Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 08, 2024 / 8:13 PM IST

Haryana Election Result Highlights: हरियाणा में प्रचंड बहुमत से तीसरी बार बनेगी BJP की सरकार, नायब सिंह सैनी फिर बन सकते हैं CM

Haryana Assembly Election Result 2024 Highlights: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को 37 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। इससे पहले, बीजेपी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीटें जीतकर पहली बार अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी। जबकि साल 2019 के चुनाव में भगवा पार्टी को 40 विधानसभा सीटें मिली थी

Haryana Election Result Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (8 अक्टूबर) को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तीसरी बार जीत को विकास एवं सुशासन की राजनीति की जीत करार दिया। साथ ही हरियाणा के लोगों को भरोसा दिया कि वे उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। बीजेपी ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भगवा पार्टी ने

Haryana Chunav 2024 Result Live: हरियाणा के नतीजों में बीजेपी बहुमत को पार गई है
Haryana Chunav 2024 Result Live: हरियाणा के नतीजों में बीजेपी बहुमत को पार गई है
OCTOBER 08, 2024 / 8:10 PM IST

Haryana Election Result 2024 Live: 48 सीटों के साथ हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा के चुनावी महाभारत में सत्ता विरोधी लहर को लेकर राजनीतिक पंडितों के अनुमानों को धत्ता बताते हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। भगवा पार्टी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। पिछले विधानसभा में राज्य में गठबंधन की सरकार चलाने वाली बीजेपी ने इस बार 90 सदस्यीय विधानसभा में अकेले 48 सीटों पर स्पष्ट बहुमत हासिल करके 10 साल बाद सत्ता में वापसी के मुख्य विपक्षी कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। कांटे के सीधे मुकाबले में भगवा पार्टी कांग्रेस पर भारी पड़ी। कांग्रेस 37 सीटों तक ही पहुंच पाई है। साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 और कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं।

    OCTOBER 08, 2024 / 7:58 PM IST

    Haryana Election Result 2024 Live: 'हरियाणा के नतीजों से महायुति के सहयोगी उत्साहित'

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत और जम्मू-कश्मीर में अच्छा प्रदर्शन मोदी सरकार के शानदार कामकाज को दर्शाता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार को उनके गढ़ बारामती से उम्मीदवार बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की, जिससे अजित के किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया।

    आगामी चुनावों के लिए 'महायुति' में सीट बंटवारे पर बातचीत के बारे में पटेल ने कहा कि NCP को चुनाव लड़ने के लिए सम्मानजनक 60 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि 'महायुति' के सहयोगी 230 सीट पर सहमति पर पहुंच गए हैं और शेष सीट पर मतभेद सुलझा लिए जाएंगे। 'महायुति' में NCP, शिवसेना और BJP शामिल हैं।

      OCTOBER 08, 2024 / 7:28 PM IST

      Haryana Election Result 2024 Live: विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह नकारा: अमित शाह

      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन को किसानों, गरीबों, पिछड़ों, जवानों और युवाओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर अटूट विश्वास की जीत करार दिया और कहा कि राज्य की जनता ने जाति व क्षेत्र के आधार पर बांटने वाली कांग्रेस की नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह नकार दिया। बीजेपी ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। इससे पहले, बीजेपी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीट जीतकर पहली बार अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी। साल 2019 के चुनाव में उसे 40 सीट मिली थी।

      शाह ने कहा, "अपने वोट बैंक के लिए विदेश में जाकर देश का अपमान करने वालों को किसानों और जवानों की भूमि हरियाणा ने सबक सिखाया है। लगातार तीसरी बार भाजपा को प्रदेश की सेवा करने का अवसर देने के लिए हरियाणा की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार आपकी सभी आकांक्षाओं और आशाओं को पूर्ण करेगी।"

        OCTOBER 08, 2024 / 7:12 PM IST

        Haryana Election Result 2024 Live: गुड़गांव से BJP के मुकेश शर्मा जीते

        गुड़गांव सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने जीत हासिल की है। उनके बाद दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल हैं। मुकेश शर्मा ने नवीन गोयल को 68,045 वोटों से मात दी है। कांग्रेस के मोहित ग्रोवर को तीसरे नंबर पर और आम आदमी पार्टी के निशांत आनंद को चौथे नंबर पर संतोष करना पड़ा। मुकेश शर्मा ने नवीन गोयल को 68,045 वोटों से मात दी है।

          OCTOBER 08, 2024 / 6:58 PM IST

          Haryana Election Result 2024 Live: पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक जीत

          हरियाणा की जनता का आभार जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (8 अक्टूबर) को राज्य विधानसभा इलेक्शन में मिली जीत को ऐतिहासिक करार दिया। पीएम मोदी X पर लिखा, "हरियाणा का हृदय से आभार! भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।"

          उन्होंने आगे कहा, "इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।"

            OCTOBER 08, 2024 / 6:32 PM IST

            Haryana Election Result 2024 Live: अनुराग ठाकुर ने जनता का जताया आभार

            हरियाणा चुनाव के परिणाम पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता का बहुत-बहुत आभार कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई। मतदान के दिन सभी बीजेपी के साथ खड़ी थी। कांग्रेस का खटाखट-खटाखट मॉडल फेल हुआ है। हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभार और हरियाणा के बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं और मनोहर लाल खट्टर जी ने हरियाणा में लंबे समय तक काम किया और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के रहते हमने चुनाव लड़ा जिसका हमें फायदा मिला है।

              OCTOBER 08, 2024 / 6:05 PM IST

              Haryana Election Result 2024 Live: 'हम जांच करेंगे': हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार पर बोले भूपिंदर सिंह हुडा

              हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम पर गढ़ी सांपला और किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुडा ने मंगलवार को कहा कि हम जांच करेंगे क्योंकि हम बहुत सीटों से थोड़े-थोड़े वोट से हारे हैं और कई जगह से शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से मिलेंगे और बात करेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आश्चर्यचकित करने वाला है।

                OCTOBER 08, 2024 / 5:36 PM IST

                Haryana Election Results 2024 Live: कांग्रेस बोली- 'चुनाव के नतीजे अस्वीकार्य'

                कांग्रेस पार्टी ने चुनाव नतीजों को मानने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कहा कि हरियाणा में चुनाव हुआ है जिसके नतीजे अस्वीकार्य है। जिन मशीनों में हमारे नतीजे 99% थे उनमें हमारे नतीजे हारने वाले आए और जिस मशीनों को नहीं छेड़ा गया उसमें हम जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सारी शिकायतें इकट्ठा कर रहे हैं...हम ये सब शिकायत चुनाव आयोग के पास लेकर जाएंगे और वहां पर अपनी शिकायत दर्ज करेंगे।

                  OCTOBER 08, 2024 / 5:17 PM IST

                  Haryana Chunav Result Live: कांग्रेस इन नतीजों को स्वीकार नहीं करती

                  हरियाणा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "नतीजे पूरी तरह से हैरान करने वाले हैं और हम तो यहां तक ​​कहेंगे कि ये अस्वीकार्य हैं। लगातार जिस तरह की शिकायतें आ रही हैं, हमारे प्रत्याशी तीन जिलों, हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत से लगातार शिकायतें कर रहे हैं। लगातार शिकायतें आ रही हैं कि कैसे कुछ मशीनों की बैटरियां जो 99% थीं, उनमें हमें हारते हुए दिखाया गया और जिन मशीनों को छुआ तक नहीं गया, जिनकी बैटरियां 60-70% थीं, उनमें हमारे उम्मीदवार को जीतता हुआ दिखाया गया।

                    OCTOBER 08, 2024 / 4:39 PM IST

                    Haryana Chunav Result Live: ऐसे नतीजों के लिए कौन जिम्मेदार?

                    कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर अपनी पार्टी कांग्रेस को आइना दिखाया। उन्होंने कहा, "नतीजे निराशाजनक हैं। सुबह तक हम आशान्वित थे। हमारे सभी कार्यकर्ता निराश हैं, उन्होंने पिछले 10 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है और जब ऐसे नतीजे आते हैं, तो बहुत निराशा होती है। हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी और कमियों के बारे में सोचना होगा। हमें देखना होगा कि ऐसे नतीजे के लिए कौन जिम्मेदार हैं।"

                      OCTOBER 08, 2024 / 4:16 PM IST

                      Haryana Chunav Result Live: ये BJP की नीतियों की जीत

                      अंबाला कैंट विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "यह भाजपा की नीतियों की जीत है और प्रधानमंत्री मोदी जो देश को तेजी से आगे ले जाना चाहते हैं, यह उसकी जीत है। लोगों के विश्वास की जीत है..."

                        OCTOBER 08, 2024 / 3:57 PM IST

                        Haryana Chunav Result Live: जनता देगी जवाब, कांग्रेस कहेगी EVM खराब

                        केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का ने कहा, "जनता ने कांग्रेस पार्टी को खारिज कर दिया है। जनता ने यह संदेश दिया है कि पीएम मोदी की नीतियों का राज्य की जनता पर सकारात्मक असर पड़ा है। यह हरियाणा में एक रिकॉर्ड है कि कोई पार्टी तीसरी बार सत्ता में आई है।"

                        खट्टर ने आगे कहा, "मुद्दा (चुनाव का) यह था कि हमने हरियाणा के पहलवानों, किसानों, युवाओं के लिए जो काम किया है, वो कांग्रेस कभी नहीं कर सकती। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस जीत का श्रेय हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और राज्य के लोगों को जाता है... हमारे सीएम ने पहले ही कहा था 'एक दिन आएगा जब जनता देगी जवाब, और ये (कांग्रेस) एक ही बात कहेंगे कि EVM खराब।"

                          OCTOBER 08, 2024 / 3:38 PM IST

                          Haryana Chunav Result Live: हरियाणा की जीत का पूरा श्रेय PM मोदी को

                          हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव नतीजों पर कहा, "मैं हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूं और मैं इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देता हूं। उनके आशीर्वाद से और उनकी नीतियों पर हरियाणा के लोगों ने मुहर लगाई है...प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक जीत हुई है।"

                          उन्होंने आगे कहा, "मैं सर्टिफिकेट लेने जाऊंगा और फिर ज्योतिसर मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा करूंगा। हरियाणा की 2.80 करोड़ जनता ने इस सरकार को चुना है और हम पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे।"

                            OCTOBER 08, 2024 / 3:33 PM IST

                            Haryana Election 2024: भूपेंद्र हुड्डा गढ़ी सांपला से जीते

                            गढ़ी सांपला-किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुड्डा 71,465 वोटों से जीत गए। उन्होंने बीजेपी के मंजू और INLD के कृष्ण को हराया है।

                              OCTOBER 08, 2024 / 3:10 PM IST

                              Haryana Chunav Result Live: कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है

                              हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ने चुनाव नतीजों पर कहा, "कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है। हमने कई सीटें जीती हैं, लेकिन उन्हें अपडेट नहीं किया गया है। हम कई सीटों पर आगे चल रहे हैं, लेकिन इसे अपडेट नहीं किया जा रहा है। कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है। मैं अपने साथियों से अनुरोध करता हूं कि वे डटे रहें, हमें बहुमत मिल रहा है।"

                                OCTOBER 08, 2024 / 3:05 PM IST

                                Haryana Chunav Result Live: कांग्रेस के खाते में अब तक गईं 9 सीट

                                हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। फिलहाल चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, 9 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत हो चुकी हैं। देखें कौन कहां से जीता:

                                नारायणगढ़ से शैली चौधरी की 15094 वोटों से हुई जीत।

                                शाहबाद से राम करण की 6441 वोटों के अंतर से हुई जीत।

                                थानेसर से अशोक कुमार अरोड़ा की 3243 वोटों के अंतर से जीत

                                पिहोवा से मनदीप चट्ठा की 6553 वोटों के अंतर से जीत

                                कैथल आदित्य सुरजेवाला की 8124 वोटों के अंतर से जीत

                                जुलाना से विनेश फोगाट की 6015 वोटों के अंतर से जीत

                                नूंह से आफताब अहमद की 46963 वोटों के अंतर से जीत

                                फिरोजपुर झिरका से मम्मन खान की 98441 वोटों के अंतर से जीत

                                पुनहाना से मोहम्मद इलियास की 31916 वोटों के अंतर से जीत

                                  OCTOBER 08, 2024 / 2:58 PM IST

                                  Haryana Chunav Result Live: मैं महान आदमी हूं, इसलिए विनेश जीत गई

                                  जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और BJP नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "हमारा नाम लेकर अगर वे (विनेश फोगाट) जीत गईं, तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार हो गई, लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया...राहुल बाबा का क्या होगा?"

                                    OCTOBER 08, 2024 / 2:38 PM IST

                                    Haryana Chunav Result Live: कांग्रेस को चुनाव आयोग का जवाब

                                    चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नतीजों में देरी को लेकर उनके ज्ञापन पर जवाब दिया। आयोग ने लिखा, "आयोग, गैर-जिम्मेदार, निराधार और अप्रमाणित नैरेटिव को गुप्त तरीके से सच साबित करने की आपकी कोशिश को साफतौर से खारिज करता है।"

                                      OCTOBER 08, 2024 / 2:33 PM IST

                                      Haryana Chunav Result Live: हर लड़की और महिला की जीत, जीते के बाद बोलीं विनेश

                                      चुनाव जीतने के बाद विनेश फोगाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह हर लड़की, हर महिला की लड़ाई है, जो लड़ने का रास्ता चुनती है। ये जीत है हर संघर्ष की, सत्य की। इस देश ने मुझे जो प्यार और विश्वास दिया है, उसे मैं बरकरार रखूंगी।"

                                        OCTOBER 08, 2024 / 1:48 PM IST

                                        Haryana Chunav Result Live: जुलाना से चुनाव जीतीं विनेश फोगाट

                                        जुलाना विधानसभा सीट से पूर्व पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट जीत गई हैं। उन्होंने बीजेपी के योगेश कुमार को 6000 से ज्यादा वोटों से हराया।

                                          OCTOBER 08, 2024 / 1:43 PM IST

                                          Haryana Chunav Result Live: केजरीवाल का कांग्रेस को मैसेज

                                          AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा चुनाव नतीजों के बीच कांग्रेस का नाम लिए उसे एक बड़ा मैसेज दिया। केजरीवाल ने कहा "चुनाव नजदीक आ रहे हैं। चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। आज के चुनाव से सबसे बड़ा सबक यह है कि कभी भी अति आत्मविश्वास में न रहें। हर चुनाव, सीट कठिन है। हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। कोई अंदरूनी कलह नहीं होनी चाहिए।"

                                          उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "इस चुनाव में आपकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि हम MCD (दिल्ली नगर निगम) में हैं। जनता स्वच्छता जैसी बुनियादी चीजों की अपेक्षा करती है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे संबंधित क्षेत्रों में स्वच्छता बनी रहे। हम चुनाव जरूर जीतेंगे... हमारा मुख्य लक्ष्य चुनाव जीतना होना चाहिए।''

                                            OCTOBER 08, 2024 / 1:36 PM IST

                                            Haryana Chunav Result Live: बजरंग पूनिया ने विनेश को दी बधाई

                                            पहलवान बजरंग पूनिया ने विनेश फोगाट को बधाई दी। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, "देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई। यह लड़ाई सिर्फ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी।  यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी और विनेश इसमें विजेता रही।"

                                              OCTOBER 08, 2024 / 1:25 PM IST

                                              Haryana Chunav Result Live: नायब सिंह सैनी के चेहरे पर ही हमने चुनाव लड़ा

                                              हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा, "हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं क्योंकि मोदी सरकार और हरियाणा सरकार पर लोगों का भरोसा कायम है और लगातार बढ़ रहा है...केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया था। नायब सिंह सैनी के चेहरे पर ही हमने चुनाव लड़ा है। मुझे नहीं लगता कि उसमें कोई भी बदलाव किया जाएगा।"

                                                OCTOBER 08, 2024 / 1:15 PM IST

                                                Haryana Chunav Result Live: जेपी नड्डा ने CM सैनी से की फोन पर बात

                                                जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से फोन पर बात की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन के लिए सैनी को बधाई दी।

                                                  OCTOBER 08, 2024 / 1:07 PM IST

                                                  Haryana Chunav Result Live: बीजेपी की दो सीटों पर जीत

                                                  हांसी से बीजेपी के विनोद बयाना जीते

                                                  खरखौदा से बीजेपी के पवन खरखौदा 5000 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीते।

                                                    OCTOBER 08, 2024 / 1:01 PM IST

                                                    Haryana Chunav Result Live: शिवसेना ने हरियाणा नतीजों पर क्या कहा?

                                                    हरियाणा चुनाव परिणाम के रुझानों पर, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैं BJP को बधाई देती हूं, क्योंकि इतनी सत्ता विरोधी लहर के बाद भी, ऐसा लगता है कि वे हरियाणा में सरकार बना रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को अपनी रणनीति के बारे में फिर से सोचना होगा। क्योंकि जहां भी बीजेपी से सीधी लड़ाई होती है, वहां कांग्रेस पार्टी कमजोर हो जाती है।"

                                                    उन्होंने आगे कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव उन मुद्दों पर लड़ा जा रहा है, जो हरियाणा से बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने (भाजपा) सिर्फ सत्ता के लिए पार्टियों और परिवारों को तोड़ा। उन्होंने चुनाव आयोग और संविधान का दुरुपयोग किया...महाराष्ट्र के उद्योग महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों में ले जाया जा रहा है...महाराष्ट्र भावनाओं के आधार पर वोट करेगा।"

                                                      OCTOBER 08, 2024 / 12:54 PM IST

                                                      Haryana Chunav Result Live: कई सीटों पर 2000 कम वोट का अंतर

                                                      हरियाणा में जिन 8 सीटों पर कांग्रेस जीत रही है, वहां 2,000 वोटों से कम का अंतर है। हरियाणा में जहां 9 सीटों पर बीजेपी जीत रही है, वहां अंतर 2,000 वोटों से कम।

                                                        OCTOBER 08, 2024 / 12:36 PM IST

                                                        Haryana Chunav Result Live: BJP की दिल्ली में बैठक

                                                        हरियाणा में वोटों की गिनती के बीच दिल्ली में बीजेपी की बैठक शुरू हो गई है। मनोहर लाल खट्टर के घर पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान और सुरेंद्र नागर।

                                                          OCTOBER 08, 2024 / 12:20 PM IST

                                                          Haryana Chunav Result Live: हरियाणा की तीन सीटों के नतीजे आए, कांग्रेस जीती

                                                          हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना में तीन सीटों का नतीजे आ चुके हैं। नूंह सीट से कांग्रेस के आफताब अहमद, कलांवाली शीशपाल केहरवाला की जीत और पुनहाना से कांग्रेस मुहम्मद इलियास भी जीते।

                                                            OCTOBER 08, 2024 / 12:13 PM IST

                                                            Haryana Chunav Result Live: सैनी सरकार की चार मंत्री पीछे

                                                            नायब सिंह सैनी सरकार के चार मंत्री अपनी-अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं।

                                                            - जगाधरी से कंवर पाल पीछे

                                                            - हिसार से कमल गुप्ता पीछे

                                                            - अंबाला असीम गोयल पीछे

                                                            - नूंह से संजय सिंह पीछे

                                                              OCTOBER 08, 2024 / 12:10 PM IST

                                                              Haryana Chunav Result Live: कलांवाली सीट से कांग्रेस की जीत

                                                              हरियाणा विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आ गया है। कलांवाली सीट से कांग्रेस के शीशपाल केहरवाला की जीत हुई है। यहां 14 राउंड की गिनती हुई।

                                                                OCTOBER 08, 2024 / 12:02 PM IST

                                                                Haryana Chunav Result Live: कैथल से सुरजेवाला आगे

                                                                कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला 8278 वोटों से आगे चल रहे हैं।

                                                                  OCTOBER 08, 2024 / 11:53 AM IST

                                                                  Haryana Chunav Result Live: कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

                                                                  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश हरियाणा चुनाव के नतीजों के बीच चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा, "लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीरे-धीरे शेयर किया जा रहा है। क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है।"

                                                                    OCTOBER 08, 2024 / 11:44 AM IST

                                                                    Haryana Chunav Result Live: नायब सिंह सैनी ही बनेंगे मुख्यमंत्री

                                                                    हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का बहुत बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। वहीं रुझानों की बात करें, तो 49 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि 35 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।

                                                                      OCTOBER 08, 2024 / 11:41 AM IST

                                                                      Haryana Chunav Result Live: चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़े

                                                                      चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, BJP 90 में से 50 सीटों पर आगे चल रही है- बहुमत के 46 के आंकड़े को पार कर रही है। कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है।

                                                                        OCTOBER 08, 2024 / 11:34 AM IST

                                                                        Haryana Chunav Result Live: कांग्रेस को अब भी उम्मीद

                                                                        चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार हरियाणा चुनावों में कांग्रेस के पिछड़ने पर पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "यह तस्वीर जल्द ही बदल जाएगी। हमारे पास हरियाणा से अच्छी खबर होगी... मैं चुनाव आयोग की वेबसाइट देख रही हूं। वेबसाइट पर डेटा नहीं बदल रहा है। हमारा वोट शेयर बीजेपी से कहीं आगे है, यह सीटों में बदल जाएगा।"

                                                                          OCTOBER 08, 2024 / 11:27 AM IST

                                                                          Haryana Chunav Result Live: पंचकुला से बीजेपी आगे

                                                                          पंचकुला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता 1115 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां पांच राउंड की गिनती हो चुकी हैं। कांग्रेस के चंदर मोहन और AAP के प्रेम गर्ग पीछे रह चल रहे हैं।

                                                                            OCTOBER 08, 2024 / 11:24 AM IST

                                                                            Haryana Chunav Result Live: हुड्डा फैक्टर की सीटों का क्या है हाल?

                                                                            हरियाणा की 90 में से 14 सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा का दबदबा माना जाता है। बड़ी बात ये है कि इन 14 में 6 पर बीजेपी, तो 6 पर ही कांग्रेस आगे चल रही है। जबकि दो सीटों पर अन्य को बढ़त है।

                                                                              OCTOBER 08, 2024 / 11:09 AM IST

                                                                              Haryana Chunav Result Live: जाट बहुल सीटों का क्या है हाल?

                                                                              हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में फिलहाल बीजेपी को अच्छी खासी बढ़त मिल रही है। राज्य की 30 सीटें ऐसी हैं, जहां जाट समुदाय का एक बड़ा रोल है। मजेदार बात ये है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही बराबर इन सीटों पर आगे चल रही हैं। 14 सीटों पर बीजेपी और 14 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है। जबकि दो पर अन्य आगे चल रहे हैं।

                                                                                OCTOBER 08, 2024 / 11:03 AM IST

                                                                                Haryana Chunav Result Live: तोशम से श्रुति चौधरी लगातार आगे

                                                                                चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, मतगणना के 3/17 राउंड के बाद, BJP उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने तोशम विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी पर 3785 वोटों के अंतर से अपनी बढ़त जारी रखी है।

                                                                                  OCTOBER 08, 2024 / 10:45 AM IST

                                                                                  Haryana Chunav Result Live: कैथल से आदित्या सुरजेवाला 2623 वोटों से आगे

                                                                                  चुनाव आयोग के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, मतगणना के तीसरे राउंड के बाद, कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला कैथल विधानसभा क्षेत्र में BJP के लीला राम से 2623 वोटों के अंतर से आगे हैं।

                                                                                  आदित्य सुरजेवाला ने कहा, "अभी तक केवल दो राउंड की गिनती हुई है। तीसरे राउंड की गिनती में मैं 2600 वोटों से आगे हूं। मैं आपको केवल दो राउंड के बाद का रुझान नहीं बता सकता, लेकिन कम से कम 10 राउंड के बाद का रुझान बता सकता हूं। हरियाणा में कांग्रेस आएगी।”

                                                                                    OCTOBER 08, 2024 / 10:41 AM IST

                                                                                    Haryana Chunav Result Live: शहरी सीटों पर बीजेपी को बढ़त

                                                                                    हरियाणा की 53 विधानसभा सीट शहर इलाके में आती हैं। यहां का ट्रेंड देखें, तो बीजेपी 35 सीटों पर बढ़त है, यानी शहरी इलाकों में बीजेपी की पकड़ मजबूत है। जबकि कांग्रेस सिर्फ 14 सीटों पर आगे है। जबकि 4 सीटों पर अन्य को बढ़त है।

                                                                                      OCTOBER 08, 2024 / 10:37 AM IST

                                                                                      Haryana Chunav Result Live: हरियाणा की ग्रामीण सीटों पर कांग्रेस आगे

                                                                                      हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को ज्यादा बढ़त मिल रही है। हरियाणा 37 सीट ग्रामीण इलाकों में आती हैं, इनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को 16 सीटों पर बढ़त है। वहीं INLD और BSP का गठबंधन केवल दो सीटों पर आगे चल रहा है।

                                                                                        OCTOBER 08, 2024 / 10:32 AM IST

                                                                                        Haryana Chunav Result Live: CM चेहरे पर क्या बोले हुड्डा?

                                                                                        पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "मौजूदा रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है।" मुख्यमंत्री के चेहरे पर उन्होंने कहा कि ये तो पार्टी तय करेगी...कांग्रेस अपना बहुमत लाएगी...इसका श्रेय पार्टी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के सभी नेताओं और हरियाणा की जनता को जाता है।"

                                                                                          OCTOBER 08, 2024 / 10:29 AM IST

                                                                                          Haryana Chunav Result Live: हु्ड्डा को कांग्रेस सरकार की उम्मीद

                                                                                          पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपिंदर सिंह हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच मीडिया से बात करते हुए कहा, "इसमें कोई शक नहीं, कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है...कांग्रेस भारी अंतर से सरकार बनाएगी।"

                                                                                            OCTOBER 08, 2024 / 10:23 AM IST

                                                                                            Haryana Chunav Result live: नतीजों पर क्या बोलीं कुमारी शैलजा

                                                                                            हरियाणा विघानसभा चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा, "जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी और हम 60 से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतेंगे।"

                                                                                              OCTOBER 08, 2024 / 10:21 AM IST

                                                                                              Haryana Chunav Result Live: CM सैनी 8000 वोटों से आगे

                                                                                              लाडवा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी करीब 8000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

                                                                                                OCTOBER 08, 2024 / 10:20 AM IST

                                                                                                Haryana Chunav Result Live: भूपेंद्र हुड्डा गढ़ी-सांपला से आगे

                                                                                                पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में कांग्रेस चुनाव कार्यालय पहुंचे। वह फिलहाल गढ़ी सांपला-किलोई से आगे चल रहे हैं।

                                                                                                  OCTOBER 08, 2024 / 9:51 AM IST

                                                                                                  Haryana Chunav Resul Live: हरियाणा चुनाव के रुझानों में बड़ा उलटफेर

                                                                                                  हरियाणा चुनाव के रुझानों में बड़ा फेरबदल हो गया है। जो कांग्रेस 50 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही थी, वो अब काफी नीचे आ गई और बीजेपी ने उस पर बढ़त बना ली है। बीजेपी रुझानों में बहुमत के करीब दिख रही है। फिलहाल बीजेपी 45 सीटों पर, तो कांग्रेस 38 सीटों पर आगे है, जबकि INLD-BSP गठबंधन 2 सीटों पर 5 पर अन्य आगे चल रहे हैं।

                                                                                                    OCTOBER 08, 2024 / 9:40 AM IST

                                                                                                    Haryana Chunav Result Live: रुझानों में कमबैक करती दिख रही बीजेपी

                                                                                                    हरियाणा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और रुझानों में बीजेपी कमबैक करती दिख रही है। बीजेपी अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और कांग्रेस जो बड़ी तेजी से आगे बड़ी थी, अब उसकी रफ्तार कम पड़ती दिख रही है। ये अपडेट किए जाने तक बीजेपी 40 सीटों पर आगे, तो कांग्रेस 43 सीटों पर आगे निकल गई है।

                                                                                                      OCTOBER 08, 2024 / 9:23 AM IST

                                                                                                      Haryana Chunav Result Live: BJP इन सीटों पर आगे

                                                                                                      करनाल से बीजेपी आगे

                                                                                                      घरौंडा से बीजेपी आगे

                                                                                                      नीलोखेड़ी से बीजेपी आगे

                                                                                                      गुड़गांव में बीजेपी आगे

                                                                                                      पंचकुनला में बीजेपी आगे

                                                                                                      फरीदाबाद में बीजेपी आगे

                                                                                                        OCTOBER 08, 2024 / 9:19 AM IST

                                                                                                        Haryana Chunav Resul Live: कांग्रेस बीजेपी कहां से आगे या पीछे

                                                                                                        अंबाला कैंट से BJP के अनिल विज आगे

                                                                                                        रेवाड़ी से कांग्रेस के चिरंजीव राव आगे

                                                                                                        खरखौदा से कांग्रेस आगे

                                                                                                        पुनहाना से कांग्रेस आगे

                                                                                                        पूंडरी से कांग्रेस आगे

                                                                                                        रोहतक से कांग्रेस आगे

                                                                                                          OCTOBER 08, 2024 / 9:14 AM IST

                                                                                                          Haryana Chunav Result Live: हरियाणा में कौन कहां से आगे या पीछे?

                                                                                                          हरियाणा के हांसी से कांग्रेस आगे

                                                                                                          सिरसा से HLP के गोपाल कांडा आगे

                                                                                                          पानीपत रूरल से बीजेपी आगे

                                                                                                          उचाना कलां से JJP के दुष्यंत चौटाला पीछे

                                                                                                          जुलाना से विनेश फोगाट आगे

                                                                                                          डबवाली से INLD आगे

                                                                                                            OCTOBER 08, 2024 / 9:08 AM IST

                                                                                                            Haryana Chunav Result Live: कांग्रेस ने रुझानों में पार किया बहुमत का आंकड़ा

                                                                                                            हरियाणा चुनाव के नतीजे लगातार आ रहे हैं। वोटों की गिनती शुरू हुए एक घंटे का समय हो गया है और बड़ी बात ये है कि कांग्रसे ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा काफी पहले ही पार कर लिया। इस अपडेट के समय कांग्रेस 55 सीटों पर, तो बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है।

                                                                                                              OCTOBER 08, 2024 / 8:51 AM IST

                                                                                                              Haryana Chunav Resul Live: कांग्रेस दफ्तर पर बंटने लगे लड्डू और जलेबी

                                                                                                              कांग्रेस के दफ्तर लड्डू और जलेबी बंटना शुरू, क्योंकि हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में देश की सबसे बड़ी पुरानी पार्टी काफी आगे चल रही है। बड़ी बात ये है कि शुरुआत एक घंटे से भी कम समय में कांग्रेस रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है।

                                                                                                                OCTOBER 08, 2024 / 8:40 AM IST

                                                                                                                Haryana Chunav Result Live: कैथल से रणदीप सुरजे वाला के बेटे आगे

                                                                                                                कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला आगे चल रहे हैं। हरियाणा चुनाव के नतीजे आने से पहले आदित्य सुरजेवाला ने दावा किया था कांग्रेस 90 में से 70 सीटें जीतेगी।

                                                                                                                रणदीप सुरजेवाला के बेटे ने कहा, 'सबके दिल में एक ही भावना थी- बदलाव। वे भाजपा के पिछले 10 सालों से, इस भ्रष्ट सरकार से, इस घृणित सरकार से थक गए हैं। वे बदलाव चाहते थे। मैं जानता हूं कि कांग्रेस वह बदलाव लाएगी, वह न्याय लाएगी। एग्जिट पोल कहते हैं कि हम 60 सीटें जीतेंगे (कुल 90 सीटों में से), लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे, हम कैथल सीट भी जीतेंगे।"

                                                                                                                  OCTOBER 08, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                                                                  Haryana Chunav Result Live: हिसार से निर्दलीय सावित्री जिंदल आगे

                                                                                                                  हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं। हरियाणा के हिसार विधानसभा क्षेत्र में 2024 के चुनाव में एक जबरदस्त चुनावी लड़ाई देखी गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो बार के मौजूदा विधायक डॉ. कमल गुप्ता और कांग्रेस के राम निवास रारा को पूर्व विधायक और भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा, जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

                                                                                                                    OCTOBER 08, 2024 / 8:29 AM IST

                                                                                                                    Haryana Chunav Result Live: कांग्रेस रुझानों में पार करने वाली है बहुमत का आंकड़ा

                                                                                                                    हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और बड़ी बात ये है कि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है और जल्द ही देश की सबसे पुरानी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर जाएगी।

                                                                                                                      OCTOBER 08, 2024 / 8:22 AM IST

                                                                                                                      Haryana Chunav Result Live: हरियाणा की 50 सीटों के आए रुझान

                                                                                                                      हरियाणा की 90 सीटों में से 50 सीटों को रुझान आ चुके हैं। वोटों की गिनती की शुरुआत होते ही कांग्रेस ने दमदार बढ़त बनाई। फिलहाल कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 15 सीटों पर आगे।

                                                                                                                        OCTOBER 08, 2024 / 8:20 AM IST

                                                                                                                        Haryana Chunav Result Live: अंबाला कैंट से अनिल विज आगे

                                                                                                                        शुरुआती रुजान में अंबाला कैंट से बीजेपी के अनिल विज आगे चल रहे हैं। ये सीट विज का गढ़ रही है। अनिल विज हरियाणा के गृह मंत्री भी रह चुके हैं। इन चानावों में वह खुद मुख्यमंत्री बनाए जाने की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं, क्योंकि वह खुद को पार्टी का वरिष्ठ नेता बताते हैं।

                                                                                                                          OCTOBER 08, 2024 / 8:18 AM IST

                                                                                                                          Haryana Chunav Result Live: अभय चौटाला ऐलनाबाद से आगे

                                                                                                                          शुरुआती रुझानों में ऐलनाबाद विधानसभा सीट से INLD के अभय चौटाला भी आगे चल रहे हैं। BJP ने यहां से अमीर चंद तलवाड़ा और कांग्रेस ने भरत सिंह बेनीवाल को टिकट दिया है। ये सीट INLD का गढ़ रह है।

                                                                                                                            OCTOBER 08, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                                                                            Haryana Chunav Result Live: लाडवा से CM सैनी आगे

                                                                                                                            हरियाणा के शुरुआती रुझानों में लाडवा सीट से मुख्यमंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी आगे चल रहे हैं। वोटों की गिनती शुरू होने से पहले CM सैनी हनुमान मंदिर पहुंचे और उन्होंने बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने का दावा किया।

                                                                                                                              OCTOBER 08, 2024 / 8:09 AM IST

                                                                                                                              Haryana Chunav Result Live: भूपेंद्र हुड्डा आगे चल रहे हैं

                                                                                                                              हरियाणा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू होते हैं, कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आने लगी। गढ़ी सांपला सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा आगे चल रहे हैं। ये सीट उनका गढ़ है और हुड्डा कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चेहरा भी हैं।

                                                                                                                                OCTOBER 08, 2024 / 8:05 AM IST

                                                                                                                                Haryana Chunav Result: हरियाणा चुनाव की गिनती शुरू

                                                                                                                                हिरायणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती अपने तय समय सुबह 8 बजे शुरू हो गई हैं। फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। करीब आधे घंटे बाद EVM की गिनती शुरू होगी।

                                                                                                                                  OCTOBER 08, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                                                                                  Haryana Chunav Result Live: कांग्रेस जीतेगी 70 सीटें

                                                                                                                                  कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार, आदित्य सुरजेवाला ने कहा, "एग्जिट पोल कहते हैं कि हम 60 सीटें जीतेंगे (कुल 90 सीटों में से), लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे, हम कैथल सीट भी जीतेंगे।"

                                                                                                                                  रणदीप सुरजेवाला के बेटे ने कहा, 'सबके दिल में एक ही भावना थी- बदलाव। वे भाजपा के पिछले 10 सालों से, इस भ्रष्ट सरकार से, इस घृणित सरकार से थक गए हैं। वे बदलाव चाहते थे। मैं जानता हूं कि कांग्रेस वह बदलाव लाएगी, वह न्याय लाएगी। एग्जिट पोल कहते हैं कि हम 60 सीटें जीतेंगे (कुल 90 सीटों में से), लेकिन मैं कहता हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे, हम कैथल सीट भी जीतेंगे।"

                                                                                                                                    OCTOBER 08, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                                                                                    Haryana Chunav Result Live: निर्दलीय को जीत की उम्मीद

                                                                                                                                    उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र घोघरियां ने कहा, मुझे पर्याप्त प्यार और समर्थन मिला है...मुझे यकीन है कि मैं विधानसभा जाऊंगा।"

                                                                                                                                      OCTOBER 08, 2024 / 7:41 AM IST

                                                                                                                                      Haryana Chunav Result Live: रेवाडी, बावल और कोसली में 19 राउंड में होगी गिनती

                                                                                                                                      सुरक्षा उपायों के साथ, रेवाडी, बावल और कोसली विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8:00 बजे शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद 19 राउंड में EVM वोटों की गिनती होगी।

                                                                                                                                        OCTOBER 08, 2024 / 7:39 AM IST

                                                                                                                                        Haryana Chunav Result Live: हरियाणा के लिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल?

                                                                                                                                        हरियाणा में, कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 50-58 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने की उम्मीद है, जो 2019 के चुनावों में उसे मिलीं 31 सीटों से कही ज्यादा है। इस बीच, CVoter एग्जिट पोल के अनुसार, राज्य में लगातार तीसरी बार जीत का लक्ष्य लेकर चल रही सत्तारूढ़ BJP को 20-28 सीटें जीतने का अनुमान है, जो 2019 की 40 सीटों से कम है।

                                                                                                                                          OCTOBER 08, 2024 / 7:36 AM IST

                                                                                                                                          Haryana Chunav Result Live: नतीजों से पहले मंदिर पहुंचे CM सैनी

                                                                                                                                          हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ब्रह्मसरोवर स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।

                                                                                                                                          पूजा करने के बाद नायब सिंह सैनी ने कहा, बीजेपी ने पिछले दस सालों में हरियाणा के विकास के लिए बहुत काम किया है। बीजेपी ने समाज के सभी वर्गों के लिए ईमानदारी से काम किया है। हमारी सरकार हरियाणा के विकास के लिए काम करती रहेगी और बीजेपी सरकार बनाएगी हरियाणा में तीसरी बार। बीजेपी ने ईमानदारी से काम किया, जबकि कांग्रेस ने खूब भ्रष्टाचार किया।

                                                                                                                                            OCTOBER 08, 2024 / 7:30 AM IST

                                                                                                                                            Haryana Chunav Result Live: BJP सेवा के लिए करती है काम

                                                                                                                                            हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने चुनाव नतीजे आने से पहले कहा, "आज मतगणना का दिन है और मुझे पूरा विश्वास है कि पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार की ओर से किए गए कामों के परिणामस्वरूप हम हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएंगे। हमारी सरकार हरियाणा के लोगों की सेवा करती रहेगी, कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है, भाजपा सेवा के लिए काम करती है।''

                                                                                                                                              OCTOBER 08, 2024 / 7:11 AM IST

                                                                                                                                              Haryana Chunav Result LIVE: विनेश फोगाट पर टिकी सबकी नजरें

                                                                                                                                              वोटों की गिनती से पहले सबकी नजर जुलाना विधानसभा सीट पर लगी हुई हैं। यहां कांग्रेस ने ओलंपियन विनेश फोगाट को उतारा है। विनेश ने चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की लहर चल रही है और सीएम के नाम पर फैसला पार्टी को करना है।

                                                                                                                                                OCTOBER 08, 2024 / 6:59 AM IST

                                                                                                                                                Haryana Chunav Result LIVE: हरियाणा में 65% से ज्यादा हुई थी वोटिंग

                                                                                                                                                हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में वोट डाले गए थे। इस बार हरियाणा चुनाव में 67.9 फीसदी वोटिंग हुई थी। ऐलनाबाद में सबसे ज्यादा 80.61 फीसदी और बड़खल में सबसे कम 48.27 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। जबकि, लोकसभा चुनाव में 64.8 फीसदी वोट पड़े थे।

                                                                                                                                                  OCTOBER 08, 2024 / 6:48 AM IST

                                                                                                                                                  Haryana Chunav Result LIVE: हरियाणा में आप के प्रदर्शन पर टिकी निगाहें

                                                                                                                                                  हरियाणा में वोटों की गिनती के साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर भी लोगों की की निगाहें टिकी हुई हैं। एग्जिट पोल में आप को 0-1 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। 'आप' हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इससे पहले आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाएं जताई जा रही थी। लेकिन सीट बंटवारे को लेकर दोनों ही दल किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सके थे।

                                                                                                                                                    OCTOBER 08, 2024 / 6:36 AM IST

                                                                                                                                                    Haryana Chunav Result LIVE: सीएम सैनी ने किया दावा, बीजेपी की बनेगी सरकार

                                                                                                                                                    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दावा किया था कि प्रदेश में बीजेपी सरकार बना रही है। सैनी ने कहा कि उनके पास सारी रिपोर्ट है। जिसके आधार पर वह ऐसा कह रहे हैं। नायब सैनी ने कहा वोटों से जनता जवाब देगी और कांग्रेस ईवीएम को रोना शुरू करेगी। कांग्रेस वाले कहेंगे कि ईवीएम खराब है।

                                                                                                                                                      OCTOBER 08, 2024 / 6:17 AM IST

                                                                                                                                                      Haryana Chunav Result LIVE: मतगणना केंद्र पर लगाए गए हैं CCTV कैमरे

                                                                                                                                                      हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। प्रदेश के 22 जिलों में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 93 मतगणना केंद बनाएं गए है। इन सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की 30 कंपनियां लगाई गई है। मतगणना के लिए बनाए गए 90 स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ताकि हर तरह की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके।

                                                                                                                                                        OCTOBER 08, 2024 / 6:09 AM IST

                                                                                                                                                        Haryana Chunav Result LIVE: 90 सीटों पर 1000 से ज्यादा उम्मीदवार

                                                                                                                                                        हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 1031 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं। इनमें 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस बार के चुनाव में राज्य में 67 फीसदी के आसपास वोटिंग दर्ज हुई थी। 87 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र और बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा सीटों के लिए दो-दो काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं।

                                                                                                                                                          OCTOBER 08, 2024 / 6:04 AM IST

                                                                                                                                                          Haryana Chunav Result LIVE: कौन मारेगा बाजी... चुनाव परिणाम में लोगों की दिलचस्पी

                                                                                                                                                          वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे लोग देख चुके हैं। अब काउंटिंग के दिन भी लोग हरियाणा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार कांग्रेस सत्ता में आती है, तो यह भी तय हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। कांग्रेस की नई राजनीति किस ओर जा रही है, इस बारे में भी स्थिति साफ हो जाएगी।

                                                                                                                                                            OCTOBER 08, 2024 / 5:56 AM IST

                                                                                                                                                            Haryana Chunav Result LIVE: कैसे होगी वोटों की गिनती?

                                                                                                                                                            हरियाणा राज्य के CEO ने बताया कि 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। बयान में कहा गया है कि बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा सीटों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जबकि बाकी 87 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है। मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से 90 मतगणना पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।

                                                                                                                                                            सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, उसके 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों की गिनती की जाएगी। CEO ने कहा कि मतगणना के हर एक चरण की सटीक जानकारी समय पर अपलोड की जाएगी।

                                                                                                                                                              OCTOBER 08, 2024 / 5:56 AM IST

                                                                                                                                                              Haryana Chunav Result LIVE: एग्जिट पोल में कांग्रेस को बंपर जीत

                                                                                                                                                              कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया है, जहां 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ। एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी BJP आठ अक्टूबर को पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जब आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे, तो कांग्रेस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को दोष देगी।

                                                                                                                                                              दूसरी ओर, कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्ण बहुमत मिलने का विश्वास जताया है। हुड्डा को कांग्रेस के जीतने पर मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है।BJP नेताओं के इस दावे पर कि उनकी पार्टी सत्ता में वापस आएगी, हुड्डा ने पहले कहा था, "BJP और क्या कहेगी? उन्हें नतीजे आने के बाद पता चल जाएगा।"

                                                                                                                                                                OCTOBER 08, 2024 / 5:55 AM IST

                                                                                                                                                                Haryana Chunav Result LIVE: कैसी है सुरक्षा व्यवस्था?

                                                                                                                                                                सीईओ पंकज अग्रवाल ने कहा कि 93 मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कुल 30 कंपनियां तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य भर के मतगणना केंद्रों पर करीब 12,000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं।

                                                                                                                                                                अग्रवाल ने बताया कि हर एक मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में जांच चौकियां बनाई गई हैं। सभी 90 ‘स्ट्रांगरूम’ में CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जहां EVM रखी गई हैं, ताकि सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा सके।

                                                                                                                                                                  OCTOBER 08, 2024 / 5:54 AM IST

                                                                                                                                                                  Haryana Chunav Result LIVE: इन बड़े चेहरों की किस्मत का होगा फैसला

                                                                                                                                                                  चुनावी मुकाबले में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), INLD के अभय चौटाला (ऐलनाबाद), JJP के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), BJP के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद), ओपी धनखड़ (बादली), AAP के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस की विनेश फोगाट (जुलाना) हैं। कांग्रेस और BJP दोनों के कुछ बागी भी मैदान में उतरे हैं।

                                                                                                                                                                    OCTOBER 08, 2024 / 5:54 AM IST

                                                                                                                                                                    Haryana Chunav Result LIVE: साल 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

                                                                                                                                                                    2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में, राज्य में त्रिशंकु विधानसभा आई। बीजेपी ने 40 सीटें हासिल कीं, कांग्रेस ने 31 सीटें जीतीं और दुष्यंत चौटाला की JJP ने 10 सीटें हासिल कीं, जो किंगमेकर बन गई। तब बीजेपी ने JJP के समर्थन से सरकार बनाई थी, जबकि ज्यादातर निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन दिया था। हालांकि, इस साल मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद JJP का BJP के साथ गठबंधन खत्म हो गया।

                                                                                                                                                                      OCTOBER 08, 2024 / 5:53 AM IST

                                                                                                                                                                      नमस्कार

                                                                                                                                                                      मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।