Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 06, 2023 / 7:30 PM IST

Assembly Elections 2023 Highlight: फर्स्ट फेज की वोटिंग से एक दिन पहले IED ब्लास्ट में BSF कांस्टेबल और मतदान दल के 2 सदस्य घायल

Assembly Elections 2023 Highlight: छत्तीसगढ़ में पहले फेज की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। इसमें राज्य की 20 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला वोटर EVM मशीन दबा कर करेंगे। 10 सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। जबकि बाकी की 10 सीटों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।

Assembly Elections 2023 Highlight: चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में कल यानी 7 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होनी है। पहले फेज की वोटिंग से ठीक पहले ही राज्य से एक बड़ी वारदात सामने आई है। सोमवार यानी आज राज्य के कांकेर में प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानी IED ब्लास्ट की घटना सामने आई है। इसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक कांस्टेबल और दो मतदान दल के सदस्य घायल हो गए। यह विस्फोट

Assembly Elections 2023 Highlight: चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में कल यानी 7 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होनी है। पहले फेज की वोटिंग से ठीक पहले ही राज्य से एक बड़ी वारदात सामने आई है
Assembly Elections 2023 Highlight: चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में कल यानी 7 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होनी है। पहले फेज की वोटिंग से ठीक पहले ही राज्य से एक बड़ी वारदात सामने आई है
NOVEMBER 06, 2023 / 6:11 PM IST

MP Assembly Election 2023 Live: राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर हमला, बोले उनकी हर सरकार पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। मध्य प्रदेश के भोजपुर रायसेन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस की जितनी भी केंद्र में सरकारें रही हैं उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। भारत क्या दुनिया में कोई नहीं कह सकता कि हमारे किसी भी मंत्री ने भ्रष्टाचार किया है। हमारे यहां किसी पर भ्रष्टाचार का आरोप लग जाएगा तो हम सीधे निकाल बाहर करेंगे, बिल्कुल दूध में गिरी मक्खी की तरह। हम केवल सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश बनाने के लिए पार्टी चलाते हैं।

    NOVEMBER 06, 2023 / 5:33 PM IST

    Telangana Assembly Election 2023 Live: प्रकाश जावड़ेकर का तेलंगाना सरकार पर हमला, बोले यहां जैसा भ्रष्टाचार कहीं नहीं

    तेलंगाना में विधानसभा चुनावों को लेकर माहौल गर्मा गया है। अब भाजपा के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि तेलंगाना में जिस तरह का भ्रष्टाचार है, वैसा दुनिया में कहीं नहीं है। सत्ता एक परिवार के हाथों में है। इसके साथ ही झूठे वादे किए जाते हैं। यह तेलंगाना की भावना के खिलाफ है।

      NOVEMBER 06, 2023 / 4:39 PM IST

      Latest News Live: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके

      दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 4 बजे दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा और हरियाणा के गुरुग्राम एवं फरीदाबाद में बहुत तेज महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद घरों और ऑफिस में काम कर रहे तमाम कर्मचारी बाहर निकलकर सड़क पर आ गए।

        NOVEMBER 06, 2023 / 4:00 PM IST

        Telangana Assembly Elections 2023 Live: गजवेल सीट का इतिहास

        मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने 2018 और 2014 में भी गजवेल से जीत हासिल की थी। उन्होंने 2018 में 50,000 से अधिक मतों के अंतर से कांग्रेस के वी प्रताप रेड्डी को हराया था। 2014 में भी प्रताप रेड्डी ने KCR के खिलाफ चुनाव लड़ा था और करीब 20,000 मतों के अंतर से उन्हें शिकस्त मिली थी। प्रताप रेड्डी 2018 के बाद BRS में शामिल हो गए और अब वह राज्य सरकार द्वारा संचालित तेलंगाना राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष हैं। गजवेल में बीआरएस के चुनाव प्रचार अभियान के प्रभारी प्रताप रेड्डी ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में मुदीराज समुदाय के करीब 38,000 से 40,000 वोट हैं और राजेंद्र संभवत: सभी वोट हासिल न कर पाएं। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने 2018 और 2014 में भी गजवेल से जीत हासिल की थी

          NOVEMBER 06, 2023 / 3:40 PM IST

          Telangana Assembly Elections 2023 Live: तेलंगाना के गजवेल विधानसभा सीट पर KCR और BJP के राजेंद्र के बीच रोमांचक मुकाबला

          तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में गजवेल निर्वाचन क्षेत्र में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) और उनके पूर्व सहकर्मी तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक इटाला राजेंद्र के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। कांग्रेस ने केसीआर के मुकाबले तुमकुंतला नरसा रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। केसीआर गजवेल और कामरेड्डी सीटों से नौ नवंबर को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

            NOVEMBER 06, 2023 / 3:10 PM IST

            Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: एमपी चुनाव प्रचार में लगी कार के सागर जिले में पलटने से 3 की मौत

            मध्य प्रदेश के सागर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार के प्रचार में लगी एक SUV के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। रेहली पुलिस थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि शनिवार शाम बरग्रोन बरखेड़ा और जून गांवों के बीच जब हादसा हुआ तो उसमें आठ लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि तीन पीड़ितों की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई, जबकि पांच का इलाज चल रहा है।

              NOVEMBER 06, 2023 / 2:44 PM IST

              Mizoram Assembly Election 2023 Live: मिजोरम में मतदाताओं की संख्या

              एक चुनावी अधिकारी ने बताया कि 4,39,026 महिलाओं सहित 8.57 लाख से अधिक मतदाता चुनाव में 174 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने क्रमशः 23 और चार उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जबकि 27 निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

                NOVEMBER 06, 2023 / 2:32 PM IST

                Mizoram Assembly Election 2023 Live: मिजोरम में घर से 10,585 मतदाताओं ने डाला वोट

                मिजोरम में 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल मिलाकर 10,585 वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और सरकारी अधिकारियों ने घर और डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान कर चुके हैं। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच. लियानजेला ने बताया कि 2,059 वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और उससे अधिक) और दिव्यांगजनों ने घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाते हुए मतदान किया। जबकि सुरक्षा और चुनाव कर्मियों सहित 8,526 सरकारी अधिकारियों ने डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान किया।

                  NOVEMBER 06, 2023 / 2:10 PM IST

                  Latest News Live: दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू

                  वायु प्रदूषण संकट के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक कारों के लिए ऑड-ईवन नियम लागू होगा। यह देखते हुए कि दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने की संभावना है। दिल्ली सरकार ने सोमवार को कारों के लिए 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन नियम लागू करने का फैसला किया। दिल्ली सरकार का ऑड-ईवन नियम ट्रैफिक पर अंकुश है जिसके तहत ऑड-ईवन पर समाप्त होने वाले रजिस्ट्रेशन संख्या वाले निजी वाहनों को एंट्री मिलेगी।

                    NOVEMBER 06, 2023 / 1:42 PM IST

                    Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: सीएम बघेल ने सरकार से की ऑनलाइन सट्टेबाजी पर रोक लगाने की मांग

                    महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में आरोपों का सामना कर रहे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को कहा कि दो साल से इसकी जांच चल रही है। जब तक ऑनलाइन सट्टेबाजी पर रोक नहीं लगेगी, कुछ नहीं रुकेगा। लाखों ऐसे फर्जी अकाउंट हैं जो ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें बंद करना चाहिए। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया है कि उसने पैसे का लेन-देन करने वाले एक व्यक्ति का बयान दर्ज किया है, जिसने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं।

                      NOVEMBER 06, 2023 / 1:03 PM IST

                      Rajasthan Assembly elections 2023 LIVE: BJP ने राजस्थान की मसूदा सीट से अपने उम्मीदवार को बदला

                      राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिन करने का आज आखिरी दिन है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान की मसूदा विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार को बदल दिया है। अभिषेक सिंह चौहान की जगह अब मसूदा से पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह कानावत को टिकट दिया गया है। अभिषेक सिंह चौहान के ऊपर तथ्यों को छुपाने का आरोप है। इसलिए उनका नाम बीजेपी आलाकमान ने काट दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनपर धार्मिक पहचान छुपाने का आरोप है।

                        NOVEMBER 06, 2023 / 12:37 PM IST

                        Chhattisgarh Assembly Elections 2023 LIVE: बस्तर में 60 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

                        छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 7 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के संवेदनशील इलाकों में स्थित 600 से अधिक मतदान केंद्र तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। पुलिसअधिकारियों ने बताया कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 60 हजार जवानों को तैनात किया गया है जिनमें से 40 हजार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) तथा 20 हजार राज्य पुलिस के जवान शामिल हैं। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।

                          NOVEMBER 06, 2023 / 12:17 PM IST

                          Assembly Elections 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान की तैयारियां पूरी

                          लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं। सबसे पहले छत्तीसगढ़ और मिजोरम में कल वोटिंग होने जा रही है। उसके बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में मतदान होंगे। इन 5 राज्यों में महीने भर चलने वाले चुनाव को राष्ट्रीय राजनीतिक दलों, विशेषकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के लिए 'सेमीफाइनल' के तौर पर देखा जा रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच यह सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है

                            NOVEMBER 06, 2023 / 11:49 AM IST

                            Rajasthan Assembly elections 2023 LIVE: BJP नेता संदीप दायमा पार्टी से निष्कासित

                            राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नेता संदीप दायमा को पार्टी ने निकाल दिया है। BJP ने रविवार को अलवर में अपने नेता संदीप दायमा को हाल ही में तिजारा निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक रैली के दौरान गुरुद्वारा और मस्जिद पर टिप्पणी करने को लेकर पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस बीच, पंजाब बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रमुख जय इंदर कौर ने राजस्थान के बीजेपी नेता दायमा के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सीनियर बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दायमा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

                              NOVEMBER 06, 2023 / 11:39 AM IST

                              Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: इन छह सीटों पर बीजेपी की है नजर

                              छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं। सीतापुर, पाली तानाखार, कोटा, मरवाही और खरसिया ऐसी सीटें हैं, जो लगातार कांग्रेस पार्टी के पक्ष में रही हैं। फिलहाल विपक्ष में बैठी बीजेपी आगामी 7 और 17 नवंबर को होने वाले चुनावों में इस ट्रेंड को बदलने की कोशिश कर रही है।

                                NOVEMBER 06, 2023 / 11:25 AM IST

                                Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: गहलोत थोड़ी देर में दाखिल करेंगे नामांकन

                                राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सदरपुरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। सीएम थोड़ी देर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

                                  NOVEMBER 06, 2023 / 11:12 AM IST

                                  Rajasthan Assembly elections 2023 LIVE: अभी पीएम और कमल ही सीएम का चेहरा - गजेंद्र सिंह शेखावत

                                  राजस्थान में बीजेपी के सीएम चेहरे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि, ''अभी प्रधानमंत्री और कमल का चेहरा है। बाद में विधायक और संसदीय बोर्ड तय करेगा कि सीएम का चेहरा कौन होगा। चेहरा कोई भी होगा हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका कार्यकाल सफल रहे।

                                    NOVEMBER 06, 2023 / 10:50 AM IST

                                    Rajasthan Assembly elections 2023 LIVE: राजस्थान में BJP की छठी लिस्ट जारी

                                    भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में बची हुई तीन सीटों बाड़ी, बाड़मेर और पचपदरा पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

                                      NOVEMBER 06, 2023 / 10:40 AM IST

                                      Mizoram Assembly elections 2023 LIVE: मतदान केंद्रों पर EVMs भेजना शुरू

                                      मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं। राज्य में पहले चरण के तहत 7 नवंबर को वोटिंग होगी। ऐसे में चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है। आइजोल में विभिन्न मतदान स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

                                        NOVEMBER 06, 2023 / 9:56 AM IST

                                        Chattisgarh Assembly Elections 2023 LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

                                        उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार का अभियान शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने जनसभा में छत्तीसगढ़ी नारे ‘अब न साहिबो, बदल के रहिबो’ का इस्तेमाल किया। उन्होंने संबोधन के दौरान धर्मांतरण को लेकर राज्य के सीएम भूपेश बघेल सरकार की कड़ी आलोचना की।

                                          NOVEMBER 06, 2023 / 9:36 AM IST

                                          Chhattisgarh Assembly Elections 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में इन सीटों पर होगी वोटिंग

                                          छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को इन सीटों पर होगी वोटिंग छत्तीसगढ़ में पहले चरण में जिन 20 सीटों के लिए कल (7 नवंबर को) वोटिंग है। वो इस प्रकार हैं- अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, खैरागढ़, डोंगरगढ़ राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, कवर्धा, और पंडरिया हैं।

                                            NOVEMBER 06, 2023 / 9:13 AM IST

                                            Assembly Elections 2023 LIVE: 7 नवंबर को होगी पहले चरण की वोटिंग

                                            मिजोरम और छत्तीसगढ़ में कल यानी 7 नवंबर को पहले की चरण की वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर चुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ में कल नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 और राजनंदगांव क्षेत्र की 8 सीटों पर वोटिंग है। इसमें से 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा। जबकि अन्य 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

                                              NOVEMBER 06, 2023 / 9:02 AM IST

                                              नमस्कार

                                              मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।