ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है लेकिन SGX NIFTY और DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। उधर अमेरिका में कल फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर S&P 500 और NASDAQ बंद हुए थे।
ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है लेकिन SGX NIFTY और DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। उधर अमेरिका में कल फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर S&P 500 और NASDAQ बंद हुए थे।
विदेशी बाजार से संकेत
S&P 500 और Nasdaq फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए है। 3 दिन के दबाव के बाद Dow में 131 अंक की तेजी देखने को मिली। इधर 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 1.29% पर पहुंच गई है। वीकली Jobless Claims डेटा अनुमान से बेहतर रहा है। Jobless Claims 3.4 लाख रहे जबकि मार्च 2020 के बाद सबसे कम रहा है। US में आज अगस्त जॉब रिपोर्ट पर बाजार की नजर रहेगी। अगस्त में 7.2 लाख नई जॉब्स जुड़ने का अनुमान है । बेरोजगारी दर जुलाई में 5.4% के मुकाबले 5.2% संभव है। जुलाई में एक्सपोर्ट में 1.3% की बढ़ोतरी हुई है। इधर कच्चे तेल में 2% की तेजी आई है और ब्रेंट फिर 73 डॉलर के पार निकला है। इकोनॉमी में रिकवरी, कमजोर डॉलर से क्रूड को सपोर्ट मिला है। डॉलर इंडेक्स 92.25 पर है जो कि 4 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा है।
आज ज्यादातर एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 26.50 अंक की बढ़त के साथ 17,286.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निक्केई 0.92 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है जबकि STRAITS TIMES 0.29 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 17,480.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 26,038.49 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.57 फीसदी टूटकर कामकाज कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.43 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।