Haryana Assembly Election Result 2024 Highlights: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को 37 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। इससे पहले, बीजेपी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीटें जीतकर पहली बार अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी। जबकि साल 2019 के चुनाव में भगवा पार्टी को 40 विधानसभा सीटें मिली थी
Haryana Election Result Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (8 अक्टूबर) को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तीसरी बार जीत को विकास एवं सुशासन की राजनीति की जीत करार दिया। साथ ही हरियाणा के लोगों को भरोसा दिया कि वे उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। बीजेपी ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भगवा पार्टी ने
Haryana Election Result Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (8 अक्टूबर) को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तीसरी बार जीत को विकास एवं सुशासन की राजनीति की जीत करार दिया। साथ ही हरियाणा के लोगों को भरोसा दिया कि वे उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। बीजेपी ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भगवा पार्टी ने 48 सीट पर जीत दर्ज की। इससे पहले, बीजेपी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीट जीतकर पहली बार अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी। साल 2019 के चुनाव में उसे 40 सीट मिली थी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सिलसिलेवार पोस्ट में इस 'महाविजय' के लिए हरियाणा की जनता को नमन करते हुए कहा, "यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।"
उन्होंने इस जीत के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की, बल्कि विकास के BJP के एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया। उन्होंने कहा, "इसी का नतीजा है कि BJP को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।"
कांग्रेस ने हरियाणा के नतीजों को किया अस्वीकार
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को अप्रत्याशित और लोक भावना के खिलाफ करार देते हुए कहा कि इस जनादेश को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि राज्य में तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार हुई है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने षड्यंत्र का आरोप भी लगाया और दावा किया कि तीन-चार जिलों से EVM को लेकर शिकायतें आई हैं जिनसे मुख्य विपक्षी दल निर्वाचन आयोग को अवगत कराएगा।
पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से EVM को लेकर शिकायतें आई हैं। उन्होंने कहा कि जिन ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस उम्मीदवारों की हार हुई है, लेकिन जिनकी बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज थी उनमें कांग्रेस की जीत हुई है।
वहीं, रमेश ने दावा किया , "हमसे जीत छीनी गई है... आज जो नतीजे आए हैं, वो जमीनी हकीकत के अनुसार नहीं हैं... यह परिणाम लोक भावना के खिलाफ है।" उन्होने कहा कि 12-14 सीटें ऐसी हैं, जहां उम्मीदवारों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। रमेश ने कहा, "मतगणना की प्रक्रिया की शुचिता और ईवीएम को लेकर सवाल खड़े हुए हैं...हम निर्वाचन आयोग जाएंगे। हमें आशा है कि हमें अपनी बात रखने के लिए समय मिलेगा।"
कांग्रेस महासचिव ने कहा, "जहां 99 प्रतिशत बैट्री होती है वहां BJP जीतती है और जहां 60-70 प्रतिशत बैट्री है वहां कांग्रेस जीतती है। यह षड्यंत्र नहीं है तो और क्या है।" खेड़ा ने दावा किया कि हरियाणा में 'तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार' हुई है।
उन्होंने दावा किया, "हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे बिल्कुल अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं। हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी। इन जगहों पर कांग्रेस को हराने वाले नतीजे आए। वहीं, जिन मशीनों को नहीं छेड़ा गया और जिनकी बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज थी, वहां हमें जीत मिली।"
कांग्रेस नेता ने कहा, "हम इन सारी शिकायतों को लेकर निर्वाचन आयोग जाएंगे। यह तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार है, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते।" खेड़ा ने कहा, "ये नतीजे सवाल खड़े करते हैं। इन सवालों का जवाब ढूंढ़ना हम सबका राजधर्म है।"