Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 18, 2023 / 7:42 PM IST

Assembly Elections Highlights: राजस्थान की 100 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम फाइनल! कोटा पहुंचे जेपी नड्डा

Assembly Elections 2023 live: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने बुधवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी इन चुनावों में जनता का आशीर्वाद हासिल करेगी। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने राजस्थान में 100 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर अपनी मुहर लगा दी है। बताया जा रहा है कि इनमें से लगभग 70 मौजूदा विधायक हैं। पार्टी कभी भी राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है

Assembly Elections 2023 Highlights: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी को राज्य की सत्ता में वापस लाने का मन बना लिया है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि यहां की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। बता दें कि राज्य की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान

Assembly Elections 2023 live: राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा
Assembly Elections 2023 live: राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा
OCTOBER 18, 2023 / 5:29 PM IST

Assembly Election 2023 Live: KCR का दावा- तेलंगाना सरकार ने 37,000 करोड़ रुपये के कृषि लोन किए माफ

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने एक चुनावी रैली में कहा कि BRS सरकार ने अपने दो कार्यकाल के दौरान 37,000 करोड़ रुपये के कृषि लोन माफ किए। उन्होंने कहा कि तेलंगाना भारत का एकमात्र राज्य है जो किसानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान करता है।

    OCTOBER 18, 2023 / 5:09 PM IST

    Assembly Election 2023 Live: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में किया जीत का दावा

    मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "बीजेपी ने मध्य प्रदेश में जो प्रगति और विकास की लहर लाई है, उससे मुझे यकीन हो गया है कि पांचवीं बार भी मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी को ही चुनेगी।"

      OCTOBER 18, 2023 / 4:42 PM IST

      Assembly Election 2023 Live: राजस्थान की 100 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम फाइनल!

      कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने बुधवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने राजस्थान में 100 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर अपनी मुहर लगा दी है। बताया जा रहा है कि इनमें से लगभग 70 मौजूदा विधायक हैं। पार्टी कभी भी राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा।

        OCTOBER 18, 2023 / 4:03 PM IST

        Assembly Election 2023 Live: एमपी में कांग्रेस और बीजेपी दोनों की मुश्किलें बढ़ीं

        जैसे-जैसे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हो रही है, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है। दोनों के लिए टिकट बंटवारा एक बड़ा सिरदर्द बन गया है। टिकट कटने से निराश दोनों पक्षों के नेता ऐन वक्त पर अपनी पार्टियों को झटका देने की तैयारी में हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सीधी से चार बार विधायक रहे केदारनाथ शुक्ला को इस बार टिकट नहीं मिला, उन्होंने बगावती कदम उठाने और पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। दो हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद केदारनाथ शुक्ला ने गौहानी गांव में अपने समर्थकों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं बीजेपी को करारा जवाब देने के लिए सीधी से चुनाव लड़ूंगा।' महत्वपूर्ण बात यह है कि बीजेपी ने शुक्ला की जगह दो बार की लोकसभा सांसद रीति पाठक को टिकट दिया है। एक मजबूत नेता होने और सीधी में ब्राह्मण मतदाताओं के बीच मजबूत आधार होने के बावजूद, जुलाई में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद उठे पेशाब विवाद के कारण शुक्ला को टिकट नहीं दिया गया था।

          OCTOBER 18, 2023 / 3:15 PM IST

          Assembly Election 2023 Live: सिद्धारमैया का दावा- BJP का पांचों राज्यों में चुनाव हारना लगभग तय

          कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि IT और ED की छापेमारी अमीर व्यापारियों और ठेकेदारों को ब्लैकमेल कर पैसा इकट्ठा करने के लिए की जा रही है, क्योंकि पार्टी पहले की तरह फंड जुटाने में असमर्थ है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी आगामी पांचों राज्यों में चुनाव हार रही है। सीएम ने दावा किया कि जेपी नड्डा के नेतृत्व वाली पार्टी पहले से ही आगामी चुनावों में अपनी हार के लिए बहाने ढूंढ रही है।

            OCTOBER 18, 2023 / 2:25 PM IST

            Assembly Election 2023 Live: कांग्रेस अमित शाह के खिलाफ करेगी शिकायत करेगी

            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान पर कि छत्तीसगढ़ में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या के लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति जिम्मेदार है, सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "हम इसके खिलाफ शिकायत करेंगे। गृह मंत्री होने के नाते वह लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं..."

              OCTOBER 18, 2023 / 12:53 PM IST

              Assembly Elections 2023 live: अमित शाह 19 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ का करेंगे दौरान

              केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अमित शाह 19 अक्टूबर को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और कोंडागांव में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में केवल एक प्रत्याशी का नाम जारी किया गया है। इस लिस्ट में पंडरिया विधानसभा सीट से भावना बोहरा को भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। अब छत्तीसगढ़ में भगवा पार्टी के सिर्फ 4 नाम बचे हैं, जिसका ऐलान एक दो दिन में हो सकता है। BJP ने प्रदेश में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पिछले सप्ताह 64 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी।

                OCTOBER 18, 2023 / 12:23 PM IST

                Assembly Elections 2023 live: छत्तीसगढ़ में बीजेपी 86 सीटों पर कर चुकी है उम्मीदवारों की घोषणा


                छत्तीसगढ़ के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब तक 86 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब छत्तीसगढ़ में भगवा पार्टी के सिर्फ 4 नाम बचे हैं, जिसका ऐलान एक दो दिन में हो सकता है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 9 अक्टूबर को 64 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें पार्टी के तीन सांसद और 11 विधायक शामिल हैं। बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में बिरनपुर सांप्रदयिक हिंसा में मारे गए भूनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को भी चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने सूची में 2018 के विधानसभा चुनाव में हारे हुए 13 नेताओं को फिर से जगह दी है।

                  OCTOBER 18, 2023 / 11:52 AM IST

                  Assembly Elections 2023 live: टिकट को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान


                  आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कई मौजूदा विधायकों के टिकट कटने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि टिकट देते समय उम्मीदवार के जीतने का माद्दा भी देखा जाएगा। गहलोत ने हालांकि कहा कि स्थानीय स्तर पर जनता के काम तो मौजूदा विधायकों के जरिए ही हुए हैं तो उन्हें कैसे टिकट से इनकार किया जा सकता है? राजस्थान विधानसभा की कुल दो सौ सीटों पर 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

                    OCTOBER 18, 2023 / 10:50 AM IST

                    Telangana Assembly Elections 2023: BRS ने साधा निशाना

                    राहुल-प्रियंका के दौरे को लेकर तेलंगाना में सत्ताधारी BRS ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। BRS MLC के. कविता ने कहा, "... आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यहां आने वाले हैं, वे गारंटियां दे रहे हैं, झूठे वादें कर रहे हैं लेकिन जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह कभी नहीं करती... राहुल गांधी को मैं इलेक्शन गांधी बोलूंगी क्योंकि वे सिर्फ चुनाव के समय ही प्रदेश में आते हैं।"

                      OCTOBER 18, 2023 / 10:50 AM IST

                      Assembly Elections 2023 live: राहुल और प्रियंका का तेलंगाना दौरा

                      कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तेलंगाना में आज यानी बुधवार से कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के अनुसार, राहुल एवं प्रियंका गांधी के साथ अन्य वरिष्ठ नेता रामप्पा मंदिर आएंगे और भगवान शिव के दर्शन करेंगे। पहले दिन, वे मुलुगु और भुपालपल्ली इलाके में महिलाओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

                        OCTOBER 18, 2023 / 10:37 AM IST

                        Assembly Elections 2023 Live: राजस्थान के लिए कांग्रेस जारी कर सकती है पहली लिस्ट

                        राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक समाप्त होने के बाद पहली लिस्ट जारी हो सकती है।

                          OCTOBER 18, 2023 / 10:30 AM IST

                          Assembly Elections 2023 Live: 'I.N.D.I.A. देश के 60 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है'

                          कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. देश के 60 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है, जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) से भी अधिक है।गांधी ने आरोप लगाया कि मिजोरम की दोनों प्रमुख पार्टियां मिजो नेशनल फ्रंट और विपक्षी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट का इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी ईसाई बहुल राज्य में पैर जमाने के लिए कर रही है। मिजोरम में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

                          उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस मिजोरम में सत्ता में आती है तो बुजुर्गों को दो हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, 750 रुपये में गैस सिलेंडर और उद्यमियों को समर्थन देगी। पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए चुनावी राज्य मिजोरम की यात्रा के दौरान राजधानी आइजोल में राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि विपक्षी गठबंधन अपने मूल्यों, संवैधानिक ढांचे और धर्म या संस्कृति से परे लोगों की खुद को अभिव्यक्त करने और सद्भाव से रहने की स्वतंत्रता को संरक्षित कर भारत की अवधारणा की रक्षा करेगा।

                            OCTOBER 18, 2023 / 10:26 AM IST

                            Assembly Elections 2023 Live: राहुल गांधी थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

                            कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi Press Conference) आज यानी बुधवार सुबह 10.30 बजे दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी किसी बड़े मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अदाणी मुद्दे पर मीडिया से बात कर सकते हैं। फिलहाल, कांग्रेस की तरफ से यह जानकारी नहीं दी गई है कि वह किसी मुद्दे पर बात करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी दो दिनों के मिजोरम दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मिजोरम में कांग्रेस का प्रचार किया और जीत का दावा किया।