Election Results Highlights: महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों ने एक बार फिर सभी चौंका दिया है। महायुति ने इतना दमदार वापसी की है, जिसका अंदाजा किसी भी एग्जिट पोल में नहीं लगाया था। महायुति की इस जबरदस्त जीत का सारा क्रेडिट बीजेपी को दिया जा रहा है, जो अकेले अपने दम पर 128 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी के इस प्रदर्शन ने पूरे महायुति को ऊपर उठा दिया है। इस बीच राज्य के राजनीतिक गलियारे में ये सवाल उठने लगे हैं कि अब मुख्यमंत्री कौन होगा? स्वभाविक है बीजेपी नंबर गेम के हिसाब से CM अपना ही चाहती है। उधर शिवसेना नेता यही चाहते हैं कि शिदे ही दोबारा CM बनें। महायुति में दूसरे सहयोगी- एकनाथ शिंदे की शिवसेना 56, तो अजित पवार की NCP 39 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि विपक्षी महा विकास अघाडी MVA महज 59 सीटों पर आगे है हालांकि, असली तो झारखंड में हुआ, जहां NDA को बड़ा झटका लगा और विपक्षी I.N.D.I.A. गुट काफी आगे चल रहा है।