Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News OCTOBER 15, 2024 / 4:18 PM IST

Maharashtra-Jharkhand Election Dates Highlights: महाराष्ट्र में एक, झारखंड में दो चरण में होगा चुनाव, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

Vidhan Sabha Chunav 2024 Date Highlights: महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ मतदाता है। झारखंड में 2.6 करोड़ मतदाता है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की तारीखों को का भी ऐलान कर दिया। सभी चुनाव के नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को आएंगे। लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें Moneycontrol Hindi के साथ...

Maharashtra-Jharkhand Vidhan Sabha Election Dates Highlights: चुनाव आयोग (EC) आज यानी मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरणा की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। दोनों ही राज्यों के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को आएंगे

Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा आज
Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा आज
OCTOBER 15, 2024 / 4:13 PM IST

Bye Elections 2024 Dates LIVE: उपचुनाव की तारीखों का भी हुआ ऐलान

Bye Election Date 2024: केरल में 47 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट (वायनाड) के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होगा। महाराष्ट्र में एक लोकसभा सीट- नांदेड़ के लिए उपचुनाव 20 नवंबर को होगा। इन सभी उपचुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

    OCTOBER 15, 2024 / 4:10 PM IST

    Loksabha Byelection 2024: वायनाड में 13 नवंबर को उपचुनाव

    वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान भी हो चुका है। चुनाव आयोग ने बताया कि वायनाड में 13 नवंबर को लोकसभा उपचुनाव होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी। गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी और रायबरेली सीट को बरकरार रखा था।

      OCTOBER 15, 2024 / 3:57 PM IST

      Jharkhand Election Dates Live: झारखंड में दो चरण में होंगे चुनाव

      Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: झारखंड में दो चरणों में होगा चुनाव। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान महाराष्ट्र के साथ ही 20 नवंबर को होगा। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

        OCTOBER 15, 2024 / 3:54 PM IST

        Maharashtra Election Dates Live: महाराष्ट्र में एक चरण में होगा चुनाव

        Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि महाराष्ट्र में एक चरण में होगा चुनाव। 20 नवंबर को महाराष्ट्र में वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

          OCTOBER 15, 2024 / 3:49 PM IST

          Jharkhand Election Dates Live: झारखंड में कितने वोटर और कितनी सीट

          Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड कुल 81 सीटों पर चुनाव होगा। झारखंड में 2.6 करोड़  मतदाता है। झारखंड में 44 सीटें सामान्य हैं। ST रिजर्व सीट 28 सीट हैं। राज्य के आदिवासी इलाकों में भी पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।

            OCTOBER 15, 2024 / 3:43 PM IST

            Maharashtra Election Dates Live: महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ मतदाता

            Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ मतदाता है। इसमें 4.97 करोड़ पुरुष, 4.66 करोड़ महिला और 1.85 युवा मतदाता है। युवा मतदाता से मतलब 20 से 29 साल की उम्र के वोटर्स से है।

              OCTOBER 15, 2024 / 3:40 PM IST

              Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: हर चुनाव के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड तय कर रहा भारत

              Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: ECI ने वोटर्स का दिया धन्यवाद CEC राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत हर चुनाव के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड तय कर रहा है। उन्होंने हरियाणा और जम्मू कश्मीर वोटर्स का आभार जताते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के जनादेश ने एक नई उम्मीद दी है।

                OCTOBER 15, 2024 / 3:36 PM IST

                Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: ECI ने वोटर्स का दिया धन्यवाद

                Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। ECI ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की कामयाबी पर वोटर्स का धन्यवाद दिया।

                  OCTOBER 15, 2024 / 3:31 PM IST

                  Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: महाराष्ट्र में एक-दो चरणों में होगा चुनाव

                  Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही बड़ी खबर ये आ रही है कि राज्य में एक से दो चरणों में मतदान कराया जा सकता है। चुनाव आयोग की अब से कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है।

                    OCTOBER 15, 2024 / 3:25 PM IST

                    Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: झारखंड में दो से तीन चरण में होंगे चुनाव

                    Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों ऐलान आज होने वाला है। उससे पहले ये जानकारी सामने आ रही है कि चुनाव आयोग झारखंड में दो से तीन चरण में विधानसभा चुनाव करा सकता है। कुछ ही देर में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी।

                      OCTOBER 15, 2024 / 3:21 PM IST

                      Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: झारखंड में लागू होगा NRC

                      Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर। बीजेपी ने कहा कि अगर वो झारखंड में जीती तो, राज्य में NRC लागू करेंगे। चुनाव आयोग अब से कुछ ही देर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।

                        OCTOBER 15, 2024 / 3:19 PM IST

                        Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: सियासत की जंग का काउंटडाउन शुरू

                        Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: झारखंड महाराष्ट्र में सियासत की जंग का काउंटडाउन शुरू। अब से कुछ ही देर में चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और दोनों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों ऐलान करेगा।

                          OCTOBER 15, 2024 / 2:45 PM IST

                          Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: कांग्रेस झारखंड के लिए बनाए पर्यवेक्षक

                          Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही कांग्रेस ने राज्य चुनाव के लिए AICC के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए। पार्टी ने वरिष्ठ नेता तारिक अनवर, अधीर रंजन चौधरी और भट्टी विकारमार्क मल्लू को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाया है।

                            OCTOBER 15, 2024 / 2:42 PM IST

                            Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: 2-3 दिन में सामने आएगा महायुति सीट शेयरिंग फॉर्मूला

                            Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "महायुति चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम सबसे आगे जाएंगे। हमारी तीनों पार्टियों का फॉर्मूला भी तय है। 2-3 दिन में सामने आ जाएगा। महायुति जनता के पास जाएगी, हम उन्हें अपना घोषणापत्र देंगे। पीएम मोदी की सरकार अगले 5 साल तक सत्ता में है और अगर महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनती है, तो डबल इंजन सरकार लोगों का भला कर सकती है और महाराष्ट्र को विकास की ओर ले जा सकती है, 1 भी वोट कांग्रेस को गया, तो विकास में रुकावट पैदा होगी।"

                              OCTOBER 15, 2024 / 1:33 PM IST

                              Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: इस हफ्ते फाइनल हो जाएगी सीट शेयरिंग

                              Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: आज घोषित होने वाली महाराष्ट्र चुनाव की तारीखों पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, "कम से कम अब चुनाव शुरू हो जाएंगे। लोगों को शक था कि चुनाव होगा या नहीं क्योंकि इसे एक महीने आगे बढ़ा दिया गया था... हम सीट शेयरिंग को इस हफ्ते फाइनल कर लेंगे।"

                                OCTOBER 15, 2024 / 1:30 PM IST

                                Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: हमें तो चुनाव का काफी इंतजार था

                                Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा होने पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "हम सभी लोग इंतजार कर रहे थे कि कब चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करेगा। हम बार-बार चुनाव आयोग को याद दिला रहे थे कि जिस तरह से हरियाणा चुनाव की घोषणा हुई, उसी तरह महाराष्ट्र में भी चुनाव होना चाहिए। लेकिन हमारी आवाज को दर किनार किया गया...इन्होंने (महाराष्ट्र सरकार) सत्ता के बल पर सिर्फ केंद्र सरकार के लिए काम किया। वे जानते हैं कि उनका आखिरी पड़ाव है, वे जाने वाले हैं...जल्द से जल्द चुनाव हो और महाराष्ट्र के खिलाफ वाली सरकार को बर्खास्त किया जाए।"

                                  OCTOBER 15, 2024 / 1:22 PM IST

                                  Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: कांग्रेस के लोग मानसिक रूप से परेशान- शिवसेना

                                  Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: शिव सेना सांसद नरेश म्हस्के ने विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कहा, "हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे देखने के बाद वे (कांग्रेस के लोग) मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भारत के संविधान की रक्षा करने का फर्जी बयान फैलाया था, लेकिन अब लोगों को पता है कि कांग्रेस उनसे झूठ बोलती है। जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, तब भी वोटिंग EVM से होती था...पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वे कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस के साथ एक ही राय रखते थे। उन्हें (कांग्रेस) पहले उस पर जवाब देना चाहिए... अब लोगों को सच्चाई पता है, इसलिए वे कांग्रेस पार्टी के पीछे नहीं जा रहे हैं।"

                                    OCTOBER 15, 2024 / 1:02 PM IST

                                    Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: JMM ने झारखंड चुनाव की तारीख पर उठाए सवाल

                                    Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों पर JMM सांसद महुआ माजी का कहना है, "महाराष्ट्र (विधानसभा चुनाव) का समय आ गया है, लेकिन हमारे चुनाव होने में अभी एक महीना बाकी है। यह दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों का महीना है। अगर इस महीने में प्रतिबंध लगाया जाता है, तो इससे समस्या होगी, लेकिन बीजेपी देश को अपने तरीके से चलाती है। बीजेपी हेमंत सोरेन के काम से घबरा गई है और जल्द ही चुनाव कराना चाहती है। हमारी सरकार पूरी तरह तैयार है। जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी और हमें दोबारा चुनेगी...BJP के कार्यकाल में झारखंड दूसरे राज्यों में महिलाओं की तस्करी के लिए जाना जाता था, इसे रोका और राज्य में महिला सम्मान योजना शुरू की।"

                                      OCTOBER 15, 2024 / 12:57 PM IST

                                      Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: महाराष्ट्र की जनता लेना चाहती है बदला

                                      Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज घोषणा होने पर, विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "हमारी लड़ाई महाराष्ट्र के सम्मान और गरिमा को बचाने के लिए है। इस सरकार ने महाराष्ट्र के सम्मान और गरिमा को गुजरात के चरणों में रख दिया है। इसके कारण, महाराष्ट्र के लोग बदला लेने के लिए चुनाव का इंतजार कर रहे थे, हम चुनाव के लिए तैयार हैं... MCC को आगे बढ़ाया गया ताकि 7 MLC का नामांकन किया जा सके।''

                                        OCTOBER 15, 2024 / 12:51 PM IST

                                        Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: MVA में फाइनल नहीं हुई सीट शेयरिंग

                                        Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज घोषणा होने पर, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "MVA सीट शेयरिंग संख्या को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हम चुनाव के लिए तैयार हैं...राहुल जी महाराष्ट्र का दौरा करेंगे, चुनावी गारंटी की भी घोषणा करेंगे।"

                                          OCTOBER 15, 2024 / 12:46 PM IST

                                          Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: बाबा सिद्दीकी की हत्या बनेगी चुनावी मुद्दा

                                          Vidhan Sabha Chunav Dates LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार की NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जाहिर है इस हाई प्रोफाइल हत्यकांड का भी इस बार के विधानसभा चुनाव में बड़ा असर होगा।  बा सिद्दीकी बांद्रा वेस्ट से तीन बार विधायक रह चुके हैं।  ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि VVIPs को सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी जाती है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या? विपक्षी गुट हर हाल में इस चुनावी मुद्दा बनाएगा।

                                            OCTOBER 15, 2024 / 12:31 PM IST

                                            Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: EVM 100 फीसदी फुलप्रूफ हैं- EC

                                            विपक्षी दलों की ओर से EVM पर उठाए जा रहे सवालों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "जनता मतदान में हिस्सा लेकर सवालों का जवाब देती है, जहां तक EVM का सवाल है, वे 100 फीसदी फुलप्रूफ हैं।"

                                              OCTOBER 15, 2024 / 12:19 PM IST

                                              Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: महाराष्ट्र में चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार

                                              महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को कहा कि सीट बंटवारे की बैठक अभी पूरी तरह से पूरी नहीं की गई है। 288 सीटों पर महा विकास अघाड़ी चुनाव लड़ेगी। चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। सात MLC नियुक्त किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह चुनावी जुमला है। किस प्रकार संवैधानिक व्यवस्था से बेइमानी की जाती है भाजपा यह पूरे देश को सिखा रही है। जब वे सुप्रीम कोर्ट की भी नहीं सुन रहे है तो यह दर्शाता है कि पावर का दुरुपयोग करना भाजपा का काम है।

                                                OCTOBER 15, 2024 / 12:04 PM IST

                                                Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: क्या चुनाव आयोग बीजेपी की कठपुतली नहीं बन गया है? JMM ने उठाए सवाल

                                                झारखंड विधानसभा चुनावों की मंगलवार को घोषणा होने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पोटका विधायक संजीव सरदार ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है। संजीव सरदार ने X पर लिखा, "देश के विभिन्न प्रदेशों में चुनाव के समय या चुनाव आयोग से जुड़ी खबरे निकल करके बाहर आती है वह दर्शाता है कि भाजपा की कठपुतली बनकर काम कर रही है, जबकि के.चु.आ (केंद्रीय चुनाव आयोग) को निष्पक्ष हो काम करना चाहिए है। असम के मुख्यमंत्री झारखंड आ कर चुनाव की तारीख पर बयान देते है कि 15 अक्टूबर को घोषणा होगी और ठीक चुनाव आयोग भी इसी दिन चुनाव की घोषणा करने का एलान करता है। तो क्या आयोग भाजपा की कठपुतली नहीं बन गया है? इससे उनके निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते है।"

                                                  OCTOBER 15, 2024 / 11:55 AM IST

                                                  Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी तैयार

                                                  झारखंड विधानसभा चुनावों की मंगलवार को घोषणा होने पर झारखंड भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, "हम तैयार हैं, 5 जनवरी तक विधानसभा की मियाद पूरी हो रही है तो उससे से पहले यहां चुनाव होना था लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा घबरा गई है। हेमंत सोरेन, सोरेन डायनेस्टी के आखिरी युवराज साबित होंगे। JMM की करारी हार होगी। हम चुनाव के लिए तैयार हैं और वे लोग चुनाव के लिए तैयार नहीं हैं जिन्हें हार का डर सता रहा है। संविधान में दिए गए प्रावधान के अनुसार चुनाव आयोग मियाद पूरी होने के 6 महीने पहले तक चुनाव करा सकती है।"

                                                    OCTOBER 15, 2024 / 11:44 AM IST

                                                    Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर का चुनाव आयोग से सवाल

                                                    झारखंड विधानसभा चुनावों की आज घोषणा होने पर झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग का सम्मान करते हुए हम कहना चाहते हैं कि जब चुनाव आयोग कोई फैसला लेता है तो वह कटघरे में क्यों खड़ा होता है। झारखंड की ड्यू डेट 6 जनवरी है तो उससे पहले इसे कराएं। आप महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराना चाहते हैं।

                                                    उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में चुनाव की तारीख 3 नवंबर और महाराष्ट्र में 26 नवंबर थी तो आपने दोनों चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराए? जब आप हमारी बातों को अनसुना करते हैं तो हमें लगता है कि आप राजनीति या किसी पार्टी विशेष से प्रेरित होकर इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं, इसके बावजूद हम चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर तैया

                                                      OCTOBER 15, 2024 / 11:29 AM IST

                                                      Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: "EVM 100% फूलप्रूफ हैं": विपक्ष को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का जवाब

                                                      हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) हैक का मुद्दा उठाया है। इस बीच, EVM पर विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है। जनता मतदान में भाग लेकर सवालों के जवाब देती है। जहां तक ​​ईवीएम का सवाल है, वे 100% फूलप्रूफ हैं।

                                                        OCTOBER 15, 2024 / 11:29 AM IST

                                                        Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: "EVM 100% फूलप्रूफ हैं": विपक्ष को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का जवाब

                                                        हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) हैक का मुद्दा उठाया है। इस बीच, EVM पर विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है। जनता मतदान में भाग लेकर सवालों के जवाब देती है। जहां तक ​​ईवीएम का सवाल है, वे 100% फूलप्रूफ हैं।

                                                          OCTOBER 15, 2024 / 11:12 AM IST

                                                          Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: कांग्रेस का क्या है प्लान?

                                                          कांग्रेस का टारगेट उन गलतियों से बचना है, जिनके कारण हाल ही में हरियाणा चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार और वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट शामिल हुए।

                                                            OCTOBER 15, 2024 / 10:59 AM IST

                                                            Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: महाराष्ट्र के लिए बीजेपी ने शुरू की तैयारी

                                                            मामले से अवगत लोगों के अनुसार, केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) द्वारा मंजूरी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगले दो दिनों में महाराष्ट्र चुनावों के लिए 60 से अधिक नामों के साथ अपने पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नेताओं और दो राज्य चुनाव प्रभारियों भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव के साथ मैराथन बैठक की। पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने सीईसी के चयन के लिए मौजूदा विधायकों सहित लगभग 100 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं।

                                                              OCTOBER 15, 2024 / 10:38 AM IST

                                                              Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: झारखंड की राजनीति परिदृष्य

                                                              झारखंड में, सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) INDIA ब्लॉक का हिस्सा है, जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ उतरेगा, जिसमें ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी शामिल हैं।

                                                                OCTOBER 15, 2024 / 10:20 AM IST

                                                                Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: महाराष्ट्र में 'महायुति' और MVA के बीच मुकाबला

                                                                महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP), सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से बना सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा, जिसमें कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं।

                                                                  OCTOBER 15, 2024 / 10:11 AM IST

                                                                  Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: उपचुनाव का भी हो सकता है ऐलान

                                                                  निर्वाचन आयोग दो विधानसभा चुनावों के अलावा तीन लोकसभा और कम से कम 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है, जो विभिन्न कारणों से रिक्त हैं। लोकसभा की जो तीन सीटें रिक्त हैं उनमें केरल में वायनाड, महाराष्ट्र में नांदेड़ और पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सीट शामिल है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी। गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी और रायबरेली सीट को बरकरार रखा था। नांदेड़ सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण और बशीरहाट सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के हाल में निधन के बाद इन सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया है।

                                                                    OCTOBER 15, 2024 / 9:55 AM IST

                                                                    Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: महाराष्ट्र-झारखंड में कब समाप्त होगा विधानसभा का कार्यकाल?

                                                                    महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होने वाला है। जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 288 सीटों पर होंगे, जबकि झारखंड में 81 सीटों पर मतदान होगा। दोनों राज्यों के अलावा इस दौरान उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों के लिए उप चुनाव की तारीख की भी घोषणा हो सकती है।

                                                                      OCTOBER 15, 2024 / 9:48 AM IST

                                                                      Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: दिवाली के बाद चुनाव होने की उम्मीद

                                                                      भारतीय चुनाव आयोग (ECI) मंगलवार, 15 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। दिवाली, छठ और देव दीपावली सहित कई आगामी त्यौहारों के मद्देनजर, चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे सप्ताह में मतदान कराने की संभावना है।

                                                                        OCTOBER 15, 2024 / 9:47 AM IST

                                                                        Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज

                                                                        निर्वाचन आयोग आज यानी मंगलवार (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा करेगा। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है। लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें hindi.moneycontrol.com के साथ।

                                                                          OCTOBER 15, 2024 / 9:46 AM IST

                                                                          मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है