Jammu Kashmir Assembly Election Phase 3 Voting Highlights: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। अधिकारियों ने बताया कि इस चरण के चुनाव में दो पूर्व उपमुख्यमंत्रियों तारा चंद और मुजफ्फर बेग समेत 415 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इस चरण के चुनाव में अहम झलकियों में पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों, वाल्मीकि समाज और गोरखा समुदाय की भागीदारी होगी, जिन्हें अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद ही विधानसभा, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायत चुनावों में मतदान का अधिकार मिला है। इससे पहले वे 2019 और 2020 में ब्लॉक विकास परिषद और जिला विकास परिषद चुनावों में मतदान कर चुके हैं।
तीसरे चरण में 39.18 लाख मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों और घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी हैं। जम्मू जिले में 11, सांबा में तीन, कठुआ में 6 और उधमपुर में 4 विधानसभा सीटें हैं। जबकि बारामुला में 7, बांदीपोरा में 3 और कुपवाड़ा जिले में 6 सीटें हैं।