Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 25, 2024 / 6:03 PM IST

Jammu Kashmir Voting Highlights: जम्मू-कश्मीर में शाम 5 बजे तक 54% मतदान, 71.81% के साथ टॉप पर रियासी

Jammu Kashmir Election Phase 2 Voting Highlights: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हो रही वोटिंग देखने पहुंचे कई अलग-अलग देशों के राजनयिकों के एक डेलिगेशन पर राजनीतिक बवाल मच गया है। NC उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर राजनयिकों को यहां लाया जा सकता है, तो विदेशी पत्रकारों को यहां आकर चुनाव कवर करने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है

Jammu Kashmir Election Phase 2 Voting Highlights: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बुधवार (25 सितंबर) को दूसरे चरण के लिए वोट डाले गए। मतदान शाम छह बजे तक चला। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था। जबकि तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।  सुबह से ही ज्यादातर पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं और लोग वोट डालने के लिए घरों

Jammu Kashmir Voting LIVE: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी
Jammu Kashmir Voting LIVE: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी
SEPTEMBER 25, 2024 / 6:03 PM IST

Jammu Kashmir Voting LIVE: 83 वर्षीय बुजुर्ग ने वोटिंग से पहले मेंढर में मतदान केंद्र के पास पौधा रोपा

पुंछ जिले के मेंढर में 80 साल से अधिक उम्र के एक बुजुर्ग ने बुधवार को न केवल अपने मताधिकार का उपयोग किया। बल्कि मतदान करने से पहले मतदान केंद्र के पास एक पौधा भी लगाया। 83 वर्षीय अकबर खान ने अपने परिवार के साथ पुंछ जिले के सीमावर्ती मेंढर निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला। मतदान करने से पहले खान ने विनम्रता के साथ युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

    SEPTEMBER 25, 2024 / 5:54 PM IST

    Jammu Kashmir Voting LIVE: J&K में शाम 5 बजे तक 54% मतदान

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार (25 सितंबर) शाम पांच बजे तक 46.12 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

      SEPTEMBER 25, 2024 / 5:27 PM IST

      Jammu Kashmir Voting LIVE: विदेशी प्रतिनिधियों ने डल झील का किया दौरा

      विदेशी प्रतिनिधियों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण के दौरान श्रीनगर में डल झील पर एक तैरते मतदान केंद्र का दौरा किया। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का निरीक्षण करने बुधवार को घाटी पहुंटे विदेशी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया के संचालन पर संतोष व्यक्त किया।

        SEPTEMBER 25, 2024 / 5:14 PM IST

        Jammu Kashmir Voting LIVE: 80 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट

        जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। एक 80 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता ने खानसाहिब (बडगामने) में व्हीलचेयर पर आकर अपना वोट डाला।

          SEPTEMBER 25, 2024 / 4:57 PM IST

          Jammu Kashmir Voting LIVE: किस जिले में कितना हुआ मतदान?

          निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू की गुलाबगढ़ (आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 65.57 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि पुंछ हवेली में 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ। कश्मीर घाटी में 15 विधानसभा क्षेत्रों में से खानसाहिब सीट पर 58.2 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद कंगन (आरक्षित) में 56.55 प्रतिशत और चरार-ए-शरीफ में 55.04 प्रतिशत मतदान हुआ। हब्बाकदल निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक सबसे कम 13.28 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

            SEPTEMBER 25, 2024 / 4:40 PM IST

            Jammu Kashmir Voting LIVE: कश्मीर में राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

            जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के जारी मतदान के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक चुनावी रैली में कहा, "...जहां भी ये जाते हैं भाई को भाई से लड़ा देते हैं और एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरे भाषा से लड़ा देते हैं, एक जाति को दूसरे जाति से लड़ा देंगे...इनकी नफरत और हिंसा की विचारधारा है और इन्होंने ये पूरे देश में फैला दिया है पूरे देश में नफरत फैलाई है...अगर आप नफरत फैला सकते हैं तो हम मोहब्बत फैला सकते हैं। उन्होंने जितनी नफरत फैलाई उससे दोगुना हमने मोहब्बत फैलाई.."

              SEPTEMBER 25, 2024 / 4:13 PM IST

              Jammu Kashmir Voting LIVE: 'कांग्रेस और NC के दिल मिले हुए नहीं हैं'

              जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और NC का गठबंधन तो हो गया है लेकिन दिल मिले हुए नहीं हैं। दोनों पार्टियों के घोषणापत्र भी अलग-अलग हैं। दोनों के बीच बातचीत भी नहीं हो रही है केवल मीडिया के द्वारा बातचीत हो रही है.... जब से वे (राहुल गांधी) अमेरिका में भारत के खिलाफ बोलकर आए हैं तब से कांग्रेस उन्हें छिपा रही है। कांग्रेस को लगता है कि अगर राहुल गांधी प्रचार के लिए जाएंगे तो उससे उनके वोट पर असर पड़ेगा।"

                SEPTEMBER 25, 2024 / 3:48 PM IST

                Jammu Kashmir Voting LIVE: जम्मू-कश्मीर में 3 बजे तक 46.12% वोटिंग

                केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में जारी दूसरे चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 46.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

                  SEPTEMBER 25, 2024 / 3:29 PM IST

                  Jammu Kashmir Voting LIVE: 'जम्मू-कश्मीर में बहुत निर्णायक चुनाव हो रहे हैं'

                  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में बहुत निर्णायक चुनाव हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर अपने भविष्य के लिए चुनाव कर रहा है। पिछले 10 सालों से जम्मू-कश्मीर में जो कुप्रबंधन चल रहा है और बेरोजगारी रही है। वहां के लोगों की अस्मिता पर प्रहार किया गया है और उनके संसाधनों को बाहरी लोगों में बांट दिया गया है... राज्य का दर्जा छीन लिया गया। स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि राज्य का दर्जा घटाकर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया हो... हम अच्छी स्थिति में हैं और जिस तरह से मतदाताओं ने मतदान किया है। मुझे लगता है कि लोगों को अब भाजपा के जुमलों पर भरोसा नहीं है और वे बदलाव चाहते हैं।"

                    SEPTEMBER 25, 2024 / 3:08 PM IST

                    Jammu Kashmir Voting LIVE: 'आज उमर अब्दुल्ला भी राहुल से खुश नहीं'

                    जम्मू-कश्मीर में जारी मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार को कहा, "आज उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उनका गठबंधन उनसे (राहुल गांधी) खुश नहीं है। राहुल गांधी ने न तो जम्मू में प्रचार किया और न ही कांग्रेस को दी गई सीटों पर पहुंचे। वह वहां नहीं गए जहां उन्हें जाना था, बल्कि यहां (कश्मीर) घाटी की ठंडी हवा का आनंद लेने पहुंचे हैं, जहां उनके पास कोई उम्मीदवार भी नहीं है। उमर अब्दुल्ला ने आज राहुल गांधी को खारिज कर दिया है।"

                      SEPTEMBER 25, 2024 / 2:51 PM IST

                      Jammu Kashmir Voting LIVE: शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

                      आर्टिकल 370 के निरसन के बाद जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 निर्वाचन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे और विदेशी राजनयिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इसका निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। आधिकारिक आंकड़ों के हिसाब से मतदान में जल्द ही तेजी आयी और पहले चार घंटों में करीब एक चौथाई मतदाताओं ने वोट डाला। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

                        SEPTEMBER 25, 2024 / 2:33 PM IST

                        Jammu Kashmir Voting LIVE: 'कांग्रेस फिर से आर्टिकल-370 लाना चाहती है'

                        हरियाणा में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में फिर से आर्टिकल-370 लाना चाहती है। कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में आतंक और अलगाव को फिर से हवा देना चाहती है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस देश के दुश्मनों के एजेंडे को भारत में लागू करना चाहती है।आर्टिकल-370 को वापस लाना उन वीरों की कुर्बानी का अपमान होगा, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

                          SEPTEMBER 25, 2024 / 2:17 PM IST

                          Jammu Kashmir Voting LIVE: "कांग्रेस और उसके साथियों को जम्मू-कश्मीर में शांति पसंद नहीं है"

                          सोनीपत में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा की वीर माताओं की हजारों संतानें आज बॉर्डर पर हैं। यहां की अनेक संतानें हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में हालात को सामान्य बनाने में मदद की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कुनीति से निकले पत्थर हरियाणा की संतानों पर फेंके जाते थे। आज जब जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण मतदान होते हैं, तो सबसे ज्यादा खुशी हरियाणा की वीर माताओं को होती हैं, लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों को जम्मू-कश्मीर में शांति पसंद नहीं है।

                            SEPTEMBER 25, 2024 / 2:05 PM IST

                            Jammu Kashmir Voting LIVE: 'हम चाहते हैं जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा आपको वापस मिले'

                            लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू में एक चुनावी रैली में कहा, "...जम्मू-कश्मीर को वहां के लोग नहीं चलाते हैं, आज जम्मू-कश्मीर को दूसरे राज्य के लोग चलाते हैं...हमने सोचा था कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा वापस मिल जाएगा और यही सही तरीका होता...लेकिन पहले चुनाव करा दिए...हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा आपको वापस मिले..."

                              SEPTEMBER 25, 2024 / 1:51 PM IST

                              Jammu Kashmir Voting LIVE: जम्मू-कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 37% वोटिंग

                              चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 36.93 फीसदी मतदान हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा।

                                SEPTEMBER 25, 2024 / 1:39 PM IST

                                Jammu Kashmir Voting LIVE: NC सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह ने बंपर वोटिंग पर जताई खुशी

                                नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने बुधवार को कहा, "हमें दोनों चरणों में प्रचार के दौरान अच्छी प्रतिक्रिया मिली... हमें इस चरण में बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है..."

                                  SEPTEMBER 25, 2024 / 1:17 PM IST

                                  Jammu Kashmir Voting LIVE: 'अगर अच्छा इलाज नहीं कर रहा है, तो डॉक्टर बदल दें'

                                  PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू के आरएस पुरा में एक चुनावी सभा में कहा, “जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है। पहले कोई अपराध नहीं होता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। यह आपको तय करना है कि आप इससे कैसे बाहर निकलना चाहते हैं। अगर डॉक्टर हमें अच्छा इलाज नहीं दे रहा है, तो हमें उसे बदल देना चाहिए।"

                                    SEPTEMBER 25, 2024 / 12:37 PM IST

                                    Jammu Kashmir Voting LIVE: 'जहां से बगावत की आवज उठती थी, वहां भी हो रही बंपर वोटिंग'

                                    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ''लोग बड़ी संख्या में वोट करने आ रहे हैं। यह एक इतिहास बन रहा है। हमें बहुत खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है। चाहे श्रीनगर की घाटी हो, चाहे ऊंची पर्वत चोटियां हों, जहां से व्यवधान की आवाजें आती थीं, हर जगह लोग वोट देने के लिए निकल रहे हैं। जिन इलाकों में बहिष्कार होता था, वहां भी मतदाताओं में उत्साह है। यह दुनिया को देखना है कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से चुनाव कैसे हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव देखने के लिए बड़ी संख्या में राजनयिक भी इलाके में मौजूद हैं।"

                                      SEPTEMBER 25, 2024 / 12:30 PM IST

                                      Jammu Kashmir Voting LIVE: जनता इस दिन का इंतजार कर रही थी

                                      बुद्धल विधानसभा क्षेत्र से JKNC के उम्मीदवार चौधरी जावेद इकबाल ने कहा, “आज लोकतंत्र का त्योहार मनाया जा रहा है। जनता इस दिन के आने का इंतजार कर रही थी। वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े हैं।”

                                        SEPTEMBER 25, 2024 / 12:15 PM IST

                                        Jammu Kashmir Phase 2 Voting LIVE: श्रीनगर में कैसा चल रहा मतदान?

                                        श्रीनगर के जिला चुनाव अधिकारी बिलाल मोहिदीन ने कहा, "यहां 8 विधानसभा सीट हैं, जिनमें 932 मतदान केंद्र हैं, जहां 7.76 लाख मतदाता मतदान कर रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें हैं, हम अच्छे मतदान प्रतिशत की उम्मीद कर रहे हैं दोपहर।"

                                        हालांकि, श्रीनगर में सबसे कम मतदान प्रतिशत देखने को मिला है। चुनाव आयोग आंकड़े के मुताबिक, 11 बजे तक श्रीनगर में 11.67% वोटिंग हुई।

                                          SEPTEMBER 25, 2024 / 12:08 PM IST

                                          Jammu Kashmir Phase 2 Voting LIVE: कांग्रेस-NC गठबंधन पर BJP ने साधा निशाना

                                          बीजेपी नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत पहले चरण की तुलना में ज्यादा होगा...लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं।"

                                          जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के बयान पर उनका कहना है, "पहले पीडीपी पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन का हिस्सा थी, उन्होंने उन्हें गठबंधन से हटा दिया... कांग्रेस के पास जम्मू-कश्मीर के लिए कोई विजन नहीं है। जम्मू की जनता उन्हें पहले ही खारिज कर चुकी है। उन्होंने (कांग्रेस) नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र के सामने आत्मसमर्पण कर दिया...यह नेशनल कॉन्फ्रेंस की हताशा है, क्योंकि उनका एजेंडा जम्मू में काम नहीं कर रहा है और वे चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी कुछ करे...यह एक अवसरवादी गठबंधन है और लोग उन्हें अस्वीकार कर दिया है।"

                                            SEPTEMBER 25, 2024 / 11:38 AM IST

                                            Jammu Kashmir Phase 2 Voting LIVE: सुबह 11 बजे तक 24.10% मतदान

                                            जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 24.10 फीसदी मतदान हुआ है।

                                            किस जिलें में कितनी हुई वोटिंग:

                                            बडगाम: 25.53%

                                            गांदरबल: 27.20%

                                            पुंछ: 33.06%

                                            राजौरी: 30.04%

                                            रियासी: 33.39%

                                            श्रीनगर: 11.67%

                                              SEPTEMBER 25, 2024 / 11:29 AM IST

                                              Jammu Kashmir Phase 2 Voting LIVE: लोगों को चुनाव आने का इंतजार था

                                              जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, “लोग घुटन महसूस कर रहे थे। वे अपने गुस्से को बाहर निकालने का मौका तलाश रहे थे और यह गुस्सा कई मकसदों के लिए था, चाहे वह संवैधानिक, कानूनी, सांस्कृतिक या धार्मिक हो। वे चुनाव आने का इंतजार कर रहे थे।"

                                                SEPTEMBER 25, 2024 / 11:26 AM IST

                                                Jammu Kashmir Phase 2 Voting LIVE: लोग अब न्याय चाहते हैं

                                                बडगाम विधानसभा सीट से अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद अहमद मूसवी ने कहा, “लोग न्याय चाहते हैं और इसलिए वोट डाल रहे हैं। लोग नौकरी की सुरक्षा, शांति, भूमि सुरक्षा की मांग करते हैं।”

                                                  SEPTEMBER 25, 2024 / 11:24 AM IST

                                                  Jammu Kashmir Phase 2 Voting LIVE: लोग 10 से चुनाव का इंतजार कर रहे थे

                                                  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चरारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र से PDP उम्मीदवार गुलाम नबी लोन हंजुरा ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "यहां अच्छा माहौल है, लोग पिछले 10 साल से चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। वोटर बहुत उत्साहित हैं।"

                                                    SEPTEMBER 25, 2024 / 11:18 AM IST

                                                    Jammu Kashmir Phase 2 Voting LIVE: बडगाम में नहीं डाला गया कोई फर्जी वोट

                                                    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 27-बडगाम की रिटर्निंग ऑफिसर अफरोजा ने बताया, "एक मतदाता अपना वोट डालने आया था, लेकिन उसने कहा कि उसका वोट पहले ही डाला जा चुका है। मैंने चिह्नित चुनावी कॉपी की जांच की, तो ऐसा नहीं था। उसके पास नहीं था।"

                                                    उन्होंने आगे बताया कि उसके पास मतदाता पर्ची नहीं थी और PO जरूर पूछेगा। उसके पास कम से कम एक दस्तावेज होना चाहिए था...पीओ ने उससे कुछ पहचान दिखाने का अनुरोध किया। बाद में उन्हें मतदाता पर्ची मिल गई...उन्होंने अब अपना वोट डाल दिया है।

                                                      SEPTEMBER 25, 2024 / 11:12 AM IST

                                                      Jammu Kashmir Phase 2 Voting LIVE: ऐसी सरकार चुनें जो विकास करे

                                                      अपना वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष और चन्नापोरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को मतदान करने का अवसर मिलने के लिए बधाई देता हूं...लोग बदलाव की उम्मीद के साथ बड़ी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं। जनता के पास ऐसी राज्य सरकार चुनने का सुनहरा अवसर है, जो उनका विकास सुनिश्चित करेगी।"

                                                        SEPTEMBER 25, 2024 / 10:58 AM IST

                                                        Jammu Kashmir Phase 2 Voting LIVE: वोटिंग देखने के बाद क्या बोले विदेशी राजनयिक

                                                        जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल मतदान प्रक्रिया देखने के लिए श्रीनगर के बेमिना इलाके में एक मतदान केंद्र पर पहुंचा।

                                                        रवांडा के एक राजनयिक ने कहा, "संगठन सुचारू है और हमें बताया गया है कि यह (मतदान) सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा...वे उम्मीद कर रहे हैं कि हर कोई आएगा और मतदान करेगा।"

                                                        श्रीनगर के बेमिना में SDA पोलिंग बूथ पर, सिंगापुर उच्चायोग के ऐलिस चेंग ने कहा, "ये बिल्कुल सिंगापुर की तरह ही है, जहां आप लोगों के लिए इसे सुलभ बनाने के लिए सरकारी बिल्डिंग का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए, हम इस यात्रा के आयोजन के लिए विदेश मंत्रालय के बहुत आभारी हैं, हम आएं और चल रही वोटिंग को देखें।"

                                                          SEPTEMBER 25, 2024 / 10:39 AM IST

                                                          Jammu Kashmir Voting LIVE: अगर राजनयिकों को ला रेह हैं, तो विदेशी पत्रकारों को भी आने दें

                                                          जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रक्रिया देखने के लिए विदेशी डेलिगेशन के दौरे पर JKNC के उपाध्यक्ष और उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाए हैं।

                                                          उन्होंने मीडिया से कहा, मुझे यह समझ नहीं आता, जब वही लोग जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करते हैं, तो भारत सरकार बयान जारी करती है कि जम्मू-कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है और दूसरों को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

                                                          अब्दुल्ला ने आगे कहा, "अगर आप हस्तक्षेप या उनकी टिप्पणियां नहीं चाहते, तो उन्हें यहां क्यों लाया जा रहा है? लोग यहां वोट नहीं दे रहे हैं, क्योंकि वे भारत सरकार से बहुत खुश हैं। भारत सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। वरना पिछले 6-7 सालों में सरकार ने लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है...लेकिन भारत सरकार सारा श्रेय चाहती है...अगर राजनयिकों को यहां लाया जा सकता है, तो विदेशी पत्रकारों को यहां आकर चुनाव कवर करने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है...राजनयिकों को यहां टूरिस्ट की तरह लाया जा रहा है। ये अच्छा नहीं है।"

                                                            SEPTEMBER 25, 2024 / 10:27 AM IST

                                                            Jammu Kashmir Voting LIVE: अब्दुल्ला परिवार ने डाला वोट

                                                            JKNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। इस दौरान उमर अब्दुल्ला के बेटे जहीर अब्दुल्ला और जमीर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।

                                                            वोट डालने के बाद उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा, "आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। फिलहाल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, मतदाता बड़ी संख्या में वोट कर रहे हैं। मुझसे हमेशा पूछा जाता है कि हमारी उम्मीदें क्या हैं। कोई भी उम्मीदवार हारने के लिए चुनाव नहीं लड़ता है। हमें उम्मीद है कि आज ज्यादा से ज्यादा वोट NC उम्मीदवारों को मिलेंगे और जहां कोई NC उम्मीदवार नहीं है, हमारे साथ गठबंधन में कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और वोट उनके लिए होना चाहिए। हमें उम्मीद है कि 8 अक्टूबर के बाद NC-कांग्रेस गठबंधन की सरकार यहां काम करेगी।''

                                                              SEPTEMBER 25, 2024 / 10:22 AM IST

                                                              Jammu Kashmir Voting LIVE: कांग्रेस के जम्मू में प्रचार नहीं करने से नाराज उमर अब्दुल्ला

                                                              लोकसभा में कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर JKNC के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि राहुल कश्मीर में एक या दो सीटों पर प्रचार करने के बाद जम्मू पर फोकस करेंगे। आखिरकार कांग्रेस कश्मीर में क्या करती है, यह अहम नहीं है। जम्मू में कांग्रेस क्या करती है, यह महत्वपूर्ण है।"

                                                              उन्होंने आगे कहा कि दुर्भाग्य से, कांग्रेस ने जम्मू के मैदानी इलाकों में उतना कुछ नहीं किया है, जितना हम उनसे उम्मीद करेंगे। गठबंधन ने जम्मू में, जो सीटें दीं उनमें से ज्यादातर सीटें कांग्रेस पार्टी को मिलीं। फिर भी, जम्मू में कांग्रेस का अभियान अभी शुरू नहीं हुआ है और प्रचार के केवल पांच दिन बचे हैं। मुझे उम्मीद है कि एक बार जब राहुल घाटी की इस एक सीट पर प्रचार कर लेंगे, तो कांग्रेस अपना सारा ध्यान जम्मू के मैदानी इलाकों पर केंद्रित कर देगी।

                                                                SEPTEMBER 25, 2024 / 10:06 AM IST

                                                                Jammu Kashmir Voting LIVE: विदेशी मेहमान पहुंचे वोटिंग देखने

                                                                अलग-अलग देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की वोटिंग देखने के लिए बडगाम के एक मतदान केंद्र पर पहुंचा।

                                                                इस डेलीगेशन में दक्षिण अफ्रीकी राजनयिक लारा स्वार्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि हम 15 देशों से हैं। यह पहली बार है कि मैं जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रही हूं। विदेश मंत्रालय की ओर से मतदान केंद्रों पर आने और दौरा करने के लिए आमंत्रित किया जाना वास्तव में सौभाग्य की बात है।"

                                                                  SEPTEMBER 25, 2024 / 10:00 AM IST

                                                                  Jammu Kashmir Voting LIVE: उमर अब्दुल्ला का जनता से नाता टूटा!

                                                                  गांदरबल विधानसभा सीट से डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के उम्मीदवार कैसर सुल्तान गनी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई।

                                                                  कैसर सुल्तान गनी ने वोट डालने के बाद कहा, "उमर अब्दुल्ला (जेकेएनसी उम्मीदवार) दोनों विधानसभा सीटों से हार रहे हैं... उमर अब्दुल्ला का लोगों से संपर्क टूट गया है... वह बारामूला लोकसभा क्षेत्र से भारी अंतर से हार गए हैं। इससे साफ पता चलता है कि उनका जनता से संपर्क टूट गया है। खुद को शर्मिंदगी से बचाने के लिए उन्होंने सुरक्षित सीट बडगाम विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया...जनता स्थानीय उम्मीदवार को चुनना चाहती है।"

                                                                    SEPTEMBER 25, 2024 / 9:44 AM IST

                                                                    Jammu Kashmir Voting LIVE: सुबह 9 बजे तक 10.22 फीसदी मतदान

                                                                    जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है। शुरुआती दो घंटों का वोटिंग प्रतिशत आ गया है। सुबह 9 बजे तक 10.22 फीसदी मतदान हुआ है।

                                                                    किस जिलें में कितनी हुई वोटिंग:

                                                                    बडगाम: 10.91%

                                                                    गांदरबल: 12.61%

                                                                    पुंछ: 14.41%

                                                                    राजौरी: 12.71%

                                                                    रियासी: 13.37%

                                                                    श्रीनगर: 4.70%

                                                                      SEPTEMBER 25, 2024 / 9:34 AM IST

                                                                      Jammu Kashmir Voting LIVE: PDP उम्मीदवार ने उमर अब्दुल्ला को बताया 'घुसपैठिया'

                                                                      बडगाम विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर मेहदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं..."

                                                                      JKNC के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला पर उन्होंने कहा, "मेरा यहां कोई मुकाबला नहीं है, क्योंकि निर्वाचन क्षेत्र की जनता ने मुझ पर भरोसा किया है और वे किसी भी पर्यटक या घुसपैठिए पर भरोसा नहीं करेंगे।"

                                                                        SEPTEMBER 25, 2024 / 9:31 AM IST

                                                                        Jammu Kashmir Voting LIVE: बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है

                                                                        चरार-ए-शरीफ विधानसभा सीट से JKNC उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने बडगाम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

                                                                        अपना वोट डालने के बाद चरार-ए-शरीफ विधानसभा क्षेत्र से JKNC उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने कहा, "यह खुशी की बात है कि जम्मू-कश्मीर की जनता 10 साल बाद वोट कर रही है...पिछले 10 साल से जनता वोट दे रही है। बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है...मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें।"

                                                                          SEPTEMBER 25, 2024 / 9:25 AM IST

                                                                          Jammu Kashmir Election LIVE: उमर अब्दुल्ला ने सरकार पर लगाया लोगों को अपमानित करने का आरोप

                                                                          JKNC के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार, उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम 10 साल से (चुनाव के लिए) इंतजार कर रहे थे, और पहला चरण अच्छा रहा। हमें दूसरे चरण से भी अच्छे मतदान की उम्मीद है... यह भागीदारी है यह भारत सरकार के कारण नहीं है, भारत सरकार ने जो कुछ भी किया, उसके बावजूद उन्होंने लोगों को अपमानित किया है, और सरकार की सभी मशीनरी ने लोगों को हिरासत में लिया है और परेशान किया है... चुनाव के सभी दिन महत्वपूर्ण हैं। हां, इसमें मेरी व्यक्तिगत हिस्सेदारी है, लेकिन सभी चरण महत्वपूर्ण हैं।"

                                                                            SEPTEMBER 25, 2024 / 9:20 AM IST

                                                                            Jammu Kashmir Voting LIVE: एक कश्मीरी पंडित की अपील

                                                                            जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने के लिए जम्मू में एक मतदान केंद्र पर लोग कतार में खड़े दिखाई दिए।

                                                                            इनमें में से एक वोटर ने कहा, "मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे आएं और अपना वोट डालें...कश्मीरी पंडित कश्मीर से जुड़े हुए हैं। जम्मू हमारा घर है, लेकिन आंतरिक संबंध कश्मीर से है...सभी रजिस्टर्ड मतदाताओं को आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए।"

                                                                              SEPTEMBER 25, 2024 / 9:16 AM IST

                                                                              Jammu Kashmir Election LIVE: वोटर अपनी शक्ति का इस्तेमाल समझदारी से करे

                                                                              हब्बा कदल विधानसभा सीट से PDP उम्मीदवार आरिफ लैगारू ने कहा, "2019 में अनुच्छेद 370 और 35A को निरस्त करने के बाद जब यहां राजनीतिक चर्चा खत्म हुई, तो यहां के लोग चुप थे। कोई प्रतिनिधित्व नहीं था। आखिरकार, यहां के लोगों को यह मौका मिला। वे अपना वोट डालने का इंतजार कर रहे थे...हब्बा कदल के लोग स्थानीय नेता चाहते हैं...हमें विश्वास है कि हब्बा कदल के लोग आज बदलाव लाएंगे...मतदाताओं को अपनी शक्ति का इस्तेमाल समझदारी से करना चाहिए।''

                                                                                SEPTEMBER 25, 2024 / 9:10 AM IST

                                                                                Jammu Kashmir Election LIVE: 102 साल के मतदाता ने की अपील

                                                                                वरिष्ठ वोटर हागी करम दीन भट कहते हैं कि उनकी उम्र 102 साल है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रियासी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

                                                                                वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "अच्छी सरकार बनेगी तो बहुत काम होंगे...युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले, कारोबार स्थापित हो...सभी आएं और वोट डालें और सभी मतदाताओं से अपील करें आओ और वोट करो।"

                                                                                  SEPTEMBER 25, 2024 / 9:04 AM IST

                                                                                  Jammu Kashmir Election LIVE: अपना वोट बर्बाद न करें

                                                                                  दूसरे चरण का मतदान जारी, पुंछ जिले के मेंढर के मोहल्ला खोकरान में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लग रही हैं। पहली बार मतदाता तनु शर्मा ने कहा, "मैंने आज पहली बार मतदान किया है। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वे अपना वोट बर्बाद न करें, आज यहां आएं और वोट डालें।"

                                                                                    SEPTEMBER 25, 2024 / 8:57 AM IST

                                                                                    Jammu Kashmir Election LIVE: साबित करें कि अगस्त 2019 को लिया गया निर्णय गलत था

                                                                                    मेंढर विधानसभा क्षेत्र से JKNC के उम्मीदवार जावेद राणा ने पुंछ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। BJP ने मुर्तजा अहमद खान को मैदान में उतारा है, जबकि जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने नदीम अहमद खान को टिकट दिया।

                                                                                    वोट डालने के बाद जावेद राणा ने कहा, "बहुत लंबे समय के बाद जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बहाल हो रहा है...मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे JKNC को वोट दें, ताकि हम साबित कर सकें कि 5 अगस्त 2019 को लिया गया निर्णय गलत था।"

                                                                                      SEPTEMBER 25, 2024 / 8:45 AM IST

                                                                                      Jammu Kashmir Election LIVE: लोग अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट करें

                                                                                      जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच बारामूला से लोकसभा सांसद और अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) प्रमुख शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद का बयान भी आया।

                                                                                      उन्होंने PTI से बात करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोग अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर सेंट्रल कश्मीर में मतदान करेंगे। मैं शहर के मतदाताओं से अपील करता हूं कि शहर कश्मीर का दिल है और आप सभी को वोट करते समय अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए और किसी दबाव में वोट नहीं करना चाहिए। उस उम्मीदवार को वोट दें, जो आपको सबसे अच्छा लगे और जो आपके रोजमर्रा के मुद्दों पर बोलेगा। मुझे उम्मीद है कि अवामी इत्तेहाद पार्टी की लहर श्रीनगर और बडगाम में भी चलेगी।"

                                                                                        SEPTEMBER 25, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                                        Jammu Kashmir Election LIVE: कांग्रेस की बागी को जीत की उम्मीद

                                                                                        खानयार सीट से निर्दलीय वसीम शल्ला ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोग वोट डालने के लिए अपने घरों से निकलेंगे। मुझे उम्मीद है कि लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे। आज का मतदान बेहद अहम है। अगर वे वोट नहीं देंगे तो उन्हें घर बैठना पड़ेगा। हमने (कांग्रेस) पार्टी नेतृत्व से कहा था कि हम NC के साथ गठबंधन नहीं चाहते हैं। मेरे लोगों ने मुझसे कहा कि आप निर्दलीय चुनाव लड़ें, हम आपके साथ हैं।"

                                                                                          SEPTEMBER 25, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                                          Jammu Kashmir Election LIVE: निर्दलीय उम्मीदवार फर्स्ट टाइम वोटर

                                                                                          रियासी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार दीक्षा कलुरिया ने वोट डालने के बाद कहा, “मैंने पहली बार अपना वोट डाला है और वह भी अपने लिए। मैं उत्साहित और खुश हूं। मैं आगे बढ़ना और लोगों के लिए काम करना चाहती हूं।"

                                                                                            SEPTEMBER 25, 2024 / 8:35 AM IST

                                                                                            Jammu Kashmir Election LIVE: लोकतंत्र की प्रिक्रिया जारी रखनी है

                                                                                            हब्बा कदल विधानसभा क्षेत्र के खान काही मौला में एक मतदान केंद्र पर एक वरिष्ठ नागरिक ने पहला वोट डाला।

                                                                                            अपना वोट डालने के बाद पहले वोटर फयाज अहमद हमदानी ने कहा, "यह वोट बहुत महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र की प्रक्रिया जारी रखनी है। हमारी समस्याएं हल होती हैं, सड़कें बनती हैं...चुनाव के कई फायदे हैं। हमारे प्रतिनिधि विधानसभा में आएंगे और हमारी समस्याओं को हल करने के लिए काम करेंगे। यह अच्छी बात है कि 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं।"

                                                                                              SEPTEMBER 25, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                                              Jammu Kashmir Voting LIVE: राजौरी जिले में 745 पोलिंग बूथ

                                                                                              जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के मद्देनजर राजौरी DC अभिषेक शर्मा ने कहा, "यह जश्न मनाने का दिन है। राजौरी के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। हमारी टीमें सुबह 5 बजे से ही हर चीज पर नजर रख रही हैं। सबसे पहली महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने केंद्र पर पहुंचें और सब कुछ व्यवस्थित करें। सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई है... पूरे जिले में कुल 745 मतदान केंद्र हैं, जहां भी हम किसी दूरस्थ और संवेदनशील इलाके की पहचान कर रहे हैं, हम सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं।"

                                                                                                SEPTEMBER 25, 2024 / 8:20 AM IST

                                                                                                Jammu Kashmir Voting LIVE: राजौरी में कतार में खड़े लोग

                                                                                                आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने के लिए राजौरी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर लोग कतार में खड़े हैं। बीजेपी ने विबोध गुप्ता को और कांग्रेस ने इफ्तकार अहमद को मैदान में उतारा है।

                                                                                                कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तकार अहमद ने कहा, "आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है, जिसमें लोग 10 साल बाद वोट डाल रहे हैं। मैंने अभी मतदान केंद्र की जांच की, वहां एक मतदान केंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल है। लोगों में काफी उत्साह है और वे मतदान कर रहे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में आएं और मतदान करें।''

                                                                                                  SEPTEMBER 25, 2024 / 8:15 AM IST

                                                                                                  Jammu Kashmir Voting LIVE: 'लाल चौक से जीतेगी BJP'

                                                                                                  लाल चौक विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार ऐजाज हुसैन ने कहा, "लोगों का लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास बढ़ा है...मुझे उम्मीद है कि जनता विकास के लिए वोट करेगी...मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी लाल चौक विधानसभा क्षेत्र से विजयी होगी...मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें।''

                                                                                                    SEPTEMBER 25, 2024 / 8:09 AM IST

                                                                                                    Jammu Kashmir Voting LIVE: पौधा लगाने के बाद क्या बोले वोटर

                                                                                                    गांदरबल विधानसभा क्षेत्र के बागू रामपोरा में एक मतदान केंद्र पर पहले तीन मतदाताओं ने वोट डालने के बाद पौधे लगाए। यहां से JKNNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला PDP के बशीर अहमद मीर से है।

                                                                                                    इनमें से एक वोटर, गुलाम हसन सफी ने कहा, "मैंने वोट दिया है। यहां कई मुद्दे हैं। मैंने उन सभी मुद्दों के समाधान के लिए वोट दिया है... हमें खुशी है कि चुनाव 10 साल बाद हो रहे हैं। यह पहले ही होना चाहिए था। यह अच्छा है कि अब ऐसा हो रहा है कि मैंने यहां पौधे भी लगाए हैं।"

                                                                                                      SEPTEMBER 25, 2024 / 7:52 AM IST

                                                                                                      Jammu Kashmir Voting LIVE: लोग अपने घरों से ऐसे निकले हैं, जैसे आज कोई त्यौहार हो

                                                                                                      जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसर चरण के मतदान के लिए सुरक्षा चाक चौबंद है। राजौरी SSP रणदीप कुमार ने कहा, "लोग अपने घरों से ऐसे निकले हैं, जैसे आज कोई त्यौहार हो। हम सुबह-सुबह ही देख रहे हैं कि लोग वोट देने के लिए बाहर आए हैं। जहां तक ​​सुरक्षा-व्यवस्था का सवाल है, हमने सभी इंतजाम किए हैं। जहां भी हमें लगा कि सुरक्षा की जरूरत है, सुरक्षा तैनात की गई है...हमने सीमावर्ती इलाकों में भी पर्याप्त व्यवस्था की है, CAPF और सेना भी तैनात की गई है।"

                                                                                                        SEPTEMBER 25, 2024 / 7:48 AM IST

                                                                                                        Jammu Kashmir Voting LIVE: BJP प्रदेशअध्यक्ष रविंदर रैना ने डाला वोट

                                                                                                        जम्मू-कश्मीर BJP प्रमुख और नौशेरा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना ने नौशेरा में पोलिंग बूथ नंबर-90 पर अपना वोट डाला। वोटिंग से पहले रविंदर रैना ने ठाकुरद्वारा मंदिर में पूजा की थी।

                                                                                                        इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा। मुझे उम्मीद है कि अच्छी वोटिंग होगी और वोटिंग के नए रिकॉर्ड बनेंगे। यह लोकतंत्र के लिए खुशी की बात है। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से आग्रह करता हूं लोकतंत्र को मजबूत करने, नए और खुशहाल जम्मू-कश्मीर के लिए स्वतंत्र रूप से और बिना किसी डर के मतदान करें।"

                                                                                                          SEPTEMBER 25, 2024 / 7:45 AM IST

                                                                                                          Jammu Kashmir Voting LIVE: हब्बा कदल में BJP उम्मीदवार को जीत की उम्मीद

                                                                                                          हब्बा कदल विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार अशोक कुमार भट ने कहा, "मतदान सुचारू रूप से होगा और लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आएंगे। मुझे उम्मीद है कि जनता BJP को वोट देगी।"

                                                                                                          बीजेपी ने अशोक कुमार भट्ट को यहां मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला NC की शमीम फिरदौस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के आरिफ इरशाद लैगरू से है।

                                                                                                            SEPTEMBER 25, 2024 / 7:41 AM IST

                                                                                                            Jammu Kashmir Voting LIVE: रियासी में पोलिंग बूथ पर लग गई लाइन

                                                                                                            जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही रियासी निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गईं। केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर फेज-2 में वोटिंग चल रही है। बीजेपी ने यहां से कुलदीप राज दुबे को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला कांग्रेस की मुमताज खान से है।

                                                                                                              SEPTEMBER 25, 2024 / 7:35 AM IST

                                                                                                              Jammu Kashmir Voting LIVE: पहले तीन वोटर्स ने लगाए पौधे

                                                                                                              जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है, ऐसे में चुनाव मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरुक करने लिए नई-नई पहल भी करता है। इसी कड़ी में गांदरबल के बागू रामपोरा में गवर्नमेंट बॉयज़ मिडिल स्कूल में बनाए गए एक पोलिंग बूथ के पास सबसे पहले वोट डालने वाले तीन मतदाताओं ने पौधे लगाए।

                                                                                                                SEPTEMBER 25, 2024 / 7:31 AM IST

                                                                                                                Jammu Kashmir Voting LIVE: सीनियर सिटीजन ने डाला पहला वोट

                                                                                                                जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण मतदान चल रहा है। इस बीच हब्बा कदल विधानसभा क्षेत्र के खान काही मौला में एक मतदान केंद्र पर एक वरिष्ठ नागरिक ने सबसे पहला वोट डाला।

                                                                                                                  SEPTEMBER 25, 2024 / 7:23 AM IST

                                                                                                                  Jammu Kashmir Voting LIVE: PM मोदी ने की वोट डालने की अपील

                                                                                                                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण के मतदान के लिए जम्मू कश्मीर की जनता से वोटिंग करने की अपील की। उन्होंने X पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है। सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!"

                                                                                                                    SEPTEMBER 25, 2024 / 7:20 AM IST

                                                                                                                    Jammu Kashmir Voting: माता वैष्णो देवी सीट से BJP उम्मीदवार ने डाला वोट

                                                                                                                    श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद बलदेव राज शर्मा ने कहा, "परिसीमन आयोग के गठन के बाद श्री माता वैष्णो देवी पहला विधानसभा क्षेत्र था। मेरा एजेंडा कटरा का सर्वांगीण विकास है।"

                                                                                                                      SEPTEMBER 25, 2024 / 7:15 AM IST

                                                                                                                      Jammu Kashmir Voting LIVE: क्या मुख्यमंत्री बनेंगे रविंदर रैना?

                                                                                                                      यह पूछे जाने पर कि अगर बीजेपी जीतती है, तो क्या वह मख्यमंत्री बनेंगे? जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख और नौशेरा उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, "बीजेपी को जम्मू-कश्मीर में प्रचंड बहुमत हासिल करना चाहिए और पार्टी को सरकार बनानी चाहिए। कोई भी सीएम हो सकता है...मैं पार्टी का एक आम कार्यकर्ता हूं और हम 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ काम करते हैं। जिस तरह से बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, वो हमारे लिए गर्व की बात है यहां की सरकारों में भय का माहौल होता था, आज पीएम मोदी और HM शाह के प्रयासों से यहां आनंद और शांति का माहौल है।"

                                                                                                                        SEPTEMBER 25, 2024 / 7:11 AM IST

                                                                                                                        Jammu Kashmir Voting LIVE: जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान शुरू

                                                                                                                        जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। केंद्रशासित प्रदेश के छह जिलों के 26 विधानसभा क्षेत्रों के योग्य मतदाता आज अपना वोट डाल रहे हैं।  आज के मतदान में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला समेत 239 उम्मीदवार मैदान में हैं।

                                                                                                                          SEPTEMBER 25, 2024 / 7:05 AM IST

                                                                                                                          Jammu Kashmir Voting LIVE: दूसरे चरण में 15,500 से ज्यादा कश्मीरी पंडित वोटर

                                                                                                                          देश भर से 15,500 से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित मतदाता बुधवार को जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 24 मतदान केंद्रों पर मतदान करने के पात्र हैं। केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों के 26 विधानसभा क्षेत्रों में 25 सितंबर को मतदान होना है। दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान में 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। विस्थापित कश्मीरी पंडित मध्य कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल जिलों के 15 खंडों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

                                                                                                                            SEPTEMBER 25, 2024 / 7:04 AM IST

                                                                                                                            Jammu Kashmir Voting LIVE: ये बड़े चेहरे मैदान में

                                                                                                                            जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए बुधवार को मतदान होगा और इस दौरान करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना प्रमुख हैं।

                                                                                                                              SEPTEMBER 25, 2024 / 7:04 AM IST

                                                                                                                              Jammu Kashmir Voting LIVE: चुनाव कराने में जुटे युवा और महिलाएं

                                                                                                                              एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए, दूसरे चरण के लिए 157 विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 26 ‘पिंक पोलिंग बूथ’ हैं, जो पूरी तरह से महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित होंगे, 26 मतदान केंद्र विशेष रूप से दिव्यांगों द्वारा संचालित, 26 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित, 31 सीमा मतदान केंद्र, 26 हरित मतदान केंद्र और 22 अद्वितीय मतदान केंद्र हैं।’’

                                                                                                                              उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

                                                                                                                                SEPTEMBER 25, 2024 / 7:03 AM IST

                                                                                                                                Jammu Kashmir Voting LIVE: 3,502 मतदान केंद्र बनाए गए

                                                                                                                                दूसरे चरण में जिन 26 सीट पर चुनाव होगा वे छह जिलों के अंतर्गत आती हैं। इनमें से तीन जिले कश्मीर संभाग के अंतर्गत हैं, जबकि इतने ही जिले जम्मू संभाग के हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुचारु और निर्बाध चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने इस चरण में 3,502 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें से 1,056 शहरी क्षेत्र में जबकि 2,446 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए गए हैं।"

                                                                                                                                अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की कोशिश के तहत सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी।

                                                                                                                                  SEPTEMBER 25, 2024 / 7:03 AM IST

                                                                                                                                  Moneycontrol Hindi के LIVE Blog में आपका स्वागत है।