Credit Cards

'देश की तारीफ से होता है पेट में दर्द' PM मोदी ने विपक्षी दलों के रवैये को बताया 'विकास विरोधी'

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश में 19,260 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद ग्वालियर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को ‘डबल इंजन’ की सरकार (राज्य और केंद्र में भी बीजेपी सत्ता में है) पर भरोसा है

अपडेटेड Oct 02, 2023 पर 8:29 PM
Story continues below Advertisement
Modi Election 2023: PM मोदी ने विपक्षी दलों के रवैये को बताया 'विकास विरोधी'

MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 'विकास विरोधी' राजनीति के लिए विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि उनके पास कोई सोच या ‘रोडमैप’ नहीं है और मौजूदा सरकार के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में देश की प्रगति देखने से उन्हें नफरत है। मोदी ने ग्वालियर में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विरोधी दलों को वैश्विक मंचों पर आजकल देश की हो रही प्रशंसा पसंद नहीं है।

उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया भारत का गौरव गान कर रही है। आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिखता है, लेकिन जो राजनीति में उलझे हैं और जिन्हें कुर्सी के सिवाय कुछ नजर नहीं आता है, उन्हें आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बजना भी अच्छा नहीं लगता है।"

उन्होंने कहा, "भारत नौ साल में 10वें नंबर से पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बन गया है, लेकिन विकास-विरोधी लोग ये सिद्ध करने में जुटे हैं कि ऐसा हुआ ही नहीं है।”


'सत्ता के भूखे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है'

उन्होंने कहा, “मोदी ने गारंटी दी है कि अगले कार्यकाल में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक नाम हमारे हिन्दुस्तान का होगा और इससे भी सत्ता के भूखे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।"

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश में 19,260 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद ग्वालियर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को ‘डबल इंजन’ की सरकार (राज्य और केंद्र में भी बीजेपी सत्ता में है) पर भरोसा है, क्योंकि इसने मध्य प्रदेश का ‘डबल-विकास’ सुनिश्चित किया है।

मोदी ने कहा कि BJP सरकार ने मध्य प्रदेश को 'बीमारू' कैटेगरी से बाहर निकाला है और विकास के मामले में इसे देश के शीर्ष 10 राज्यों में शामिल कराया है।

MP Election 2023: 'ऐसा भाई नहीं मिलेगा, जब मैं चला जाऊंगा तो आप मुझे याद करेंगे' शिवराज के बयान पर कांग्रेस ने ली चुटकी

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष-शासित राज्यों में अपराध और भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर है, जबकि बुनियादी ढांचे और अलग-अलग क्षेत्रों में विकास बीजेपी-शासन की प्रमुख विशेषताएं हैं।

उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश का विकास वे लोग नहीं कर सकते जिनके पास न तो कोई सोच है न विकास का रोडमैप। इनका एक ही काम है, देश की प्रगति से नफरत, भारत की योजनाओं से नफरत। अपनी नफरत में ये देश की उपलब्धियों को भूल जाते हैं।"

मोदी ने कहा, “हमारा लक्ष्य ये सुनिश्चित करना है कि मध्य प्रदेश देश के शीर्ष तीन राज्यों में शामिल हो। आपका एक वोट मध्य प्रदेश को देश में तीसरे नंबर पर ले जाएगा।”

आगामी विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए, उन्होंने कहा कि अगले पांच साल मध्य प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।