नवरात्रि का मतलब सिर्फ भक्ति, डांस और सजावट नहीं है, यह अपनी स्टाइल और मौलिकता दिखाने का भी मौका है। गरबा नाइट में हर कोई चाहता है कि उसका लुक सबसे हटकर और ट्रेंडी दिखे। यही वजह है कि इस साल बाजारों में एथनिक वियर के साथ वेस्टर्न फ्यूजन काफी पॉपुलर हो गया है। कई लड़कियां ट्रेडिशनल चनिया-चोली की जगह डेनिम जीन्स के साथ रंग-बिरंगे गुजराती एम्ब्रॉयडरी टॉप, जैकेट, कफ्तान या लॉन्ग श्रग पहन रही हैं।
ये कॉम्बिनेशन जिस तरह डांसिंग फ्लोर पर फ्रीडम और स्टाइल दोनो देता है, वो बाकी किसी सेट में नहीं मिलता। उदाहरण के लिए – ब्लैक इनर के ऊपर मल्टीकलर एंब्रॉयडरी श्रग और नीचे रिप्ड या क्लासिक डेनिम जींस, साथ में ऑक्सिडाइज्ड चोकर-झुमके – यह लुक भीड़ से बिल्कुल अलग दिखा सकता है। वहीं, वाइट डेनिम के साथ पिंक इनर और नीले व रॉयल कलर के डिजाइनर लॉन्ग कोटी या श्रग ट्राई करें, तो सोबर के साथ स्टाइलिश लुक भी मिलता है।
कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि फ्यूजन आउटफिट्स न सिर्फ पहनने में हल्के होते हैं, बल्कि इन पर किया गया गुजराती मिरर वर्क या थ्रेड वर्क हर मूड और स्किनटोन को सूट करता है। फ्लेयर्ड मिरर वर्क डेनिम, स्लिट कुर्ता, ब्राइट टैंक टॉप्स के साथ रंगीन श्रग्स युवाओं को खासा भा रहे हैं।
डांडिया और गरबा शाम को अक्सर उठने-बैठने, डांस और लम्बे समय तक एक्टिव रहने में ट्रेडिशनल ड्रेस कभी-कभी असहज लगती है, जबकि जीन्स के साथ सिंपल या डिजाइनर टॉप, हल्का दुपट्टा और क्लासिक ज्वैलरी हर किसी के लिए डांस फ्रेंडली, ग्लैमरस और टिकाऊ आप्शन है।
इसके साथ ही ऑक्सिडाइज्ड जूलरी जैसे हैवी ईयररिंग, कमरबंद या झुमका-नेकलेस, कड़ा हाथ में पहनकर लुक को कवर्ड और एथनिक टच दें। जूतियों में फ्लैट्स, जूटियां या कढाईदार यूटिलिटी फुटवियर चुनें, जिससे रात भर नाचने में कोई परेशानी न हो।