Get App

Gardening Tips: ना बीज का चक्कर ना ही को तने का खर्चा, सिर्फ पत्तियों से ही उगाएं ये पौधे... जो बढाएंगे आपके बालकनी की शान

Gardening Tips: घर की खूबसूरती और हवा को ताजा रखने के लिए पौधे बहुत जरूरी होते हैं। कई पौधे ऐसे भी हैं जो बीज या तने की जगह सिर्फ अपनी पत्तियों से उग जाते हैं। ये पौधे घर पर आसानी से लगाए जा सकते हैं और इनके औषधीय और सजावटी फायदे भी होते हैं।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Sep 28, 2025 पर 12:11
Gardening Tips: ना बीज का चक्कर ना ही को तने का खर्चा, सिर्फ पत्तियों से ही उगाएं ये पौधे... जो बढाएंगे आपके बालकनी की शान

सान्सेवीरिया-स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट अपने एयर प्यूरीफायर गुणों के लिए मशहूर है। इसकी पत्तियां काटकर सीधे मिट्टी में लगाने से पौधा उगने लगता है।

मनी प्लांट
मनी प्लांट की पत्ती जिसमें नोड होता है, पानी में डालकर जड़ आने के बाद मिट्टी में लगाया जाता है। यह तेजी से बढ़ता है।

एलोवेरा
एलोवेरा की पत्ती भी जमीन में लगाई जा सकती है। यह पौधा अपनी औषधीय शक्तियों के लिए जाना जाता है और पत्ती से भी उग जाता है।

जेड प्लांट
यह संकुलेट पौधा शुष्क जलवायु में भी पत्ती से आसानी से बढ़ता है। इसकी जड़ों को मिट्टी में लगाएं और कम पानी दें।

अफ्रीकन वायलेट
इसके रेशमी पत्ते और खूबसूरत फूल इसके लोकप्रिय होने की वजह हैं। इसे पत्तियां तोड़कर मिट्टी में लगाने से नया पौधा मिलता है।

सेडम
सेडम की मोटी पत्तियां तेजी से मिट्टी में जड़ पकड़ती हैं और पौधा बनने लगता है, कम पानी में भी यह आसानी से उगता है।

रबर प्लांट
रबर प्लांट की कटिंग को मॉइस्चराइज मिट्टी में और सही रोशनी में रखें। नियमित पानी देने से पत्तियों से नया पौधा निकलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें