अगर आप भी हर सुबह कबूतरों की गुटरगूं और गंदगी से परेशान हो चुके हैं, तो अब वक्त आ गया है एक जुगाड़ू लेकिन बेहद असरदार उपाय अपनाने का। बाजार से महंगे रिपेलेंट या जाल खरीदने की जरूरत नहीं, बस घर की पुरानी पड़ी हुई CD को काम में लाइए। जी हां, वही चमचमाती म्यूजिक या मूवी वाली CD, जो अब सिस्टम में नहीं चलती। जब इन्हें सूरज की रोशनी में लटकाया जाता है, तो इनकी चमक और घूमना कबूतरों को डरा देता है। उन्हें लगता है जैसे कोई शिकारी पास आ रहा हो, और वे उस जगह से दूर भाग जाते हैं।
ये तरीका न सिर्फ कारगर है, बल्कि आपकी बालकनी को एक यूनिक और क्रिएटिव लुक भी देता है। तो अगली बार कबूतरों से परेशान हों, तो CD वाला देसी जुगाड़ जरूर आजमाएं।
CD की चमक से डरते हैं कबूतर
पुरानी CD की मिरर जैसी चमक सूरज की रोशनी में जब रिफ्लेक्ट होती है, तो एक तीव्र चमक पैदा होती है। जब हवा चलती है, तो लटकती हुई सीडी घूमती है और उसकी चमक से कबूतरों को लगता है जैसे कोई शिकारी नजदीक आ रहा हो। ये डर उन्हें आपकी बालकनी से दूर रहने पर मजबूर करता है।
कबूतर भगाने के लिए चाहिए सिर्फ ये सामान
पतला धागा या मछली पकड़ने वाला नायलॉन वायर
थोड़ी सी क्रिएटिव सोच और जगह की समझ
ये तीन चीजें आपके कबूतर-प्रूफ बालकनी का राज बन सकती हैं।
सीडी को सजाएं, बालकनी को बनाएं स्टाइलिश
CD को केवल लटकाना ही नहीं, खूबसूरती से सजाना भी जरूरी है। आप 2-3 सीडी को एक धागे में लटकाकर सुंदर लटकन तैयार कर सकते हैं। ऐसी कई लटकन बना लें और बालकनी की रेलिंग या छत से लटका दें। इससे न केवल कबूतर भागेंगे, बल्कि आपकी बालकनी में एक यूनिक क्रिएटिव टच भी आ जाएगा।
लटकाने का तरीका बढ़ाएगा असर
सीडी को अलग-अलग ऊंचाई पर टांगें ताकि हवा में घूमने पर उनकी रिफ्लेक्टिंग पावर बढ़े। धूप वाली जगह चुनें ताकि चमक का असर ज़्यादा हो। सूरज की सीधी रोशनी में ये सीडी चमचमाती हुई कबूतरों के लिए खतरे का संकेत देती हैं।
कबूतरों को भगाने के कुछ देसी जुगाड़ और
अगर आप क्रिएटिव हैं, तो नकली सांप या पन्नी की बॉल जैसे देसी जुगाड़ भी आजमा सकते हैं। लेकिन CD वाला तरीका सस्ता, सुंदर और बिल्कुल असरदार है। इसमें न कोई खर्च और न ही कोई झंझट।
ये तरीका न सिर्फ कबूतरों से बचाएगा बल्कि आपके आउटडोर स्पेस को एक आर्टिस्टिक लुक भी देगा। तो अगली बार जब आप सफाई करते-करते परेशान हों, तो ये CD वाला स्मार्ट हैक जरूर अपनाएं।