अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं, पतले हो रहे हैं या उनकी ग्रोथ रुक गई है, तो अब समय आ गया है कि आप केमिकल्स से भरपूर प्रोडक्ट्स को छोड़कर एक नेचुरल और असरदार उपाय अपनाएं – रोजमेरी ऑयल। ये एक खुशबूदार और औषधीय जड़ी-बूटी है, जो सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाती, बल्कि बालों की जड़ों तक असर पहुंचाकर उन्हें मजबूत बनाती है। सदियों से आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा में इसका इस्तेमाल बालों की देखभाल में होता रहा है। आजकल ब्यूटी एक्सपर्ट्स भी इसके फ़ायदों को मानते हैं।
क्योंकि ये बालों की ग्रोथ को तेज करने, डैंड्रफ को कम करने और हेयर फॉल को कंट्रोल करने में बेहद प्रभावी है। सबसे खास बात – इसे घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है। तो अगर आप अपने बालों को प्राकृतिक पोषण देना चाहते हैं, तो रोजमेरी ऑयल जरूर आज़माएं।
रोजमेरी ऑयल क्यों है खास?
रोजमेरी ऑयल सिर की त्वचा में रक्त संचार (blood circulation) को बेहतर बनाता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और नए बाल उगने लगते हैं। इसके साथ ही इसमें मौजूद carnosic acid नामक तत्व स्कैल्प की नसों की मरम्मत करता है और बालों को जड़ से पोषण देता है।
ये ऑयल इन समस्याओं में फायदेमंद है:
घर पर रोजमेरी ऑयल कैसे बनाएं?
2 टेबलस्पून सूखा या ताजा रोजमेरी
100ml कैरियर ऑयल (नारियल, बादाम, जोजोबा या कैस्टर ऑयल)
5–10 बूंद रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल (अगर हो)
1 कैप्सूल विटामिन E (ऑप्शनल)
रोजमेरी ऑयल का सही इस्तेमाल कैसे करें?
हफ्ते में 2–3 बार लगाएं: सिर की त्वचा पर हल्के हाथों से 5–10 मिनट मसाज करें।
रातभर छोड़ दें: अच्छे रिजल्ट के लिए इसे रात में लगाएं और सुबह धो लें।
शैम्पू या कंडीशनर में मिलाएं: कुछ बूंदें अपने शैम्पू में मिलाकर रोज़ यूज करें।
लीव-इन स्प्रे बनाएं: पानी या ऐलोवेरा में मिलाकर स्कैल्प पर छिड़कें।
अगर आप नियमित रूप से रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल करेंगे, तो 2–3 हफ्तों में बाल गिरना कम होगा और 2–3 महीनों में बाल घने और लंबे दिखने लगेंगे।
ऑयल लगाने के बाद गरम तौलिया सिर पर लपेटें, इससे असर बढ़ेगा
बालों को हेल्दी रखने के लिए हेल्दी डाइट लें
सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें
प्रेग्नेंट महिलाएं या स्तनपान करवा रहीं महिलाएं डॉक्टर से पूछें
अगर स्किन सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट करें
किसी मेडिकेशन के साथ यूज़ करने से पहले सलाह लें