आज के तनावपूर्ण जीवनशैली और प्रदूषण के कारण बालों का झड़ना एक बड़ी समस्या बन चुका है। बालों को स्वस्थ, घना और मजबूत बनाने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं। इनमें से एक बेहद प्रभावी और प्राचीन घरेलू नुस्खा है प्याज का रस। प्याज में सल्फर, एंटीऑक्सिडेंट और सूजन-रोधी गुण होते हैं जो बालों की जड़ों को सक्रिय करते हैं और नए बाल उगाने में मदद करते हैं।
प्याज का रस बालों के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे बालों की जड़ों तक बेहतर पोषण पहुंचता है। यह न केवल बाल झड़ने को रोकता है बल्कि डैंड्रफ जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है। इसके नियमित उपयोग से बाल घने, मजबूत और काले नजर आने लगते हैं।
बालों के लिए प्याज के रस के तीन असरदार उपयोग
मेथी में मल्टी-न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो बालों को अंदर से मजबूत बनाते हैं। मेथी का पेस्ट प्याज के रस में मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से बालों की ग्रोथ और मजबूती दोनों बढ़ती हैं।
अलसी के बीजों को पीसकर उसमें प्याज का रस मिलाएं और स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 30 मिनट तक छोड़कर बाद में माइल्ड शैम्पू से धो लें। यह बालों को पोषण देता है और बालों के झड़ने से बचाता है।
करी पत्ता और प्याज का रस:
करी पत्ते को पीसकर उसमें प्याज का रस मिलाएं। इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और 40 मिनट बाद बाल धो लें। यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है, बालों को काला बनाता है और नई ग्रोथ में मदद करता है।
प्याज का रस लगाने के बाद बालों की गंध को कम करने के लिए बालों को अच्छे से धोना जरूरी है। यदि स्कैल्प पर जलन या एलर्जी हो तो इसका उपयोग बंद कर दें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से परामर्श लें। प्याज के रस को सप्ताह में 2-3 बार ही इस्तेमाल करें ताकि बालों को लाभ मिले बिना किसी हानि के।