Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 01, 2024 / 6:03 PM IST

JK Election Phase 3 Voting Highlights: जम्मू-कश्मीर में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान, उधमपुर में बंपर वोटिंग

Jammu Kashmir Election 2024 Phase 3 Voting Highlights: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। मंगलवार यानी एक अक्टूबर को सात जिलों की 40 सीटों पर मतदान हुआ। मंगलवार सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें लग गई। शाम पांच बजे तक 65.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है

Jammu Kashmir Assembly Election Phase 3 Voting Highlights: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। अधिकारियों ने बताया कि इस चरण के चुनाव में दो पूर्व उपमुख्यमंत्रियों तारा चंद और मुजफ्फर बेग समेत 415 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इस चरण के चुनाव में अहम झलकियों में पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों, वाल्मीकि समाज और गोरखा समुदाय की भागीदा

Jammu Kashmir Election Phase 3 Voting LIVE: जम्मू कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है।
Jammu Kashmir Election Phase 3 Voting LIVE: जम्मू कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है।
OCTOBER 01, 2024 / 6:03 PM IST

Jammu Kashmir Election Voting Live: J&K में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत मंगलवार (1 अक्टूबर) को शाम पांच बजे तक 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू एवं सांबा जिलों में कई पूर्व मंत्रियों एवं उम्मीदवारों ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर अपने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

    OCTOBER 01, 2024 / 5:40 PM IST

    Jammu Kashmir Election Voting Live: पूर्व मंत्रियों, उम्मीदवारों ने वोट डाले

    जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं आखिरी चरण में मंगलवार (1 अक्टूबर) को जम्मू एवं सांबा जिलों में कई पूर्व मंत्रियों एवं उम्मीदवारों ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर अपने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें से कई ने कहा कि चुनाव में उल्लेखनीय मतदान प्रतिशत जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर लोकतंत्र की जीत है।

      OCTOBER 01, 2024 / 4:56 PM IST

      Jammu Kashmir Election Voting Live: पहले और दूसरे चरण में कितना हुआ था मतदान?

      चुनाव आयोग के अनुसार, बुधवार (25 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो पहले चरण के 61.38 प्रतिशत मतदान और 2014 के 65.52 प्रतिशत मतदान से कम है। 18 सितंबर को 24 निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान में चुनाव आयोग ने 61.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया था।

        OCTOBER 01, 2024 / 4:30 PM IST

        Jammu Kashmir Election Voting Live: उधमपुर वोटिंग में अव्वल, बारामूला में सबसे कम मतदान

        चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में दोपहर तीन बजे तक 56.1 प्रतिशत वोटिंग हुई। जम्मू रीजन के ऊधमपुर सीट पर सर्वाधिक 64.43 फीसदी मतदान हुआ जबकि बारामूला में 46.09 फीसदी वोटिंग हुई। शाम पांच बजे तक आंकड़े बदल भी सकते हैं। फिलहाल, मतदान जारी है।

          OCTOBER 01, 2024 / 4:02 PM IST

          Jammu Kashmir Election Voting Live: दोपहर तीन बजे तक किस जिले में कितना हुआ मतदान?

          बांदीपुर-53.09%

          बारामुल्ला-46.09%

          जम्मू-56.74%

          कठुआ-62.43%

          कुपवाड़ा-52.98%

          सांबा-63.24%

          उधमपुर-64.43%

            OCTOBER 01, 2024 / 3:46 PM IST

            Jammu Kashmir Election Voting Live: जम्मू-कश्मीर में 3 बजे तक 56% मतदान

            जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के तहत मंगलवार (1 अक्टूबर) को दोपहर तीन बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव के इस चरण में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 40 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें दिखीं।

              OCTOBER 01, 2024 / 3:13 PM IST

              Jammu Kashmir Election Voting Live: जम्मू-कश्मीर के लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है: बीजेपी नेता देवेंद्र सिंह

              नागरोटा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने वोट डालने के बाद कहा, "यह लोकतंत्र का त्योहार है और लोग इसमें बहुत जोश और जुनून के साथ हिस्सा ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है और वे खुद को विकसित भारत की इस यात्रा में शामिल करना चाहते हैं...जम्मू-कश्मीर में पहली बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी..."

                OCTOBER 01, 2024 / 2:57 PM IST

                Jammu Kashmir Election Voting Live: राहुल गांधी का 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा

                लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक चुनावी रैली में कहा, "जब हम सत्ता में आएंगे, तो (LPG) गैस सिलेंडर जो अभी 1200 रुपए में बेचा जा रहा है, वह 500 रुपए प्रति सिलेंडर पर उपलब्ध होगा...हर महीने महिलाओं को 2000 रुपए दिए जाएंगे..."

                  OCTOBER 01, 2024 / 2:42 PM IST

                  Jammu Kashmir Election Voting Live: '10 साल बाद लोगों को लोकतंत्र में वोट देने का मौका मिला'

                  हब्बा कदल विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार आरिफ लैगारू ने कहा, "आज 10 साल बाद यहां के लोगों को लोकतंत्र में वोट देने का मौका मिला है, इसलिए हमें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में मतदान होगा...मतदान प्रतिशत बढ़ेगा...नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन सीट शेयरिंग गठबंधन है। इसलिए यह गठबंधन मजाक बन गया है...यहां के लोग राजनीतिक रूप से परिपक्व हैं और हमें उम्मीद है कि नतीजे पीडीपी के पक्ष में होंगे।"

                    OCTOBER 01, 2024 / 2:20 PM IST

                    Jammu Kashmir Election Voting Live: दोपहर एक बजे तक किस जिले में कितना हुआ मतदान?

                    बांदीपुर-42.67%

                    बारामुल्ला-36.60%

                    जम्मू-43.36%

                    कठुआ-50.09%

                    कुपवाड़ा-42.08%

                    सांबा-49.73%

                    उधमपुर-51.66%

                      OCTOBER 01, 2024 / 1:50 PM IST

                      Jammu Kashmir Election Voting Live: दोपहर 1 बजे तक 44.08% वोटिंग

                      जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.08 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 28.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। वहीं सुबह 9 बजे तक 11.60% मतदान दर्ज किया गया था। उधमपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है।

                      बांदीपुर-42.67%

                      बारामूला-36.60%

                      जम्मू-43.36%

                      कठुआ-50.09%

                      कुपवाड़ा-42.08%

                      सांबा-49.73%

                      उधमपुर-51.66%

                        OCTOBER 01, 2024 / 1:30 PM IST

                        Jammu Kashmir Election Voting Live: अपने अधिकारों के लिए लड़ना है – इरशाद रसूल

                        जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सोपोर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल ने मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास करते हैं। मतदान के जरिए अपने मुद्दों का समाधान चाहते हैं। मेरा एजेंडा विकास और अपने अधिकारों के लिए लड़ना है। मैं लोगों से लोकतांत्रिक व्यवस्था और नेशनल कॉन्फ्रेंस को मजबूत करने के लिए वोट देने की अपील करता हूं।

                          OCTOBER 01, 2024 / 1:04 PM IST

                          Jammu Kashmir Election Voting Live: हम लोकतंत्र का एक हिस्सा हैं - रियाज बेदार

                          पट्टन विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार रियाज बेदार ने कहा कि हम भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। लोग मतदान करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। वे अपनी सरकार चाहते हैं जो जनता के मुद्दों को उठा सके। मैं निर्वाचन क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगा।

                            OCTOBER 01, 2024 / 12:41 PM IST

                            Jammu Kashmir Election Voting Live: जम्मू-कश्मीर में बंपर वोटिंग

                            जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी है। लोग लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खड़गे ने युवा वोटर्स से खास अपील की है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने की अपील कर चुके थे।

                              OCTOBER 01, 2024 / 12:11 PM IST

                              Jammu Kashmir Election Voting Live: शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है वोटिंग - डिप्टी कमिश्नर

                              जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। लोग बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार का कहना है, मतदान केंद्रों पर पूरी व्यवस्था कर ली गई है। सुबह 9 बजे तक करीब 11 फीसदी और 11 बजे तक 28 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

                                OCTOBER 01, 2024 / 11:43 AM IST

                                Jammu Kashmir Election Voting Live: सुबह 11 बजे तक 28.12% वोटिंग

                                जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 11.60% मतदान दर्ज किया गया था।

                                बांदीपुर-28.04%

                                बारामूला-23.20%

                                जम्मू-27.15%

                                कठुआ-31.78%

                                कुपवाड़ा-27.34%

                                सांबा-31.50%

                                उधमपुर-33.84%

                                  OCTOBER 01, 2024 / 11:15 AM IST

                                  Jammu Kashmir Election Voting Live: जम्मू में आतंकवाद और अलगाववाद खत्म हो गया है – BJP

                                  जम्मू-कश्मीर में वोट डालने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना है। आतंकवाद, अलगाववाद, भ्रष्टाचार हमने खत्म कर दिया है। लोगों में एक विश्वास बना है और लोग भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे।

                                    OCTOBER 01, 2024 / 10:56 AM IST

                                    Jammu Kashmir Election Voting Live: जम्मू-कश्मीर के लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है - देवेंद्र सिंह

                                    नगरोटा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है। लोग इसमें बहुत जोश और जुनून के साथ हिस्सा ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। वो खुद विकसित भारत की इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर में पहली बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी।

                                      OCTOBER 01, 2024 / 10:31 AM IST

                                      Jammu Kashmir Election Voting Live: कौन बनेगा सीएम, BJP उम्मीदवार ने किया यह दावा

                                      जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज चुनाव का आखिरी चरण है। ये ऐतिहासिक चुनाव है। जिन लोगों ने यहां 70 साल राज किया उन लोगों ने जम्मू की पहचान नहीं बनने दी। न ही डोगरो की पहचान बनने दी। उन्होंने हमेशा जम्मू के साथ भेदभाव किया। 2014 से जब से पीएम मोदी देश के पीएम और उनकी सरकार केंद्र में हैं। तब से जम्मू की पहचान बनी हुई है। इसलिए जम्मू का विकास, प्रगति के लिए जम्मू-कश्मीर में जम्मू का मुख्यमंत्री चाहिए। 8 तारीख को एक डोगरा सीएम बनाने जा रहे हैं।

                                        OCTOBER 01, 2024 / 10:16 AM IST

                                        Jammu Kashmir Election Voting Live: राहुल गांधी ने मतदाताओं से की अपील

                                        कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव हैं। ये चुनाव राज्य के स्वाभिमान का चुनाव हैं। प्रदेशवासियों के अधिकारों का चुनाव है। सभी मतदाताओं से अनुरोध है बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकल कर INDIA को वोट करें। INDIA को दिया आपका हर वोट, जम्मू-कश्मीर के भविष्य की नींव सुरक्षित करेगा। अपने हक के लिए लड़ने की शक्ति देगा।

                                          OCTOBER 01, 2024 / 10:01 AM IST

                                          Jammu Kashmir Election Voting Live: सुबह 9 बजे तक 11% से ज्यादा वोटिंग

                                          जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.60% मतदान दर्ज किया गया।

                                          बांदीपुर-11.64%

                                          बारामूला-8.89%

                                          जम्मू-11.46%

                                          कठुआ-13.09%

                                          कुपवाड़ा-11.27%

                                          सांबा-13.31%

                                          उधमपुर-14.23%

                                            OCTOBER 01, 2024 / 9:41 AM IST

                                            Jammu Kashmir Election Voting Live: जम्मू-कश्मीर में इन दलों के बीच है लड़ाई

                                            जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), अपनी पार्टी, सीपीआई (एम), जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी जैसे बड़े दल चुनाव लड़ रहे हैं। इन दलों के बीच जम्मू में घमासान जारी है।

                                              OCTOBER 01, 2024 / 9:13 AM IST

                                              Jammu Kashmir Election Voting Live: बेरोजगारी पूरे समाज का मुद्दा है – आजाद

                                              डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। ये सिर्फ युवाओं का मुद्दा नहीं है। ये पूरे समाज का मुद्दा है। पिछले कई सालों से रोजगार के लिए कोई योजना या कार्यक्रम नहीं बना है। चुनाव मुद्दों पर लड़े जाते हैं, लेकिन लोगों के मुद्दे कोई नहीं उठाता है। जम्मू-कश्मीर के मतदाता सरकार बनाएंगे। वो जिसे वोट देंगे, वही सरकार बनाएगा।

                                                OCTOBER 01, 2024 / 8:56 AM IST

                                                Jammu Kashmir Election Voting Live: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया मतदान

                                                जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का उत्सव है, यह न केवल जम्मू में बल्कि कई वर्षों के बाद यह देखा जा रहा है। भारी संख्या में मतदाता मतदान कर रहे हैं। 10 साल के बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इस बार लगभग 50 साल के बाद बाकी के प्रदेशों की तरह पांच साल के लिए विधानसभा का चुनाव हो रहा है।

                                                इमरजेंसी के समय के इंदिरा गांधी ने एक संशोधन किया था। जिसमें लोकसभा-विधानसभा का कार्यकाल बढ़ाकर 6 साल कर दिया गया था। यहां तब NC को अधिकार था कि वह केंद्र के संशोधन अपनाए या नहीं। अनुच्छेद 370 का दुरुपयोग किया गया।

                                                  OCTOBER 01, 2024 / 8:40 AM IST

                                                  Jammu Kashmir Election Voting Live: पर्यावरण के लिए बनाए गए हरित मतदान केंद्र

                                                  पर्यावरण संबंधी चिंता को लेकर संदेश देने के लिए 45 हरित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 33 अनूठे मतदान केंद्र होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पांडुरंग के. पोले ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों के लिए नियंत्रण रेखा या अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 29 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पोले ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों के परिसर में 1.07 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं।

                                                    OCTOBER 01, 2024 / 8:25 AM IST

                                                    Jammu Kashmir Election Voting Live: शाम लाल शर्मा ने डाला वोट, किया जीत का दावा

                                                    जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। जम्मू-कश्मीर में लोग लंबे समय से विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुईं हैं। यह बात का सबूत हैं कि लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव चाहते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि जम्मू प्रांत की 24 सीटों पर लोग पिछले कई सालों के मतदान रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहे हैं। मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि अच्छे उम्मीदवार चुनें।

                                                      OCTOBER 01, 2024 / 8:14 AM IST

                                                      Jammu Kashmir Election Voting Live: मतदाताओं की लगी लंबी कतारें

                                                      जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। जम्मू के कई मतदान केंद्रों पर मतदाता वोटिंग के लिए कतार में खड़े हैं। केंद्र शासित प्रदेश के सात जिलों के 40 सीटों पर मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

                                                        OCTOBER 01, 2024 / 8:05 AM IST

                                                        Jammu Kashmir Election Voting Live: बनाए गए पिंक मतदान केंद्र

                                                        जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पांडुरंग के. पोले ने बताया कि अंतिम चरण में 40 विधानसभा क्षेत्रों में 39.18 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इनमें से 24 सीट जम्मू क्षेत्र में और 16 सीट कश्मीर घाटी में हैं। पोले ने बताया कि मतदान वाले जिलों में कुल 5,060 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 50 मतदान केन्द्रों का प्रबंधन महिलाएं कर रही हैं। इन मतदान केंद्रों को पिंक मतदान केन्द्र कहा जाता है। सीईओ के मुताबिक, इसके अलावा 43 मतदान केन्द्रों का प्रबंधन दिव्यांग व्यक्तियों के हाथों में हैं। जबकि 40 मतदान केन्द्रों का प्रबंधन युवाओं की टोली कर रही है।

                                                          OCTOBER 01, 2024 / 7:51 AM IST

                                                          Jammu Kashmir Election Voting Live: तीसरे चरण पर टिका है भाजपा-कांग्रेस का भविष्य

                                                          जम्मू संभाग की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है। कुछ जगह ही नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) है, किंतु कश्मीर की अधिकतर सीटों पर त्रिकोणीय या बहुकोणीय मुकाबला है। दिलचस्प यह भी है कि प्रदेश की राजनीति में भाजपा और कांग्रेस दोनों का भविष्य इसी चरण पर टिका हुआ है। ऐसे में इन दोनों दलों में चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी।

                                                            OCTOBER 01, 2024 / 7:32 AM IST

                                                            Jammu Kashmir Election Voting Live: पीएम मोदी ने मतदाताओं से की यह अपील

                                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी दौर की वोटिंग है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए अपना वोट डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के साथ-साथ नारी शक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेंगी।

                                                              OCTOBER 01, 2024 / 7:27 AM IST

                                                              Jammu Kashmir Election Voting Live: गुलाम नबी आजाद ने की वोटिंग

                                                              जम्मू: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने मतदान किया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू के एक मतदान केंद्र पर उन्होंने मतदान किया। वोटिंग के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए बाहर निकले। आजाद ने कहा कि सभी मतदाताओं को वोट डालना चाहिए। 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। इसलिए जो लोग कहते थे कि चुनाव नहीं हुए हैं। अब उन्हें मैदान में आकर वोट करना चाहिए। वोट का उपयोग सभी को करना चाहिए।

                                                                OCTOBER 01, 2024 / 7:26 AM IST

                                                                Jammu Kashmir Election Voting Live: माइग्रेंट कश्मीरियों के लिए बनाए गए स्पेशल पोलिंग बूथ

                                                                माइग्रेंट कश्मीरियों के लिए 24 स्पेशल पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें 19 जम्मू में, 4 दिल्ली में और एक उधमपुर में बनाया गया है। चुनावी प्रक्रिया में इस्तेमाल की जा रही गाड़ियों में जीपीएस लगाया गया है। सारी गाड़ियों के रूट पहले से तय हैं। अगर कोई भी गाड़ी अपने तय रूट से अलग पर चलती हुई पाई जाएगी तो कार्रवाई होगी।

                                                                  OCTOBER 01, 2024 / 7:16 AM IST

                                                                  Jammu Kashmir Election Voting Live: विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें - अमित शाह

                                                                  बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो विजनरी भी हो। यहां की सुरक्षा, शांति और स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके। आज यहां अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएं। जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे। हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर रहे। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार और चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें।

                                                                    OCTOBER 01, 2024 / 7:11 AM IST

                                                                    Jammu Kashmir Election Voting Live: तीसरे चरण की वोटिंग शुरू

                                                                    जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। सुबह 7 बजते ही सभी पोलिंग स्टेशनों पर मतदान शुरू हो गए। मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई है। बताया गया कि 39,18,220 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। जिनमें 20,09,033 पुरुष मतदाता, 19,09,130 महिला मतदाता और 57 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

                                                                      OCTOBER 01, 2024 / 7:04 AM IST

                                                                      Jammu Kashmir Election Voting Live: पर्यावरण के लिए बनाए गए हरित मतदान केंद्र

                                                                      पर्यावरण संबंधी चिंता को लेकर संदेश देने के लिए 45 हरित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 33 अनूठे मतदान केंद्र होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पांडुरंग के. पोले ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों के लिए नियंत्रण रेखा या अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 29 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पोले ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों के परिसर में 1.07 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं।

                                                                        OCTOBER 01, 2024 / 6:59 AM IST

                                                                        Jammu Kashmir Election Voting Live: कितने पुरुष और कितनी महिला वोटर

                                                                        सीईओ ने बताया कि कुल 39,18,220 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 20,09,033 पुरुष मतदाता, 19,09,130 महिला मतदाता और 57 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। उनके मुताबिक, इस चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.94 लाख युवा, 35,860 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 32,953 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

                                                                          OCTOBER 01, 2024 / 6:59 AM IST

                                                                          Jammu Kashmir Election Voting Live: जम्मू और कश्मीर में कितनी-कितनी सीटों पर होगा चुनाव

                                                                          जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पांडुरंग के. पोले के अनुसार, अंतिम चरण में 40 विधानसभा क्षेत्रों में 39.18 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इनमें से 24 सीट जम्मू क्षेत्र में और 16 सीट कश्मीर घाटी में हैं। पोले ने बताया कि मतदान वाले जिलों में कुल 5,060 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

                                                                            OCTOBER 01, 2024 / 6:59 AM IST

                                                                            Jammu Kashmir Election Voting Live: सुबह ही रवाना हुए चुनावी कर्मचारी

                                                                            जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) आनंद जैन ने कहा कि मतदान वाले इलाकों में ‘आतंकवाद मुक्त और शांतिपूर्ण’ मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

                                                                            कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों चुनाव कर्मचारी चुनाव सामग्री के साथ सोमवार सुबह ही अपने-अपने जिला मुख्यालयों से रवाना हो गए, ताकि शाम तक वे अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर अपना पहुंच सकें।

                                                                              OCTOBER 01, 2024 / 6:58 AM IST

                                                                              Jammu Kashmir Election Voting Live: तीसरे चरण में 39.18 लाख से ज्यादा मतदाता

                                                                              इस महत्वपूर्ण चरण में 39.18 लाख से ज्यादा मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इस चरण में 40 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे, जो जम्मू क्षेत्र के जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ और उत्तरी कश्मीर के बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में हैं।