Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 29, 2023 / 7:17 PM IST

Assembly Elections 2023 Highlights: तेलंगाना में मतदान की सभी तैयारियां पूरी! राज्य में धारा 144 लागू, 30 नवंबर को होगी वोटिंग

Telangana elections 2023 Highlights: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। 119 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। राज्य में 35, 655 मतदान केंद्रों पर 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 12 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य में व्यापक तैयारियां कीं है। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की कुल 375 कंपनियां, तेलंगाना विशेष पुलिस की 50 कंपनियां, 45 हजार राज्य पुलिस और पड़ोसी राज्यों से 23,500 होम गार्ड तैनात किए गए हैं। इस बीच दो लाख 5 हजार से अधिक कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है

Assembly Elections 2023 LIVE Updates: तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) इस बार लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है। वहीं, कांग्रेस (Congress) सत्ता में वापसी के लिए जी जान लगा रही है। जबकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी सत्ता में आने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आगामी चुनाव में BRS प्रमुख और रा

Assembly elections 2023 Highlights: तेलंगाना में धारा 144 लागू कर दी गई है
Assembly elections 2023 Highlights: तेलंगाना में धारा 144 लागू कर दी गई है
NOVEMBER 29, 2023 / 7:17 PM IST

Telangana Elections 2023 Live: 2,290 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

तेलंगाना में कुल 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, उनके मंत्री-बेटे के. टी. रामाराव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और बीजेपी के लोकसभा सदस्य बी. संजय कुमार और डी अरविंद शामिल हैं। चुनाव आयोग द्वारा 9 अक्टूबर को चुनावों की तारीख घोषित किए जाने के बाद से ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। तेलंगाना में सत्तारूढ़ BRS ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि BJP सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार खुद 111 सीटों पर लड़ रही है और शेष 8 सीटें अभिनेता पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना के लिए छोड़ी है। कांग्रेस ने अपनी सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट दी है और बाकी के 118 सीटों पर खुद लड़ रही है। असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) ने हैदराबाद शहर के 9 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

    NOVEMBER 29, 2023 / 6:41 PM IST

    Telangana Elections 2023 Live: धुंआधार चुनाव प्रचार के बाद मतदान की तैयारियां पूरी

    तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) प्रमुख के.चंद्रशेखर राव (KCR) जैसे शीर्ष नेताओं के धुंआधार चुनाव प्रचार के बाद अब 30 नवंबर को 119 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राज्य भर में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 3.26 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक और 13 वामपंथी उग्रवाद प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।

      NOVEMBER 29, 2023 / 5:42 PM IST

      Assembly Election 2023 LIVE Updates: 5 राज्यों में 18% उम्मीदवारों के खिलाफ है आपराधिक मामले

      पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ रहे लगभग 18 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। इन्होंने हलफनामें में अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है। वहीं चुनाव में उतरने वाले 29 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। थिंक टैंक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई। इन आंकड़ों से एक बात तो साफ है कि राजनैतिक दलों को चुनाव सुधार में कोई दिलचस्पी नहीं है।

        NOVEMBER 29, 2023 / 5:00 PM IST

        Telangana Elections 2023 Live: BJP ने मतदाताओं से की वोट करने की अपील

        BJP नेता कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने कहा कि मैं तेलंगाना के लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और मतदान करें...दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि जो जितना अधिक शिक्षित होगा, उसके वोट देने की संभावना उतनी ही कम होगी... उन्हें लगता है कि उनका वोट महत्वपूर्ण नहीं है... तेलंगाना में इसका एक और कारण है... पिछली बार वोट बंट गए थे... यह एक समस्या थी जिस पर हमने काम किया।

          NOVEMBER 29, 2023 / 4:21 PM IST

          Assembly Election 2023 LIVE Updates: गहलोत ने 4 राज्यों में जीत का किया दावा

          राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जीतेंगे और तेलंगाना में भी जीत सकते हैं। मैं कल तेलंगाना गया था वहां बहुत शानदार मौहाल है, पूरे देश में माहौल बदल रहा है और पीएम मोदी के नैरेटिव फेल हो रहे हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में वोट पड़ चुके हैं। तेलंगाना की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है। सभी पांचों राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

            NOVEMBER 29, 2023 / 3:57 PM IST

            Telangana Elections 2023 Live: एआईएमआईएम उम्मीदवारों की पूरी सूची

            ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर इलेक्शन लड़ने की घोषणा की है। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी ने 2018 के चुनावों में राज्य की 119 में से सात सीटें जीतीं।

            देखें, पूरी लिस्ट

            चंद्रायनगुट्टा से अकबरुद्दीन औवेसी
            चारमीनार से मीर जुल्फेकार अली
            जुबली हिल्स से मोहम्मद रशीद फराज़ुद्दीन
            नामपल्ली से माजिद हुसैन
            याकूतपुरा से जाफर हुसैन
            कारवां से कौसर मोहिउद्दीन
            मलकपेट से अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला चुनावी मैदान में हैं।

              NOVEMBER 29, 2023 / 3:32 PM IST

              Assembly Election 2023 LIVE Updates: देखें तेलंगाना का पूरा चुनाव कार्यक्रम


              तेलंगाना में नामांकन की अंतिम तिथि- 10 नवंबर 2023 था
              नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख- 15 नवंबर 2023 था
              मतदान की तिथि- 30 नवंबर 2023 गुरुवार
              वोटों की गिनती– 03 नवंबर 2023 रविवार

                NOVEMBER 29, 2023 / 3:18 PM IST

                Telangana Assembly Elections 2023 LIVE: हनुमाकोंडा जिले में चुनाव की तैयारियां पूरी

                हनुमाकोंडा जिले में तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं। हनुमाकोंडा DM सिकता पटनायक ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "हनुमाकोंडा जिले में, दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए व्यवस्था की गई है, इसलिए यहां लगभग 2500 मतदान कर्मी रिपोर्ट कर रहे हैं और उनके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं... कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा।"

                  NOVEMBER 29, 2023 / 3:11 PM IST

                  Assembly Elections 2023 LIVE: पीएम मोदी ने एमपी और राजस्थान में किए ताबड़तोड़ रैलियां

                  मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 14 जनसभाओं को संबोधित किया और इंदौर में एक रोड शो किया। इस राज्य में उनकी पहली रैली रतलाम में हुई। उन्होंने सिवनी, खंडवा, सीधी, दमोह, गुना, मुरैना, सतना, छतरपुर, नीमच, बड़वानी, बेतुल, शाजापुर और झाबुआ में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर राज्य के लगभग सभी हिस्सों तक पहुंचने की कोशिश की। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री का पूरा जोर 'डबल इंजन' की सरकार और राज्य के विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता पर रहा।

                  मध्य प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीट जीती जबकि BJP ने 109 सीट। शेष सीटें BSP, समाजवादी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों के पास चली गईं। चुनाव परिणाम के बाद कमल नाथ के नेतृत्व में BSP, SP और निर्दलीयों की मदद से सरकार बनी थी। हालांकि, मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके करीबी विधायकों के विद्रोह के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई, जिससे शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की वापसी का रास्ता साफ हो गया। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान हुआ था।

                  वहीं, कांग्रेस शासित राजस्थान में पीएम मोदी ने कुल 12 जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपराध और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाना बनाया। प्रधानमंत्री ने चुनावी सभाओं के अंतिम दौर में उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड और दिवंगत नेता राजेश पायलट के साथ कांग्रेस के तत्कालीन शीर्ष नेतृत्व द्वारा किए गए व्यवहार को जोरशोर से उठाया। बता दें कि राजस्थान में हर पांच साल बाद सरकार बदल जाती है। गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस ने जहां इस रिवाज को बदलने के लिए पूरा दमखम लगा दिया वहीं बीजेपी ने मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ता में वापसी करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। प्रधानमंत्री ने जयपुर और बीकानेर में दो रोड शो भी किए। राज्य की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान समाप्त हुआ।

                    NOVEMBER 29, 2023 / 2:30 PM IST

                    Telangana Assembly Elections 2023 LIVE: पीएम मोदी ने तेलंगाना 8 जनसभा को किया संबोधित

                    तेलंगाना में पीएम मोदी ने कुल आठ चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और हैदराबाद में एक रोड शो किया। तेलंगाना में सीधी लड़ाई तो मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच है। लेकिन बीजेपी भी एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने के मजबूती से चुनाव लड़ रही है। यहां के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री केसीआर के साथ कांग्रेस पर हमला बोला और राज्य में 'डबल इंजन' की सरकार की वकालत की। केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार को प्रधानमंत्री अक्सर 'डबल इंजन' सरकार कहते हैं। तेलंगाना की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है।

                      NOVEMBER 29, 2023 / 1:48 PM IST

                      Assembly Elections 2023 LIVE: अमित शाह ने किया व्यापक चुनावी अभियान

                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस महीने चार राज्यों में 62 रैलियां और रोड शो या 'रथ सभा' करते हुए आक्रामक चुनावी अभियान चलाया। शाह ने तेलंगाना में बड़ा अभियान चलाया, जहां उन्होंने लगभग 18 अभियान कार्यक्रम किए। चार राज्यों में से सबसे बड़े मध्य प्रदेश में उन्होंने 19 ऐसे अभियान कार्यक्रम किए थे। गृह मंत्री ने तेलंगाना में 7 रोड शो किए, जो अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। इसके अलावा शाह ने अपनी सबसे अधिक 17 सार्वजनिक रैलियां मध्य प्रदेश में कीं, जबकि उन्होंने तेलंगाना में 11, राजस्थान में 9 और छत्तीसगढ़ में छह सार्वजनिक रैलियां कीं। शाह ने चुनावी राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और छत्तीसगढ़ में पार्टी का घोषणापत्र लॉन्च किया।

                        NOVEMBER 29, 2023 / 1:37 PM IST

                        Mizoram Assembly Elections 2023 Live: पीएम मोदी ने मिजोरम में नहीं की कोई रैली

                        मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था। पूर्वोत्तर के इस राज्य में प्रधानमंत्री मोदी ने कोई चुनावी रैली नहीं की और ना कोई रोड या अन्य कार्यक्रम किया। मिजोरम में सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट और प्रमुख विपक्षी पार्टी जोराम पीपुल्स मूवमेंट के बीच मुकाबला है। कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर वहीं भाजपा ने 23 और आम आदमी पार्टी (AAP) ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

                          NOVEMBER 29, 2023 / 1:14 PM IST

                          Telangana Elections 2023 LIVE: AIMIM का आरोप- कांग्रेस और बीजेपी कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में एक साथ कर रहे हैं काम

                          ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने आरोप लगाया गया कि तेलंगाना में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं। AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने खिलवत में एक सार्वजनिक बैठक में कहा, "लोग बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। लेकिन मैं तेलंगाना चुनाव के संबंध में मजलिस के राजनीतिक निर्णय को लेकर आश्वस्त हूं। अल्लाह इसे व्यर्थ नहीं जाने देगा। याद रखें, कांग्रेस और बीजेपी कभी नहीं चाहती कि आपके भीतर से नेता उभरें। वे नहीं चाहते कि आप नेता बनें।"

                            NOVEMBER 29, 2023 / 1:08 PM IST

                            Assembly Elections 2023 LIVE: पीएम मोदी ने 4 राज्यों में की 42 रैलियां

                            पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 नवंबर से 27 नवंबर के बीच पांच चुनावी राज्यों में 42 सार्वजनिक रैलियों और चार बड़े रोड शो के साथ बीजेपी के चुनावी अभियान का नेतृत्व किया। पीएम की अधिकतम रैलियां दो बड़े राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुआ। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के जयपुर और बीकानेर में 12 रैलियां और दो रोड शो किए। मध्य प्रदेश में सबसे अधिक उन्होंने 14 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। जबकि मिजोरम में वह किसी भी चुनावी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

                            पिछले महीने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में मतदान समाप्त हो चुका है। जबकि तेलंगाना में 30 दिसंबर को मतदान होना है। 3 दिसंबर को पांचों राज्यों में मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी और कहां किसका जादू चला।

                              NOVEMBER 29, 2023 / 12:46 PM IST

                              Assembly Elections 2023: पांच राज्यों में पीएम मोदी और शाह ने की 108 रैलियां

                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले 26 दिनों में पांच चुनावी राज्यों में 108 रैलियां और रोड शो में हिस्सा लिए। पार्टी को उम्मीद है कि पीएम मोदी और शाह के इस तूफानी और व्यापक चुनावी अभियान से उसे भरपूर लाभ मिलेगा। खासकर हिंदी-भाषी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भगवा पार्टी को अधिक उम्मीद है। बीजेपी ने इन राज्यों के चुनावों को पूरी तरह से पीएम मोदी के इर्द-गिर्द केंद्रित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के आखिरी दौर में 40 से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित किया और कुछ रोड शो भी किए।

                              न्यूज 18 के मुताबिक, पीएम मोदी ने 2 नवंबर से 27 नवंबर के बीच 42 सार्वजनिक रैलियों और चार बड़े रोड शो के साथ बीजेपी के चुनावी अभियान का नेतृत्व किया। पीएम की अधिकतम रैलियां दो बड़े राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुआ। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के जयपुर और बीकानेर में 15 रैलियां और दो रोड शो किए। मध्य प्रदेश में सबसे अधिक उन्होंने 14 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। जबकि मिजोरम में वह किसी भी चुनावी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

                              पिछले महीने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में मतदान समाप्त हो चुका है। जबकि तेलंगाना में 30 दिसंबर को मतदान होना है। 3 दिसंबर को पांचों राज्यों में मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी और कहां किसका जादू चला।

                                NOVEMBER 29, 2023 / 12:24 PM IST

                                Telangana Assembly Elections 2023 LIVE: आखिरी रैली में दार्शनिक हुए KCR

                                तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने मंगलवार को दार्शनिक रुख अपनाते हुए कहा कि वह अगले साल फरवरी तक 70 साल के हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह केवल राज्य का विकास चाहते हैं, पद नहीं। राव ने गजवेल में अपनी आखिरी रैली को संबोधित किया, जिस क्षेत्र का वह वर्तमान में प्रतिनिधित्व करते हैं। राव ने कांग्रेस द्वारा तेलंगाना की सत्ता में आने पर 'इंदिराम्मा राज्यम' (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शासन) वापस लाने संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री का शासन मुठभेड़ों, गोलीबारी और हत्याओं से भरा हुआ था।

                                  NOVEMBER 29, 2023 / 11:49 AM IST

                                  Assembly Elections 2023 News LIVE: 'तेलंगाना में KCR की 'वारंटी खत्म', कांग्रेस की 'गारंटी' का समय शुरू'

                                  कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी 'वारंटी' अब 'समाप्त' हो गई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राज्य में हैदराबाद के बाहर विकास नहीं हुआ। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "तेलंगाना राज्य का गठन प्रदेश के सभी क्षेत्रों और जिलों में विकास लाने के लिए किया गया था। 9 साल बाद, हैदराबाद और उसके आसपास ही विकास हुआ है।"

                                  रमेश ने कहा कि तेलंगाना राज्य का गठन स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के मौके सुनिश्चित करने के लिए किया गया था, लेकिन नौ साल बाद भी तेलंगाना में देश में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी दर है। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल को छोड़कर तेलंगाना राज्य लोकसेवा आयोग के ज़रिए कोई अहम भर्ती नहीं हुई है। कांग्रेस दक्षिणी राज्य में सत्ता में आने की कोशिश में लगी है, जबकि केसीआर नीत भारत राष्ट्र समिति (BRS) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है। राज्य में विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को होने हैं, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

                                    NOVEMBER 29, 2023 / 11:20 AM IST

                                    Assembly Elections 2023 LIVE Updates: किशन रेड्डी का बड़ा ऐलान, बोले- 'अगर बीजेपी सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर देंगे'

                                    केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर 'भाग्यनगर' कर दिया जाएगा। रेड्डी ने पत्रकारों से कहा कि मद्रास, बंबई और कलकत्ता जैसे शहरों के नाम बदल दिए गए हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि निश्चित रूप से अगर बीजेपी सरकार सत्ता में आती है, तो (हम) हैदराबाद का नाम बदल देंगे। मैं पूछ रहा हूं हैदर कौन है? क्या हमें हैदर के नाम की जरूरत है? हैदर कहां से आ गया? मैं पूछ रहा हूं कि हैदर की जरूरत किसे है। यदि बीजेपी सत्ता में आती है, तो निश्चित रूप से (हम) हैदर को हटा देंगे और नाम बदलकर भाग्यनगर कर देंगे।

                                      NOVEMBER 29, 2023 / 11:00 AM IST

                                      Assembly Elections 2023 LIVE Updates: तेलंगाना में कल 2,290 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

                                      तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है। जबकि कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जी जान लगा रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी सत्ता में आने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आगामी चुनाव में BRS प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR), उनके बेटे केटी रामा राव (KTR), तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और BJP के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार, डी. अरविंद और सोयम बापूराव समेत 2,290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

                                      KCR कामारेड्डी और गजवेल से अपनी किस्मत आजमाएंगे। वहीं रेवंत रेड्डी कोडंगल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे। BJP ने अपने विधायक एटाला राजेंद्र को हुजूराबाद के अलावा गजवेल से मैदान में उतारा है। वह हुजूराबाद से मौजूदा विधायक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सोमवार को हैदराबाद में रोड शो किया तथा कई जनसभाओं को संबोधित किया। राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ के साथ तेलंगाना में मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

                                        NOVEMBER 29, 2023 / 10:39 AM IST

                                        Telangana Elections 2023 LIVE Updates: स्कूल-कॉलेज और शराब की दुकानें बंद

                                        कांग्रेस ने अपनी छह गारंटी के साथ मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया। इसके अलावा म‍जलिस, बहुजन समाज पार्टी, वाम दलों और कई निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने भी जोर-शोर से प्रचार किया। इस बीच राज्‍य मुख्‍य चुनाव अधिकारी विकास राज ने कहा कि मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार समाप्‍त होने के साथ ही गैर स्‍थानीय लोगों को विधानसभा क्षेत्रों से हट जाना चाहिए।

                                        चुनाव आयोग ने सिनेमाघरों और सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर भी किसी तरह के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। उन्‍होंने कहा कि मतदान के दिन सभी निजी कंपनियों को अपने यहां छुट्टी घोषित करना होगा। श्रम विभाग ने कहा है कि सभी व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान भी मतदान के दिन बंद रखे जाएंगे। इस बीच 28 नवंबर की शाम पांच बजे से राज्‍य में शराब की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। साथ ही इस दौरान स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे।

                                          NOVEMBER 29, 2023 / 10:31 AM IST

                                          Telangana Assembly Elections 2023 LIVE Updates: तेलंगाना में 30 नवंबर को होगी वोटिंग

                                          तेलंगाना इस बार कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान मंगलवार (28 नवंबर) शाम पांच बजे थम गया। अब 30 नवंबर को राज्य में मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने 9 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसके बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। राज्य में कुल 3.26 करोड़ पात्र मतदाता हैं। आयोग ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए 2.5 लाख से अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात होंगे।

                                            NOVEMBER 29, 2023 / 10:29 AM IST

                                            नमस्कार! मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है