Credit Cards

महाराष्ट्र चुनाव 2024: सेंट्रल नागपुर में BJP विधायक ने कांग्रेस उम्मीदवार को दिया आशीर्वाद

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: इस साल मध्य नागपुर सीट पर बेहद कड़ा मुकाबला है। बीजेपी ने यहां से तीन बार के विधायक विकास कुंभारेे की जगह विधान परिषद सदस्य प्रवीण दटके को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस से बंटी शेलके और हल्बा समाज से रमेश पुणेकर निर्दलीय मैदान में हैं

अपडेटेड Nov 15, 2024 पर 7:08 PM
Story continues below Advertisement
महाराष्ट्र चुनाव 2024: सेंट्रल नागपुर में BJP विधायक ने कांग्रेस उम्मीदवार को दिया आशीर्वाद

इस साल सेंट्रल नागपुर विधानसभा क्षेत्र में BJP, कांग्रेस और हल्बा समाज की ओर से रमेश पुणेकर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इस बीच प्रचार के दौरान एक मौका ऐसा आया, जब शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेलके मौजूदा विधायक विकास कुंभारेे के कार्यालय पहुंचे। इस बार कुंभारेे को BJP ने टिकट नहीं दिया। ये मुलाकात इस वक्त खास हो गई, जब कुंबार ने शेलके को जीत आशीर्वाद दिया।

इस साल मध्य नागपुर सीट पर बेहद कड़ा मुकाबला है। बीजेपी ने यहां से तीन बार के विधायक विकास कुंभारेे की जगह विधान परिषद सदस्य प्रवीण दटके को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस से बंटी शेलके और हल्बा समाज से रमेश पुणेकर निर्दलीय मैदान में हैं।


प्रमुख दलों बीजेपी-कांग्रेस ने हल्बा समुदाय के दस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के लिए मजबूर करके पुणेकर का समर्थन किया, जो हल्बा समुदाय की उम्मीदवारी खारिज होने से नाराज थे।

तीनों प्रमुख उम्मीदवार हर दिन मध्य नागपुर में नागरिकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। इन्हीं कोशिशों के तहत कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेल्के अलग-अलग कैंपेन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने शुक्रवार को सीधे मौजूदा बीजेपी विधायक विकास कुंभारेे का आशीर्वाद लिया।

इससे पहले, बंटी शेल्के ने प्रचार के दौरान 11 नवंबर को BJP उम्मीदवार प्रवीण दटके के प्रचार कार्यालय में BJP कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी, 12 नवंबर को मच्छरों के प्रकोप के बाद मध्य नागपुर में एक इलाके में छिड़काव किया था और 14 नवंबर को रेशिमबाग इलाके में प्रचार के दौरान साइकिल रिक्शा चलाया।

अब बंटी शेल्के गोलीबाग चौक इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान वह निवर्तमान BJP प्रत्याशी विकास कुंभारेे के कार्यालय गए। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद उनकी मुलाकात दूसरे कार्यालय में बैठे विकास कुंभारे से हुई। उन्होंने कुंभारे का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह आगे के प्रचार के लिए निकल गए।

विकास कुंभारे ने भी बंटी शेल्के के सिर पर प्यार से हाथ फेरा। खास बात है कि पिछले विधानसभा चुनाव में विकास कुंभारे ने बंटी शेल्के को 3000 वोटों से हराया था।

बंटी शेल्के ने वीडियो किया शेयर

बंटी शेल्के ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और उस पर एक मैसेज लिखा, "आज अपने गुरु विधायक विकास कुंभारे का आशीर्वाद लिया। चुनाव से पहले भी सभी से मिलने का संकल्प लिया है।"

विकास कुंभारे की लोकप्रियता मुझसे 3 हजार वोट ज्यादा थी। इसलिए मैंने उन्हें हमेशा एक लोकप्रिय विधायक माना है। कुम्हारे ने मेरी पीठ थपथपाकर मेरा हौसला बढ़ाया। उनके आशीर्वाद से निश्चित ही आत्मविश्वास बढ़ा है।

Maharashtra Chunav 2024: इस चुनाव में बॉलीवुड को दिहाड़ी मजदूरों के लिए सुधार और टैक्स में कमी की उम्मीद

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।