Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 08, 2024 / 6:11 PM IST

J&K Election Result 2024 Highlights: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीतीं, कांग्रेस के खाते में आई 6 सीट, BJP को मिली 29 सीटें, AAP का भी खुला खाता

Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने केंद्र शासित प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस जहां 42 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी छह सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा BJP को 29 सीटें मिली है

Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। नेशनल कांफ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनने जा रही है। जम्मू-कश्मीर के 90 विधानसभा सीटों में से गठबंधन को कुल 48 सीटें मिली हैं। इनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं। भारतीय जनता पार्टी 29 सीटों पर जीती है। पीपुल्स डेमोक्रेटि

Jammu Kashmir Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की है
Jammu Kashmir Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की है
OCTOBER 08, 2024 / 6:11 PM IST

लाइव ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप सभी का आभार

    OCTOBER 08, 2024 / 6:10 PM IST

    J&K Election Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में मतदान खत्म, उमर अब्दुल्ला होंगे नए सीएम

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। नेशनल कांफ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनने जा रही है। जम्मू-कश्मीर के 90 विधानसभा सीटों में से गठबंधन को कुल 48 सीटें मिली हैं। इनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं। भारतीय जनता पार्टी 29 सीटों पर जीती है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को 3 सीट मिली है। इसके अलावा एक-एक सीट आम आदमी पार्टी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के खाते में आई है। इस चुनाव सात निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते हैं। 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है।

    इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने घोषणा कर दी है कि उमर जम्मू कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। ये चुनाव परिणाम 2019 में आर्टिकल 370 के निरस्त होने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद प्रदेश की पहली निर्वाचित सरकार का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

      OCTOBER 08, 2024 / 5:44 PM IST

      JK Election Results 2024 Live: सज्जाद गनी लोन ने जनता का जताया आभार

      पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और हंदवाड़ा सीट से विजयी उम्मीदवार सज्जाद गनी लोन ने कहा, "...यह बहुत ही गैरमामूली मरहल है... हालांकि हमें उतनी सीटें नहीं मिली। एक माहौल जो बना जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिला। लेकिन हमने अपनी क्षमता के अनुसार पूरी कोशिश की। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। नेशनल कांफ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनने जा रही है। जम्मू-कश्मीर के 90 विधानसभा सीटों में से गठबंधन को कुल 48 सीटें मिली हैं।

        OCTOBER 08, 2024 / 5:01 PM IST

        JK Election Results 2024 Live: रविंद्र रैना ने BJP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

        जम्मू-कश्मीर के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नौशेरा से विधानसभा चुनाव हारने के बाद दिया मंगलवार को उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया। रविंद्र रैना विधानसभा चुनाव में नौशेरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। नौशेरा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी को जीत मिली है।

          OCTOBER 08, 2024 / 4:47 PM IST

          JK Election Results 2024 Live: केजरीवाल ने मेहराज मलिक से की बात

          दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डोडा से नवनिर्वाचित AAP विधायक मेहराज मलिक से वीडियो कॉल के माध्यम बात की और उन्हें बधाई दी। आम आदमी पार्टी (AAP) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मंगलवार (8 अक्टूबर) को अपनी पहली जीत दर्ज की। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,538 मतों के अंतर से हराया।

            OCTOBER 08, 2024 / 4:32 PM IST

            JK Election Results 2024 Live: 'निर्णायक चुनावी नतीजों से सबक ले केंद्र'

            पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि केंद्र को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के निर्णायक फैसले से सबक लेना चाहिए और आगामी नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस सरकार के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को उसकी जीत पर बधाई दी और कहा कि उनकी पार्टी एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।

              OCTOBER 08, 2024 / 4:17 PM IST

              JK Election Results 2024 Live: उमर अब्दुल्ला ने प्रचंड जीत पर जताई खुशी

              जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं बडगाम के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपने कीमती वोटों से नवाजा, मुझे यहां से कामयाब बनाकर भेजा। JKNC को पिछले 5 साल से खत्म करने की पूरी कोशिश की गई थी। यहां बहुत से ऐसे तंजीमें खड़ी गई जिनका मकसद था नेशनल कॉन्फ्रेंस को खत्म करना। उन्होंने कहा कि जो हमें खत्म करने के लिए आए थे मैदान में उनका खुद ही कोई नामों-निशान नहीं रहा। हमारी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने आप को इन वोटों के लायक साबित करें।

                OCTOBER 08, 2024 / 4:09 PM IST

                JK Election Results 2024 Live: 'उम्मीद से ज्यादा लोगों ने अपने वोटों से NC को नवाजा'

                जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अभी सारे नतीजे आने दीजिए उसके बाद ही हम कुछ कह सकते हैं लेकिन जहां-जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस को कामयाबी मिली है, वहां हम लोगों का शुक्रगुजार हैं। उम्मीद से ज्यादा लोगों ने अपने वोटों से NC को नवाजा... हमारी कोशिश रहेगी कि हम अपने आप को इन वोटों के काबिल साबित करें।"

                  OCTOBER 08, 2024 / 3:57 PM IST

                  JK Election Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में AAP ने दर्ज की पहली जीत

                  आम आदमी पार्टी (AAP) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मंगलवार को अपनी पहली जीत दर्ज की, जब उसके उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,538 मतों के अंतर से हराया। जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सदस्य मलिक को 23,228 वोट मिले, जबकि भाजपा के गजय सिंह राणा को 18,690 वोट मिले।

                  नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मंत्री खालिद नजीब सुहरावर्दी और डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के नेता अब्दुल मजीद वानी को क्रमश: 13,334 और 10,027 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार शेख रियाज अहमद 4,170 वोट पाकर पांचवें स्थान पर रहे। मलिक ने इस साल की शुरुआत में उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

                  आप ने जम्मू कश्मीर के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से सात पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला था। गुजरात और गोवा में भी पार्टी के विधायक हैं।

                    OCTOBER 08, 2024 / 3:49 PM IST

                    JK Election Results 2024 Live: 'बीजेपी का ये अब तक की सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है'

                    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं और हमारे मतदाताओं को बधाई। बीजेपी का ये अब तक की सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। ये चुनाव हमने मात्र और मात्र विकास के मुद्दे को लेकर लड़ा था। दूसरी ओर INDIA गठबंधन की ओर से उसमें ध्रुवीकरण की भी बात हुई।

                    उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए एक ही निष्कर्ष निकलेगा कि जिस प्रकार से उनकी सफाई हरियाणा में हुई थी वैसी ही सफाई उनकी यहां भी हुई है। हमारी लड़ाई मुख्य तौर पर कांग्रेस पार्टी के साथ थी और जिस तरह का ट्रेंड पूरे देश में देखने को मिल रहा है (कांग्रेस के प्रति) उसी तरह का जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला।

                      OCTOBER 08, 2024 / 3:41 PM IST

                      JK Election Results 2024 Live: बसोहली सीट से लाल सिंह की एक बार फिर हार

                      कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी लाल सिंह को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में उनके पारंपरिक गढ़ बसोहली सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार दर्शन कुमार ने हरा दिया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 66 वर्षीय लाल सिंह ने 15,840 वोट हासिल किए। लेकिन वह कुमार से 16,034 मतों के अंतर से हार गए। कुमार शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे और उन्हें 31,874 वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी पंकज कुमार और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार को 368-368 वोट मिले। दोनों की जमानत जब्त हो गई।

                        OCTOBER 08, 2024 / 3:26 PM IST

                        JK Election Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में BJP को बड़ा झटका

                        जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में हार गए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी ने बीजेपी उम्मीदवार को 7,819 वोटों से मात दी है। BSP के मनोहर सिंह और पीडीपी के हक नवाज इस निर्वाचन क्षेत्र में तीसरे और चौथे नंबर पर रहे।

                          OCTOBER 08, 2024 / 3:06 PM IST

                          Jammu Kashmir Result 2024 Live: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने NC-कांग्रेस को दी बधाई

                          पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में जीत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र को निर्णायक फैसले से सबक लेना चाहिए और सरकार को काम करने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश में पीडीपी की करारी हार हुई है। महबूबा की पार्टी महज चार सीटों पर सिमटती दिख रही है।

                            OCTOBER 08, 2024 / 2:50 PM IST

                            Jammu Kashmir Result 2024 Live: अफजल गुरु के भाई को NOTA से कम वोट

                            जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मतगणना समाप्त हो चुकी है। सोपोर सीट पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर ने जीत हासिल की है। वहीं, 2001 में संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु के भाई ऐजाज अहमद गुरु को यहां सिर्फ 129 वोट मिले हैं, जो कि NOTA में पड़े 341 वोटों से भी कम है।

                              OCTOBER 08, 2024 / 2:36 PM IST

                              Jammu Kashmir Result 2024 Live: सोपोर में NC उम्मीदवार इरशाद रसूल जीते

                              जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मतगणना समाप्त हो चुकी है। सोपोर सीट पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर ने जीत हासिल की है। वहीं, 2001 में संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु के भाई ऐजाज अहमद गुरु जम्मू-कश्मीर के सोपोर विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ 129 वोट मिले हैं, जो कि उन्हें NOTA में पड़े 341 वोटों से भी कम है।

                                OCTOBER 08, 2024 / 2:26 PM IST

                                Jammu Kashmir Result 2024 Live: सकीना मसूद ने जम्मू-कश्मीर में डीएच पोरा सीट पर जीत हासिल की

                                नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) की नेता और पूर्व मंत्री सकीना मसूद ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में डी एच पोरा सीट से अपना तीसरा विधानसभा चुनाव जीता। उन्होंने अपने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रतिद्वंद्वी गुलजार अहमद डार को 17,000 से अधिक मतों से हरा दिया। मसूद उर्फ ​​सकीना इटू को 36,623 वोट मिले, जो डार के 19,174 वोटों से 17,449 अधिक हैं। पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद पद्दर मात्र 2,974 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे।

                                  OCTOBER 08, 2024 / 2:17 PM IST

                                  Jammu Kashmir Result 2024 Live: उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

                                  जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना मंगलवार (8 अक्टूबर) सुबह से जारी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बडगाम में अब्दुल्ला 18,485 मतों से जीत दर्ज की है। उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के नए मुख्यमंत्री होंगे। उनके पिता एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

                                    OCTOBER 08, 2024 / 2:06 PM IST

                                    Jammu Kashmir Result 2024 Live: उमर अब्दुल्ला होंगे केंद्र शासित प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

                                    नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि 10 साल बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें। यहां 'पुलिस राज' नहीं बल्कि 'लोगों का राज' होगा। हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे। मीडिया को आजादी मिलेगी। हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विश्वास पैदा करना होगा। मुझे उम्मीद है कि भारत के गठबंधन सहयोगी यहां राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हमारे साथ लड़ेंगे। मुझे लगता है कि उमर अब्दुल्ला सीएम बनेंगे।"

                                      OCTOBER 08, 2024 / 1:52 PM IST

                                      Baramulla Election Results 2024: बारामूला में NC के जाविद हसन बेग ने दर्ज की जीत

                                      जम्मू-कश्मीर के बारामूला विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के जाविद हसन बेग जीत गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार को मात देते हुए बेग ने 11,642 वोटों से जीत दर्ज की है। यह निर्वाचन क्षेत्र एक सामान्य सीट है, जो अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित नहीं है। यह बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल सीटों में से एक है।

                                        OCTOBER 08, 2024 / 1:38 PM IST

                                        Jammu Kashmir Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में AAP का खुला खाता, आम आदमी पार्टी ने जीती डोडा सीट

                                        जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने डोडा विधानसभा सीट जीत ली है।  AAP उम्मीदवार मेहराज मलिक ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गजय सिंह राणा को  4770 वोटों से हरा दिया है। जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने यह पहली सीट अपने नाम की है।

                                          OCTOBER 08, 2024 / 1:20 PM IST

                                          Jammu Kashmir Result 2024 Live: नौशेरा विधानसभा सीट पर BJP को बड़ा झटका, करारी हार की ओर रविंद्र रैना

                                          जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष रविंदर रैना (Ravinder Raina) नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में हार की कगार पर पहुंच गए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी बीजेपी उम्मीदवार से काफी आगे चल रहे हैं। BSP के मनोहर सिंह और पीडीपी के हक नवाज भी इस निर्वाचन क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं। नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में रैना के सामने काफी चुनौती है। तेजतर्रार बीजेपी नेता 2024 में और भी अधिक वोट शेयर के साथ अपने गढ़ को बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं।

                                            OCTOBER 08, 2024 / 12:58 PM IST

                                            Jammu Kashmir Result 2024 Live: उमर अब्दुल्ला बडगाम सीट पर ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर

                                            जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना मंगलवार (8 अक्टूबर) सुबह से जारी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला बडगाम सीट पर आगे चल रहे हैं। बडगाम में अब्दुल्ला 10 राउंड की गणना के बाद 12,846 मतों से आगे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के आगा सैयद मुंतजिर मेहदी के खिलाफ भारी अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं। जम्मू और कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट पर कट्टर प्रतिद्वंद्वी पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच तीखी टक्कर देखने को मिली।

                                              OCTOBER 08, 2024 / 12:43 PM IST

                                              Jammu Kashmir Result 2024 Live: जम्मू वेस्ट सीट से BJP को जीत मिली

                                              जम्मू वेस्ट सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने कांग्रेस के मनमोहन सिंह को 21968 वोटो से हरा दिया है। जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना मंगलवार को जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकार बन सकती है।

                                                OCTOBER 08, 2024 / 12:35 PM IST

                                                Jammu Kashmir Result 2024 Live: रिजल्ट आने से पहले ही इल्तिजा मुफ्ती ने मानी हार

                                                पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही हार मान ली है। इल्तिजा मुफ्ती रुझानों के अनुसार, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा (Bijbehara-Srigufwara Election Result 2024) सीट पर 7,004 वोटों से पीछे हैं। इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि वह लोगों के फैसले को स्वीकार करती हैं। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देती हैं। इल्तिजा मुफ्ती ने ट्वीट किया, "मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा। इस अभियान के दौरान इतनी मेहनत करने वाले मेरे पीडीपी कार्यकर्ताओं का आभार।"

                                                  OCTOBER 08, 2024 / 12:18 PM IST

                                                  Jammu Kashmir Result 2024 Live: नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस 51 सीटों पर आगे

                                                  जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन 50 से अधिक सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) जम्मू-कश्मीर में हार की ओर बढ़ रही है। इसके साथ ही साल 2019 में आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश को अपनी पहली निर्वाचित सरकार मिलने जा रही है। केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में स्थापित 28 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा कवर के बीच मंगलवार (8 अक्टूबर) सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।

                                                    OCTOBER 08, 2024 / 12:05 PM IST

                                                    Jammu Kashmir Result 2024 Live: बारामूला में NC के जाविद हसन बेग 6,811 वोटों से आगे

                                                    Baramulla Election Results 2024 Live: बारामूला विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के जाविद हसन बेग (Javid Hassan Baig) सात राउंड के बाद 6,811 वोटों से आगे चल रहे हैं। बेग के सबसे करीबी उम्मीदवार फिलहाल अपनी पार्टी के शब्बीर अहमद लोन (Shabir Ahmad Lone) दूसरे नंबर पर हैं।

                                                      OCTOBER 08, 2024 / 11:54 AM IST

                                                      Jammu Kashmir Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का पलड़ा भारी

                                                      जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर में हार की ओर बढ़ रही है। जम्मू कश्मीर में 2019 के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव के रुझानों में निर्णायक बहुमत एनसी-कांग्रेस गठबंधन को मिलता दिखाई दे रहा है। एनसी-कांग्रेस गठबंधन 90 सीटों में से 50 से अधिक सीटों पर आगे है। एनसी ने42 सीट पर बढ़त बनाई है। वहीं, कांग्रेस नौ सीट पर आगे है। बीजेपी 26 सीट पर आगे है जबकि निर्दलीय सात सीट पर और पीडीपी तीन सीटों पर आगे है।

                                                        OCTOBER 08, 2024 / 11:32 AM IST

                                                        Jamma Kashmir Chunav Result Live: कठुआ में BJP के भरत भूषण आगे

                                                        जम्मू-कश्मीर के चर्चित कठुआ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगे है। बीजेपी उम्मीदवार भरत भूषण 6155 वोटों से आगे चल रहे हैं। कठुआ विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के डॉ. भरत भूषण, नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुभाष चंद्र आजाद और PDP के सुदेश कुमार चुनावी मैदान में हैं।

                                                          OCTOBER 08, 2024 / 11:14 AM IST

                                                          Jamma Kashmir Chunav Result Live: जनादेश के साथ धोखेबाजी नहीं होनी चाहिए: उमर अब्दुल्ला

                                                          नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार (8 अक्टूबर) को कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोगों के जनादेश के साथ कोई धोखेबाजी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राजभवन को किसी भी तरह के जुगाड़ में शामिल नहीं होना चाहिए। रुझानों में NC भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य प्रतिद्वंद्वी दलों से आगे है। अब्दुल्ला ने कहा कि राजभवन और केंद्र को लोगों के फैसले को उसी तरह स्वीकार करना चाहिए, जिस तरह हमने संसदीय चुनावों में किया। गांदरबल और बडगाम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन चुनाव जीतेगा।

                                                            OCTOBER 08, 2024 / 10:57 AM IST

                                                            Jamma Kashmir Chunav Result Live: बारामूला में NC के जाविद हसन बेग 4,447 वोटों से आगे

                                                            जम्मू-कश्मीर के बारामूला विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के जाविद हसन बेग चार राउंड के बाद 4,447 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। बेग के सबसे करीबी उम्मीदवार फिलहाल अपनी पार्टी के शब्बीर अहमद लोन दूसरे नंबर पर हैं।

                                                              OCTOBER 08, 2024 / 10:44 AM IST

                                                              Jamma Kashmir Chunav Result Live: उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीट पर आगे

                                                              जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना मंगलवार (8 अक्टूबर) सुबह से जारी है। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों पर आगे हैं। जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की इल्तिजा मुफ्ती शुरुआती रुझानों के अनुसार श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा सीट पर पीछे चल रही हैं।

                                                                OCTOBER 08, 2024 / 10:27 AM IST

                                                                Jamma Kashmir Chunav Result Live: छम्ब सीट पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तीसरे नंबर पर

                                                                जम्मू कश्मीर के छम्ब विधानसभा सीट पर मतगणना के रुझानों के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार तारा चंद तीसरे नंबर पर चले गए हैं। छम्ब सीट पर निर्दलीय सतीश शर्मा फिलहाल आगे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी के राजीव शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।

                                                                  OCTOBER 08, 2024 / 10:19 AM IST

                                                                  Jamma Kashmir Chunav Result Live: सोपोर में इरशाद रसूल कर आगे, निर्दलीय से टक्कर

                                                                  सोपोर विधानसभा सीट पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के इरशाद रसूल कर आगे चल रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के अब्दुल रशीद डार, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के इरफान अली लोन और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (JKPC) के डॉ. मंजूर अहमद भट मुख्य उम्मीदवार हैं।

                                                                    OCTOBER 08, 2024 / 10:07 AM IST

                                                                    Jamma Kashmir Chunav Result Live: उधमपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

                                                                    उधमपुर जिला निर्वाचन अधिकारी सलोनी राय ने मतगणना को लेकर कहा कि वोटों की गिनती जारी है। सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त है। सभी को मतगणना हॉल की मर्यादा बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

                                                                      OCTOBER 08, 2024 / 9:54 AM IST

                                                                      Jamma Kashmir Chunav Result Live: नौशेरा विधानसभा सीट पर रविंद्र रैना पीछे

                                                                      जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं। जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी शुरुआती रुझानों के अनुसार आगे चल रहे हैं। BSP के मनोहर सिंह और पीडीपी के हक नवाज भी इस निर्वाचन क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं। नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में रैना के सामने काफी चुनौती है। तेजतर्रार बीजेपी नेता 2024 में और भी अधिक वोट शेयर के साथ अपने गढ़ को बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं।

                                                                        OCTOBER 08, 2024 / 9:44 AM IST

                                                                        Jamma Kashmir Chunav Result Live: डूरू से गुलाम अहमद मीर चल रहे हैं आगे

                                                                        कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर फिलहाल डूरू विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसी गठबंधन 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 50 का आंकड़ा पार कर जाएगा।

                                                                          OCTOBER 08, 2024 / 9:34 AM IST

                                                                          Jamma Kashmir Chunav Result Live: इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहरा सीट से पीछे

                                                                          जम्मू कश्मीर में विधान सभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। सभी सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके हैं। बिजबेहरा सीट से पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम रहीं मेहबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती पीछे चल रही हैं। वहीं राज्य में गठबंधन की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं।

                                                                            OCTOBER 08, 2024 / 9:24 AM IST

                                                                            Jamma Kashmir Chunav Result Live: एग्जिट पोल के नतीजे पस्त

                                                                            जम्मू-कश्मीर में एग्जिट पोल ने हंग असेंबली का संकेत दिया था। लेकिन रुझान यहां ठीक उल्टे संकेत दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। रुझानों में कांग्रेस-एनसी 48 सीटों पर आगे है। जबकि भाजपा 27 सीटों पर पीछा कर रही है। पीडीपी 5 और अन्य 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

                                                                              OCTOBER 08, 2024 / 9:12 AM IST

                                                                              Jamma Kashmir Chunav Result Live: क्या जम्मू कश्मीर में आएगा अब्दुल्ला राज?

                                                                              जम्मू-कश्मीर में शुरुआती रुझानों में बीजेपी काफी पीछे नजर आ रही है। कांग्रेस और नेशनल काफ्रेंस गठबंधन आगे चल रहा है। रुझानों में गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में जम्मू कश्मीर अब्दुल्ला सरकार बनने के संकेत नजर आ रहे हैं।

                                                                                OCTOBER 08, 2024 / 9:09 AM IST

                                                                                Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: शाम तक बेहतर नतीजे मिलेंगे – चिराग पासवान

                                                                                केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि रुझान अभी आने शुरू हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से भाजपा ने दोनों जगहों पर मेहनत की है। जिस तरह से हरियाणा में भाजपा का 10 साल का कार्यकाल रहा है। मैं मानता हूं कि जनता का प्रधानमंत्री और भाजपा पर भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि शाम तक जो नतीजे आएंगे, वो वैसे ही होंगे, जैसी हम उम्मीद कर रहे हैं।

                                                                                  OCTOBER 08, 2024 / 8:57 AM IST

                                                                                  Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: बहुमत के नजदीक पहुंचे कांग्रेस और NC

                                                                                  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव रिजल्ट के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और एनसी बहुमत के नजदीक पहुंचती हुई नजर आ रही है। बीजेपी काफी पीछे हो गई है। शुरुआती रुझानों में एनसी-कांग्रेस गठबंधन 41 सीटों पर आगे है। जबकि भाजपा 28 सीटों के साथ पीछा कर रही है। पीडीपी 5 और अन्य 12 सीटों पर आगे हैं। अब तक 86 सीटों के रुझान आ गए हैं।

                                                                                    OCTOBER 08, 2024 / 8:50 AM IST

                                                                                    Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में नहीं निकलेगा कोई जुलूस

                                                                                    जम्मू-कश्मीर में रियासी, जिले के चुनाव अधिकारी विशेष महाजन ने कहा कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्र के 100 मीटर के भीतर कोई भी अनाधिकृत लोग एकत्र नहीं होंगे। न ही कोई जुलूस निकालेंगे, न ही किसी को आने दिया जाएगा। सभी इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

                                                                                      OCTOBER 08, 2024 / 8:46 AM IST

                                                                                      Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों पर आगे

                                                                                      जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और एनसी के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं। उमर बडगाम और गांदरबल से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि उनके गठबंधन की सरकार बनेगी।

                                                                                        OCTOBER 08, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                                        Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: NC-BJP में कांटे की टक्कर

                                                                                        जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। 31 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। इनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस 13, बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है। पांच सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

                                                                                          OCTOBER 08, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                                          Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: पोस्टल बैलट वोटों की गिनती जारी

                                                                                          जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों की 90 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है। सबसे पहले पोस्ट बैलेट की गिनती शुरू की गई है।

                                                                                            OCTOBER 08, 2024 / 8:15 AM IST

                                                                                            Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: BJP दो सीटों पर आगे, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

                                                                                            जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इसी के साथ रुझान भी आने शुरू हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में पहला रुझान भाजपा के पक्ष में आया है। शुरुआती रुझानों में भाजपा दो सीटों से आगे चल रही है। अब तक कांग्रेस-एनसी का खाता नहीं खुला है।

                                                                                              OCTOBER 08, 2024 / 8:07 AM IST

                                                                                              Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: वोटों की गिनती शुरू

                                                                                              जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मतगणना को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी को भी नियमों के उल्लंघन करने की इजाजत नहीं है। शांतिपूर्ण मतगणना कराने के लिए मतगणना केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

                                                                                                OCTOBER 08, 2024 / 7:51 AM IST

                                                                                                Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: कांग्रेस कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर मौजूद

                                                                                                जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ देर में रुझान आने वाले हैं। चुनावी नतीजों में किसी तरह का खेला न हो, इसके लिए कांग्रेस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। वोटों की गिनती से पहले मतगणना स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ता जुट गए है।

                                                                                                  OCTOBER 08, 2024 / 7:32 AM IST

                                                                                                  Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: निर्दलीय और मनोनीत विधायक बनेंगे किंगमेकर

                                                                                                  जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनावी नतीजों का रुझान थोड़ी देर में आना शुरू हो जाएगा। एग्जिट पोल के रुझानों के बाद सभी सियासी दल सूबे में सरकार गठन की संभावनाओं को तलाश रहे हैं। राज्य के तीनों मुख्य दल कांग्रेस, एनसी और भाजपा अपनी-अपनी रणनीतियों के तहत सियासी बिसात बिछाने में लगी हुई हैं। भाजपा खेमे में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल साफ तौर पर देखी जा रही है। 90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जररूत पड़ेगी।

                                                                                                  इधर लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की ओर से विधानसभा के लिए पांच लोगों को नॉमिनेट किये जाने के बाद विधायकों की कुल संख्या 95 हो जाएगी। बहुमत का आंकड़ा बढ़कर 48 हो जाएगा। ऐसे में भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए तमाम विकल्पों पर विचार कर रही है।

                                                                                                    OCTOBER 08, 2024 / 7:26 AM IST

                                                                                                    Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: नतीजों से पहले आया उमर अब्दुल्ला का बयान

                                                                                                    नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम से पार्टी के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने नतीजों से एक बयान जारी किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि आज के लिए अपने सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी और अब, इंशाअल्लाह, नतीजे उसी के आधार पर मिलेंगे।

                                                                                                      OCTOBER 08, 2024 / 7:21 AM IST

                                                                                                      Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी होगी बीजेपी

                                                                                                      जम्मू-कश्मीर में BJP नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है। पत्थरबाजी से छुटकारा दिलाया है। उन्हें अलगाववाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और वंशवाद से मुक्ति दिलाई है। ऐसे में हम जिस तरह से बुलेट से बैलेट की ओर, आतंकवाद से पर्यटन की ओर बढ़े हैं। लोगों ने भाजपा को वोट दिया है। यह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। हम सरकार बनाएंगे।

                                                                                                        OCTOBER 08, 2024 / 7:17 AM IST

                                                                                                        Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: कश्मीरी पंडितों ने की थी बंपर वोटिंग

                                                                                                        कश्मीरी पंडितों के लिए दिल्ली में मतदान केंद्र भी बनाए गए थे। इस बीच कश्मीरी पंडितों ने बंपर वोटिंग की थी। इस बार चुनाव में करीब 34 फीसदी कश्मीरी पंडितों ने वोट डाला था। कश्मीरी पंडितों ने सबसे ज्यादा वोटिंग दूसरे चरण में की थी। 40 फीसदी कश्मीरी पंडितों ने मतदान किया था। इसके अलावा पहले चरण में 31 फीसदी और तीसरे चरण में 30 फीसदी कश्मीरी पंडितों ने वोटिंग की थी।

                                                                                                          OCTOBER 08, 2024 / 7:06 AM IST

                                                                                                          Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: जम्मू के वोट दिल्ली में भी गिने जाएंगे

                                                                                                          इस बार के विधान सभा चुनाव में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए भी वोट डालने का ऑप्शन दिल्ली में मुहैया कराया गया था। ऐसे में वोटों की गिनती के लिए दिल्ली में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा कश्मीर पंडितों के वोटों की गिनती के लिए दिल्ली के अलावा जम्मू और उधमपुर में भी मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि साल 1990 में कश्मीर घाटी में हिंसा के बाद करीब 3.5 लाख कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़ना पड़ा था। अब सरकार इन पंडितों के पुनर्वास की कोशिशों में जुटी हुई है।

                                                                                                            OCTOBER 08, 2024 / 7:03 AM IST

                                                                                                            Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: एग्जिट पोल्स में किसकी बन रही है सरकार?

                                                                                                            पोल ऑफ पोल्स में जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां भी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को फायदा होता दिख रहा है। जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर बीजेपी को 26 सीटें, कांग्रेस और एनसी गठबंधन को 43 सीटें, पीडीपी को 8 सीटें और अन्य को 13 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। जम्मू कश्मीर में ज्यादातर एग्जिट पोल्स हंग असेंबली की संभावना जताई जा रही है।

                                                                                                              OCTOBER 08, 2024 / 6:51 AM IST

                                                                                                              Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: चुनावी नतीजों से पहले रविंदर रैना ने किया हवन

                                                                                                              जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना ने वोटों की गिनती से पहले हवन पूजन किया। राज्य में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। एग्जिट पोट में जम्मू-कश्मीर में किसी की भी सरकार बनती नजर नहीं आ रही है। यहां किंगमेकर कौन होगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

                                                                                                                OCTOBER 08, 2024 / 6:45 AM IST

                                                                                                                Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: 90 विधानसभा सीटों पर 800 से ज्यादा उम्मीदवार

                                                                                                                जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं। इन 90 सीटों के लिए कुल 873 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार हुए चुनाव में 63.45 फीसदी वोटिंग हुई थी। यह साल 2014 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 65.52 प्रतिशत से कम है। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। काउंटिंग बूथ के बाहर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था है।

                                                                                                                  OCTOBER 08, 2024 / 6:29 AM IST

                                                                                                                  Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: जम्मू कश्मीर में हंग असेंबली

                                                                                                                  जम्‍मू-कश्‍मीर में किसकी सरकार बनने जा रही है, ये कह पाना अभी बेहद मुश्किल है। कुछ एग्जिट पोल कांग्रेस और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को बहुमत दिला रहे हैं। वहीं कुछ हंग असेंबली की ओर इशारा कर रहे हैं। राज्‍य में एक संभावना ये भी नजर आ रही है कि बीजेपी, निर्दलीयों के साथ मिलकर सरकार बना सकती है। एक स्थिति में गुपकार गठबंधन की सरकार बनाने की संभावना भी नजर आ रही है। हंग असेंबली में 5 मनोनीत सदस्‍य भी किंग मेकर साबित हो सकते हैं।

                                                                                                                    OCTOBER 08, 2024 / 6:28 AM IST

                                                                                                                    Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे

                                                                                                                    एग्जिट पोल के नतीजे 6 अक्टूबर को जारी किए गए थे। जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन आगे दिख रहा है। सी-वोटर सर्वे के हिसाब से जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 40-48 सीटें, बीजेपी को 27-32 सीटें, पीडीपी को 6-12 सीटें और अन्य को 6-11 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

                                                                                                                      OCTOBER 08, 2024 / 6:27 AM IST

                                                                                                                      Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: इस सीट पर कांटे की टक्कर

                                                                                                                      श्रीगुफवारा बिजवाड़ा विधानसभा सीट से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती और नेकां उम्मीदवार बशीर अहमद शाह वीरी के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं, गांदरबल विधानसभा सीट से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीडीपी के बशीर अहमद मीर बीच लड़ाई है।

                                                                                                                      श्री माता वैष्णो विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी बलदेव राज शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी भूपिंदर सिंह और पीडीपी के प्रत्याशी प्रताप कृष्ण शर्मा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है।

                                                                                                                        OCTOBER 08, 2024 / 6:27 AM IST

                                                                                                                        Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: इन सीटों पर रोचक मुकाबला

                                                                                                                        जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में कई सीटों पर रोचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। जम्मू-कश्मीर की हॉट सीटो में पुलवामा, श्रीगुफवारा बिजवाड़ा, गांदरबल और श्री माता वैष्णो विधानसभा शामिल है। पुलवामा विधानसभा सीट पर पीडीपी के वहीद उर रहमान पारा और नेशनल कॉन्फ्रेंस मोहम्मद खलील बंद के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।

                                                                                                                          OCTOBER 08, 2024 / 6:27 AM IST

                                                                                                                          Jammu Kashmir Vidhan Sabha Result 2024 Live: 1 सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

                                                                                                                          जम्मू कश्मीर में विधान सभा की 90 सीटें हैं। 10 साल बाद यहां चुनाव हुए हैं। तीन चरणों में वोटों डाले गए हैं। आखिरी चरण 1 अक्टूबर को खत्म हो गया था। आज (8 अक्टूबर) को वोटों की गिनती की जाएगी। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे। इसके बाद EVM के वोटों की गिनती होगी।

                                                                                                                            OCTOBER 08, 2024 / 6:26 AM IST

                                                                                                                            नमस्कार

                                                                                                                            मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।