Maharashtra Election: महाराष्ट्र के बीड में मतदान केंद्र पर एक निर्दलीय उम्मीदवार की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस निर्दलीय उम्मीदवार की पहचान बालासाहेब शिंदे के रूप में हुई है। न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट में कहा गया है कि शिंदे को पास के दो अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।