Election Results 2023 Highlights: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रविवार को कांग्रेस को करारी शिकस्त देकर हिंदी भाषी राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। विधानसभा चुनावों के नतीजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को और मजबूती देने वाला और 2024 के लोकसभा चुनावों का माहौल तैयार करने वाला माना जा रहा है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शिकस्त मिलने तथा बीजेपी की लहर के बीच विपक्षी दल (कांग्रेस) ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) को सत्ता से बेदखल कर दिया। इस तरह, BJP ने लोकसभा चुनाव का 'सेमी फाइनल' कहे जा रहे चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में 3-1 से जीत हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है
Assembly Election Results 2023 Highlights: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में BJP भारी बहुमत से मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रही है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वह कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के करीब है। इन चुनावों में कांग्रेस के लिए राहत सिर्फ तेलंगाना से मिल रही है जहां उसके भारी बहुमत से सरकार बनाने की प्रबल संभावना है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के पक्ष म
Assembly Election Results 2023 Highlights: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में BJP भारी बहुमत से मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रही है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वह कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के करीब है। इन चुनावों में कांग्रेस के लिए राहत सिर्फ तेलंगाना से मिल रही है जहां उसके भारी बहुमत से सरकार बनाने की प्रबल संभावना है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए तेलंगाना की जनता के प्रति भी आभार जताया और उम्मीद व्यक्त की कि पिछले कुछ वर्षों में दक्षिण के इस राज्य में भाजपा के प्रति लोगों के समर्थन में जो वृद्धि आई है, वह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
रविवार सुबह आठ बजे जब मतगणना की शुरुआत हुई तो बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस एक सीट से आगे थी, लेकिन सुबह साढ़े 9 बजे तक यहां तस्वीर पलट गई और भगवा पार्टी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई। राजस्थान में भी ऐसा ही था। कांग्रेस ने शुरुआत तो बढ़त के साथ की, लेकिन मतगणना शुरू होने के 15 मिनट बाद ही वह बीजेपी से काफी पिछड़ गई। छत्तीसगढ़ में शुरुआती 90 मिनट के रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से आगे थी, लेकिन 91वें मिनट से मामला बराबरी पर आ गया और भगवा पार्टी अकेले बहुमत हालिस कर ली है। उधर, तेलंगाना में BRS शुरुआत से ही पीछे रही और कांग्रेस मजबूती के साथ बहुमत के आंकड़ों से आगे निकल गई।
Chunav 2023 Result Live: खबर लिखे जाने तक BJP मध्य प्रदेश (MP) में 163 सीटें, राजस्थान (Rajasthan) में 115 और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 54 सीट जीत चुकी है। इसके साथ ही तीनों राज्यों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर कर ली। इस बीच दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव नतीजे, कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक हैं। कांग्रेस पर मतदाताओं से झूठ बोलने का आरोप लगाता हुए कहा, "जैसे-तैसे जीतने के लिए हवा-हवाई बातें करना और लोभ-लालच की घोषणाएं करना मतदाता पसंद नहीं करता।"
राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने देर शाम को इस्तीफा दे दिया है। वहीं तेलंगाना (Telangana) में, कांग्रेस (Congress) ने चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली BRS सरकार को हटाने की तैयारी कर ली है। सभी की निगाहें कांग्रेस (Congress) और BJP के बीच लड़ाई पर हैं। इसकी वजह ये है कि विधानसभा परिणामों को 2024 के लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।
मध्य प्रदेश (MP), राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और तेलंगाना (Telangana) में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए मतगणना रविवार को शुरू हो चुकी है। देश में आम चुनाव में अब छह महीने से भी कम समय बचा है और ऐसे में इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस (Congress) राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता में है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ है। इन तीन राज्यों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) तेलंगाना में ‘हैट्रिक’ लगाने की उम्मीद कर रही है।
MP Election Results 2023 Highlights: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 रिजल्ट
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड जीत हालिस की है। चुनाव आयोग के अनुसार, एमपी की 230 विधानसभा सीट में से बीजेपी के उम्मीदवार 160 सीट जीत चुके हैं, जबकि 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने अब तक 65 सीटों पर जीत दर्ज की है और वह 1 पर आगे चल रही है। उन्होंने कहा, "आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक गारंटी दे दी है।" बता दें कि 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं।
इसके अलावा, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने भी प्रदेश में पहली बार जीत दर्ज कर एक सीट अपने कब्जे में कर ली है। मध्यप्रदेश की 230 सीटों के लिए मतगणना रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू हुई।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 रिजल्ट
राजस्थान में 199 विधानसभा सीट पर हुए मतदान में वोटों की गिनती रविवार को की जाएगी। इन सीट पर 1800 से अधिक उम्मीदवार अपना चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा में माना जा रहा है। बीते कुछ दशकों में, परंपरागत रूप से इस राज्य में हर विधानसभा चुनाव में राज यानी सरकार बदल जाती है... एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 रिजल्ट
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतों की गिनती होगी और प्रदेश में ज्यादातर सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। राज्य में कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है। पार्टी को विश्वास है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी ने किसान, आदिवासी, और गरीबों के लिए काम किया है, जिसके दम पर एक बार फिर यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी। राज्य में चुनाव और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बताया, ‘‘राज्य के सभी 33 जिलों, खासकर नक्सल प्रभावित जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।’’
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 रिजल्ट
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें बीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव, उनके बेटे और सरकार में मंत्री के. टी. रामा राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवनाथ रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंडी संजय कुमार, डी. अरविंद और सोयम बापू राव शामिल हैं। बीआरएस ने राज्य की सभी 119 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चुनाव पूर्व समझौते के तहत भाजपा और जनसेना ने क्रमश: 111 और आठ सीट पर चुनाव लड़ा है। वहीं, कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट दी। असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम नौ विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में थी।