Credit Cards

'हिसार से BJP विधायक हारेगा' मनोहर लाल खट्टर की सभा में खुलेआम युवक ने कह दी ऐसी बात, भड़क गए केंद्रीय मंत्री

Haryana Chunav 2024: मंगलवार रात को पटेल नगर की पंजाबी धर्मशाला में जन संवाद कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. कमल गुप्ता ने अपनी बात रखी। इसके बाद पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को बोलने का मौका मिला। पूर्व सीएम ने कहा कि इस बार प्रदेश में BJP की सरकार बनेगी, इस बात से सभी सहमत हैं ना

अपडेटेड Sep 25, 2024 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
Haryana Election: मनोहर लाल खट्टर की सभा में खुलआम युवक ने कह दी ऐसी बात, भड़क गए केंद्रीय मंत्री

हिसार में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन संवाद कार्यक्रम में एक युवक ने हंगामा कर दिया। इस दौरान पूर्व CM भी भड़क गए और अपने सुरक्षाकर्मियों से युवक को बाहर निकालने को कह डाला। हुआ ये कि खट्टर हिसार से BJP प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता के लिए प्रचार करने हिसार पहुंचे थे। यहां मंगलवार रात को पटेल नगर की पंजाबी धर्मशाला में जन संवाद कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. कमल गुप्ता ने अपनी बात रखी।

इसके बाद पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को बोलने का मौका मिला। पूर्व सीएम ने कहा कि इस बार प्रदेश में BJP की सरकार बनेगी, इस बात से सभी सहमत हैं ना? इसके बाद उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हिसार से विधायक BJP का हो और डॉ. कमल गुप्ता जनहितैषी हैं, इसलिए उनका समर्थन भी उतना ही जरूरी है। तभी जनसभा में एक युवक खड़ा हुआ और बोला, "प्रदेश में सरकार, तो बीजेपी की बनेगी, लेकिन हिसार से भाजपा का विधायक हारेगा।"

खट्टर हुए नाराज युवक को कराया बाहर


इसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने पहले आराम से कहा कि आप लोग ही उन्हें जिताएंगे। उन्होंने युवक को अपने पास बुलाया, जैसे ही युवक मंच के पास आने लगा, तो खट्टर ने सुरक्षाकर्मियों से उसे पकड़ने कहा। फिर उन्होंने कहा कि इसकी हिम्मत कैसे हुई। तब युवक ने कहा कि हिम्मत की क्या बात है। मनोहर लाल ने कहा कि इसे बाहर ले जाओ।

सभा को संबोधित करते हुए मनोहर लाल खट्‌टर ने कहा, "यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि हिसार में BJP के दो प्रत्याशी हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। हिसार में BJP का एक ही प्रत्याशी है, वो हैं डॉ. कमल गुप्ता। जो भाजपा के कमल के फूल के निशान पर खड़े हैं। कमल के निशान पर डॉ. कमल गुप्ता ही भाजपा के कैंडिडेट हैं।"

इस दौरान मनोहर लाल बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं सावित्री जिंदल का नाम न लेते हुए कहा कि कोई कैंडिडेट किसी और का लबादा ओढ़कर चुनाव लड़े, तो यह शोभा नहीं देगा। यह राजनीतिक अनैतिकता है। चुनाव कोई लड़े सबको अधिकार है, मगर किसी और की आड़ में नहीं। अगर कोई BJP का पदाधिकारी है और उसका कोई सगा संबंधी निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है, तो वो BJP का कैंडिडेट नहीं माना जाएगा।

Haryana Chunav 2024: नूंह से आज तक नहीं चुनी गई कोई महिला विधायक, राबिया किदवई क्या तोड़ पाएंगी ये रिकॉर्ड

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।