तेजी से घटाना चाहते हैं बैली फैट? सोने से पहले पिएं ये हेल्द ड्रिंक, तेजी से कम होगा वजन

Weight Loss: आज की बदलती लाइफस्टाइल में वजन घटाने के लिए अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करना बहुत जरूरी है। आप अपने डाइट में हेल्दी ड्रिंक्स को शामिल कर तेजी से वजन घटा सकते हैं। आइए जानते हैं इन ड्रिंक्स के बारे में

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
ये ड्रिंक्स आपके डाइजेशन के साथ-साथ आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल मे रखता हैं

आज की बदलती लाइफस्टाइल में वजन बढ़ना आम बात हो गई है। अपना वजन कम करने के लिए ज्यादातर लोग सख्त डाइटिंग करते हैं। लेकिन आप अपनी लाइफस्टाइल में थोड़ा बदलाव लाकर वजन कम कर सकते हैं। अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में इन ड्रिंक्स को जरुर शामिल करें। इसको पीने से आपका वजन तेजी से कम होगा। इसके साथ ही आपको पूरे दिन एक्टिव फील करेंगे। ये ड्रिंक्स आपके डाइजेशन के साथ-साथ आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल मे रखता हैं। आइए जानते हैं इन हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में।

नींबू पानी, कैमोमाइल टी और हल्दी दूध जैसे ड्रिंक्स डाइजेशन सुधारने, टेंशन कम करने और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में सहायक होते हैं, जिससे सोते समय भी शरीर की चर्बी कम होने में मदद मिलती है।

नींबू पानी


सोने से पहले गुनगुना नींबू पानी पीना शरीर के लिए फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन सी मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करता है। इसके साथ ही आपके डाइजेशन को भी ठीक करता है और शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालता है। सोने से पहले पीने से ये फैट को घटाने में भी मददगार होता है।

मेथी सीड्स

मेथी के बीज का पानी वजन घटाने में काफी फायदेमंद माना जाता है। रात भर भिगोए गए मेथी के बीजों का पानी पीने से पाचन बेहतर होता है और मेटाबॉलिज्म तेज होकर शरीर की अतिरिक्त चर्बी कम करने में मदद मिलती है।

दालचीनी का पानी

दालचीनी का गर्म पानी पीना सेहत के लिए लाभदायक होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और सूजन कम करने वाले ब्लड शुगर को संतुलित रखते हैं और शरीर में फैट जमा होने से रोकते हैं। रात में इसे पी कर सोने से सोते समय कैलोरी बर्न जल्दी होती है।

अजवाइन का पानी

अजवाइन का पानी पेट की सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। यह डाइजेशन को बेहतर बनाता है, गैस और पेट फूलने की समस्या कम करता है और चयापचय को तेज करता है। रात में सोने से पहले इसका सेवन धीरे-धीरे अतिरिक्त चर्बी कम करने में भी मदद कर सकता है।

कैमोमाइल चाय

कैमोमाइल चाय पीने से व्यक्ति को टेंशन कम होता है और नींद अच्छी आती है। यह हार्मोन इंबैलेंस को ठीक करने में मदद करती है, खासकर कोर्टिसोल को कंट्रोल करके, जिससे शरीर में चर्बी जमने की संभावना कम होती है और फैट बर्निंग प्रक्रिया बेहतर होती है।

हल्दी वाला दूध

रात में गर्म हल्दी वाला दूध पीने से शरीर को आराम मिलता है, सूजन कम होती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन चयापचय को तेज करने में मदद करता है, जिससे धीरे-धीरे चर्बी घटाने में भी फायदा हो सकता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Monsoon Tips: गीले जूतों को सूखाने का सीक्रेट ट्रिक, जिससे आपकी परेशानी होगी खत्म!

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 09, 2025 5:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।