेदन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

CAU Recruitment 2025: इम्फाल के कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और अध्यक्ष समेत कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। इनके लिए आवेदन 18 नवंबर से शुरू होंगे। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आइए इन पर और डिटेल जानें

अपडेटेड Nov 15, 2025 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
अभ्यर्थी 6 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट cau.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CAU Recruitment 2025: केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (Central Agriculture University) इम्फाल में कई पदों भर्तियों की घोषणा की है। इसमें प्रोफेसर, डीन, अध्यक्ष, असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 6 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट cau.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना को गौर से पढ़ना जरूरी है। आइए जानें

पदों का विवरण

सीएयू इम्फाइल ने विभिन्न पदों पर कुल 179 रिक्तियां निकाली हैं। इनमें निर्देशन निदेशक का 01 पद, डीन का 01 पद, अध्यक्ष के 03 पद, प्रोफेसर के 15 पद, सह-प्राध्यापक के 56 पद और सहायक प्रोफेसर के 103 पद शामिल हैं।


शैक्षिक योग्यता

डायरेक्टर ऑफ इंस्ट्रक्शन : कृषि विज्ञान, बागवानी, गृह विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य पालन या पशु चिकित्सा विज्ञान में डॉक्टरेट।

डीन/प्रोफेसर/अध्यक्ष : संबंधित विषय में डॉक्टरेट।

एसोसिएट प्रोफेसर : संबंधित विषय में डॉक्टरेट (साइंस अनिवार्य)।

असिस्टेंट प्रोफेसर : न्यूनतम 55% अंक, पीएचडी और शोध पत्र।

पशु चिकित्सा विज्ञान : B.V.Sc. और A.H. न्यूनतम 55% अंक, संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।

आयु सीमा

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम 40 वर्ष, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 50 वर्ष, प्रोफेसर के लिए 55 वर्ष। आरक्षित श्रेणियों को नियमों के अनुसार छूट।

वेतन

  • डायरेक्टर, डीन, चैयरमेन, प्रोफेसर : 1,44,200 रुपये प्रतिमाह
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 1,31,400 रुपये प्रतिमाह
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 57,700 रुपये प्रतिमाह

आवेदन शुल्क

इन पदों पर भर्ती के आवेदन करने वाले अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों से 1000 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्लूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह प्रक्रिया नि:शुल्क होगी।

चयन प्रक्रिया

सीएयू इम्फाल में भर्ती की प्रक्रिया के लिए तीन चरण होंगे। इसमें सबसे पहले मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इनका इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू में सफल कैंडिडेट का दस्तावेज सत्यापन होगा। इसके बाद अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी।

आवेदन कैसे करें?

  • सीएयू इम्फाल की आधिकारिक वेबसाइट cau.ac.in पर जाएं।
  • ‘Recruitment’ सेक्शन में नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • लागू होने पर फीस जमा करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें और उसका प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।

SAIL Vacancy 2025: 100 से ज्यादा इंजीनियरों की भर्ती करेगी ये कंपनी, एक लाख से ऊपर मिलेगी सैलरी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।