किचन की खूबसूरती और स्वच्छता का सबसे अहम हिस्सा होता है उसका सिंक, जहां रोजमर्रा की बर्तन धोने की प्रक्रिया होती है। लेकिन यही सिंक अगर गंदा या बदबूदार हो जाए, तो पूरी रसोई का माहौल बिगड़ जाता है। कई बार सिंक से उठती दुर्गंध केवल झुंझलाहट ही नहीं बढ़ाती, बल्कि ये बैक्टीरिया और कीटाणुओं का भी घर बन सकती है, जो आपकी सेहत को खतरे में डालते हैं। अच्छी बात ये है कि इस समस्या को दूर करने के लिए आपको किसी महंगे कैमिकल या हार्ड क्लीनर की जरूरत नहीं।
घर में मौजूद कुछ बेहद आसान और सुरक्षित चीजों की मदद से आप अपने सिंक को फिर से साफ, चमकदार और महकता बना सकते हैं। आइए जानें ऐसे देसी उपाय, जो आपके किचन सिंक को मिनटों में बना देंगे ताजगी से भरपूर।
गर्म पानी और डिश सोप से पिघलाएं चिकनाई
अगर सिंक से हल्की बदबू आ रही है और आपको लगता है कि चिकनाई जमा हो गई है, तो सबसे आसान उपाय है – गर्म पानी और डिशवॉशिंग लिक्विड। एक कप गर्म पानी में थोड़ी मात्रा में डिश सोप मिलाएं और सीधे सिंक के ड्रेन में डाल दें। 15–20 मिनट बाद ऊपर से खूब सारा गर्म पानी डालें। इससे जमा तेल और गंदगी निकल जाती है और सिंक भी फ्रेश महसूस होता है।
बेकिंग सोडा और सिरका का झागदार असर
थोड़ा मेहनती लेकिन बेहद असरदार उपाय है बेकिंग सोडा और सिरका। पहले सिंक के ड्रेन में आधा कप बेकिंग सोडा डालें। 5 मिनट बाद इसमें एक कप सफेद सिरका डालें। झाग बनने लगेगा – यह गंदगी को ढीला करता है और बैक्टीरिया का खात्मा करता है। 30 मिनट से 1 घंटे के बाद गर्म पानी डालकर सब साफ कर दें।
नींबू और नमक से मिलेगी ताजगी
अगर आप चाहते हैं कि सिंक न सिर्फ साफ हो बल्कि उसमें से खुशबू भी आए, तो नींबू और नमक का प्रयोग करें। कुछ नींबू के छिलके लें और उसमें एक चौथाई कप नमक मिलाकर ड्रेन में डाल दें। ऊपर से गर्म पानी डालें। नींबू बदबू खत्म करता है और नमक की रगड़ सफाई में मदद करती है।
बर्फ और नमक का ठंडा फॉर्मूला
अगर सिंक की बदबू बहुत तेज है और बार-बार आ रही है, तो बर्फ और नमक वाला उपाय अपनाएं। कुछ बर्फ के टुकड़े लें और उसमें आधा कप नमक मिलाकर ड्रेन में डालें। फिर गर्म पानी डालें। यह जमी हुई गंदगी को ढीला करता है और बदबू कम करता है।
इन उपायों के साथ अगर आप हफ्ते में एक बार सिंक की सफाई करते हैं तो ना केवल बदबू से छुटकारा मिलेगा, बल्कि ड्रेनेज सिस्टम भी बेहतर बना रहेगा। आपकी किचन चमकेगी और उसमें से ताजगी की खुशबू आएगी।