Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting Highlights: छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले में IED विस्फोट और कांकेर जिले में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की घटना के बीच शाम 5 बजे तक 70.87% मतदान दर्ज किया गया है। सुकमा जिले के मिनपा के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों की ओर से लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से मतदान कराने वाले दल के दो सदस्यों समेत 3 लोग घायल हो गए। कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और BSF की टीम के बीच मुठभेड़ हुई
Mizoram Elections 2023 Voting Highlights: मिजोरम में शाम 5 बजे तक 75.88% मतदान दर्ज किया गया है। निर्वाचन आयोग ने मतगणना का दिन 3 दिसंबर तय किया है। ईसाई-बहुल राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से मतगणना की तिथि बदलने का आग्रह किया है क्योंकि उस दिन गिरजाघर के कार्यक्रम होते हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे पांच राज्यों के विध
Mizoram Elections 2023 Voting Highlights: मिजोरम में शाम 5 बजे तक 75.88% मतदान दर्ज किया गया है। निर्वाचन आयोग ने मतगणना का दिन 3 दिसंबर तय किया है। ईसाई-बहुल राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से मतगणना की तिथि बदलने का आग्रह किया है क्योंकि उस दिन गिरजाघर के कार्यक्रम होते हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। इस क्रम में आज यानी मंगलवार (7 नवंबर) को दो प्रमुख राज्यों छत्तीसगढ़ (पहले चरण की 20 सीटों पर) और मिजोरम (सभी 40 सीटों पर) में वोटिंग हुई।
Chhattisgarh Election 2023 Voting Live: छत्तीसगढ़ की 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से नक्सल प्रभावित 10 विधानसभा सीटों पर मतदान थम गया है। पहले चरण की 10 निर्वाचन क्षेत्रों पर वोटिंग जारी है। जबकि नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। नक्सल प्रभावित 10 सीटों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में वोटिंग दोपहर 3 बजे समाप्त हो गई।
वहीं 4 जिलों की 10 सीटों पर शाम 5 बजे वोटिंग समाप्त होगी। वोटिंग के बीच कुछ नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। कांकेर और सुकमा जिले में नक्सलियों और BSF की टीम के बीच मुठभेड़ हुई।
छत्तीसगढ़ की 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, पंडरिया और कवर्धा में वोटिंग शाम 5 बजे तक होगी। दोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ में कुल 59.19% मतदान हुआ है। जबकि मिजोरम में 69.86% मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 60 हजार जवानों को तैनात किया गया है। जिनमें से 40 हजार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के और 20 हजार राज्य पुलिस के जवान हैं
छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर जारी वोटिंग (Chhattisgarh Assembly Election First Phase Voting) के बीच कुछ नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और BSF की टीम के बीच मुठभेड़ हुई। छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि घटना स्थल से AK47 बरामद किए गए हैं। इलाके में सर्च अभियान जारी है। कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की आशंका है।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। आज यानी मंगलवार (7 नवंबर) को दो प्रमुख राज्यों छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग जारी है। मिजोरम विधानसभी की सभी 40 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। जबकि छत्तीसगढ़ में भी पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है, जिसमें 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55 प्रतिशत और मिजोरम में 52.73 फीसदी मतदान हो चुका है
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण (Chhattisgarh Assembly Election First Phase Voting) के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मंगलवार को 20 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 22.97 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतदान शुरू हुआ।
छत्तीसगढ़ में जारी मतदान के बीच नारायणपुर में STF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। ओरछा पुलिस स्टेशन के पास जंगल क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सलियों वहां से फरार हो गए। फिलहाल, सभी जवान सुरक्षित हैं। इलाके की तलाशी अभियान शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर मतदान केंद्रों को नक्सलियों द्वारा घेरने की वायरल सूचना गलत है। फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है।
इसके अलावा मंगलवार सुबह सुकमा जिले में नक्सलियों की तरफ से किए गए IED विस्फोट में CRPF का एक कमांडो घायल हो गया। ये धमाका तब हुआ, जब उनकी यूनिट चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके पर नियंत्रण अभियान चला रही थी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। पहले चरण की 20 सीटों पर 19,93,937 पुरुष मतदाता, 20,84,675 महिला मतदाता और 69 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। पहले चरण में कुल 40,78,681 मतदाता हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से 16 निर्वाचन क्षेत्र मोहला-मानपुर, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, राजनांदगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाता से ज्यादा हैं।
उन्होंने बताया कि इनमें से कवर्धा सीट पर सबसे अधिक महिला मतदाता हैं। कवर्धा में कुल मतदाताओं की संख्या 3,31,615 है। जिनमें से 1,66,843 महिला और 1,64,770 पुरुष मतदाता हैं। जबकि तृतीय लिंग के दो मतदाता हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के बाकी चार विधानसभा क्षेत्रों अंतागढ़, डोंगरगढ़, खैरागढ़ और डोंगरगांव में महिलाओं की तुलना में पुरुष मतदाता ज्यादा हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 25 महिलाओं समेत 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के लिए 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में से 200 'संगवारी' मतदान केंद्र होंगे जिनका प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 20 मतदान केंद्रों का प्रबंधन 'दिव्यांग जन' द्वारा किया जाएगा तथा 20 का प्रबंधन युवा कर्मचारियों की तरफ से किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में थर्ड जेंडर के 69 मतदाताओं में से सबसे ज्यादा जगदलपुर सीट पर 29 मतदाता, अंतागढ़ और बीजापुर में आठ-आठ, डोंगरगढ़ और नारायणपुर में चार-चार, केशकाल में तीन, कवर्धा, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव और बस्तर में दो-दो तथा चित्रकोट, दंतेवाड़ा और कोंटा में एक-एक मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी आठ ट्रांसजेंडर मतदाता विशेष रूप से तैयार किए गए 'रेनबो' मॉडल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाल सकेंगे।
छत्तीसगढ़ और मिजोरम के विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से जुड़ी हर एक बड़ी अपडेट के लिए जुड़े रहें Moneycontrol Hindi के साथ