Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 06, 2023 / 6:49 PM IST

Assembly Elections 2023 Highlight: बीजेपी का राज्य के युवाओं से बड़ा वादा, 2 साल में किया 1 लाख सरकारी नौकरी देने का प्रॉमिस

Assembly Elections 2023 Highlight: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला होला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल नीतियां बनाई हैं लेकिन किसानों की आय नहीं बढ़ाई। हम हम नीतियों के साथ-साथ किसानों आय भी बढ़ाएंगे तो कर्ज नहीं बढ़ेगा। इसके अलावा अमित शाह ने यह भी कहा कि हम लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे। पीएम मोदी ने महिलाओं को गैस सिलेंडर का कनेक्शन दिया है

Assembly Elections 2023 Highlight: भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी को लेकर अपनी भरसक कोशिश कर रही है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी शुक्रवार 3 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। अपने इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने राज्य की जनता से कई सारे वादे किए हैं। अपने इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने युवाओं, किसानों और महिलाओं

Assembly Elections 2023 Highlight: बीजेपी ने युवाओं से 2 साल में 1 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया है। अपने इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने युवाओं, किसानों और महिलाओं सहित हर एक तबके को साधने की कोशिश की है
Assembly Elections 2023 Highlight: बीजेपी ने युवाओं से 2 साल में 1 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया है। अपने इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने युवाओं, किसानों और महिलाओं सहित हर एक तबके को साधने की कोशिश की है
NOVEMBER 06, 2023 / 6:49 PM IST

Telangana Assembly Election 2023 Live: भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने हैदराबाद में BRS के खिलाफ जारी किया चार्जशीट दस्तावेज

दक्षिणी राज्य तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। भारतीय जनता पार्टी राज्य में पार्टी को मजबूती देने के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। अब भाजपा नेता और केंद्र सरकार में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और तेलंगाना भाजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद में बीआरएस सरकार के खिलाफ 'चार्जशीट' दस्तावेज जारी किया।

    NOVEMBER 06, 2023 / 5:03 PM IST

    MP Assembly Elections 2023 Live: अखिलेश यादव ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ने मध्य प्रदेश को रखा पीछे

    सामाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 पर अपनी राय रखते हुए कहा कि इस चुनाव में पहले से बेहतर नजीते सामने आएंगे। जिस तरह से बीजेपी ने पिछले कई सालों में काम किया है राज्य की जनता उनसे परेशान हो गई है। जमीनी हकीकत देखें तो महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है। बेरोजगारी भी अपने चरम स्तर पर आ गई है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी ने प्रदेश को उस ऊंचाई पर नहीं पहुंचाया जहां तक पहुंचना चाहिए था।

      NOVEMBER 03, 2023 / 7:05 PM IST

      Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Live: बीजेपी का वादा 2 साल में भरे जाएंगे 1 लाख सरकारी पद

      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी शुक्रवार 3 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। अपने इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने राज्य की जनता से कई सारे वादे किए हैं। अपने इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने युवाओं, किसानों और महिलाओं सहित हर एक तबके को साधने की कोशिश की है। बीजेपी ने युवाओं से 2 साल में 1 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया है।

        NOVEMBER 03, 2023 / 6:41 PM IST

        Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए AAP की चौथी सूची जारी, इतने लोगों को मिला टिकट

        दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बना चुकी और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी इस साल राजस्थान में भी अपना दम खम दिखाने के लिए तैयार है। इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी सूची को भी जारी कर दिया है। अपनी इस चौथी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने कुल 26 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

          NOVEMBER 03, 2023 / 6:21 PM IST

          MP Assembly Elections 2023 Live: जेपी नड्डा ने रीवा में जनसभा को किया संबोधित, बोले भारत में बन रहे हैं 97 फीसदी मोबाइल

          चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि करीब 97 फीसदी मोबाइल फोन भारत में बन रहे हैं। एप्पल फोन भी यहीं बन रहे हैं। ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। दवाओं के मामले में भारत दुनिया के लिए दवाखाना बन गया है। सस्ता और सबसे प्रभावी दवाएं भारत में निर्मित की जा रही हैं और दुनिया को आपूर्ति की जा रही हैं।

            NOVEMBER 03, 2023 / 5:55 PM IST

            Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: अशोक गहलोत ने कहा, जनता को हमारी गारंटी पर है विश्वास

            राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जनता को हमारी गारंटियों पर पूरा भरोसा और विश्वास है। लोगों को यकीन है कि हमने जो कहा है वो किया है और आगे भी करेंगे। इसीलिए मुझे पूरा यकीन और उम्मीद है कि इस बार राजस्थान में जनता हमारी सरकार को फिर से सत्ता सौंपेगी।

              NOVEMBER 03, 2023 / 5:19 PM IST

              Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Live: महिलाओं को हर साल 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता देगी बीजेपी

              भारतीय जनता पार्टी (BJP) के घोषणापत्र पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "बीजेपी का घोषणापत्र बहुत अच्छा है, समाज के सभी वर्गों को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है... इस घोषणापत्र में समाज के सभी वर्गों को समाहित करने का काम हुआ है।" बीजेपी के घोषणापत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में दो साल में एक लाख खाली सरकारी पद भरे जाएंगे। साथ ही बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने पर विवाहित महिलाओं को प्रति वर्ष 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है।

                NOVEMBER 03, 2023 / 4:52 PM IST

                Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Live: अमित शाह ने कहा हम बढ़ाएंगे किसानों की आय, कांग्रेस ने बनाई केवल नीतियां

                अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला होला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल नीतियां बनाई हैं लेकिन किसानों की आय नहीं बढ़ाई। हम हम नीतियों के साथ-साथ किसानों आय भी बढ़ाएंगे तो कर्ज नहीं बढ़ेगा। इसके अलावा अमित शाह ने यह भी कहा कि हम लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे। पीएम मोदी ने महिलाओं को गैस सिलेंडर का कनेक्शन दिया है। हम 500 रुपये की कीमत पर गैस सिलेंडर देने की घोषणा करते हैं।

                  NOVEMBER 03, 2023 / 4:19 PM IST

                  Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Live: छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना पर अमित शाह का बयान, बोले हम नहीं करते हैं वोट की राजनीति

                  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने जातिगत जनगणना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम वोट की राजनीति नहीं करते हैं। हम चर्चा करने के बाद ही इस पर उचित फैसला करेंगे। भाजपा ने कभी इसका विरोध नहीं किया लेकिन हम सही से सोचन के बाद ही कोई फैसला करेंगे।

                    NOVEMBER 03, 2023 / 4:02 PM IST

                    Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, अशोक गहलोत सरकार बनाकर आपस में लड़ रहे हैं

                    राजस्थान में इस वक्त चुनावी पारा गर्माया हुआ है। राज्य में विपक्षी पार्टी के तौर पर मौजूद बीजेपी जीतने के लिए हर संभव कोशिश करती दिख रही है। इसी के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राजसमंद के नाथद्वारा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं CM अशोक गहलोत से कहना चाहता हूं कि राजस्थान की जनता ने आपको सरकार चलाने के लिए समर्थन और प्यार दिया था लेकिन आप लोग सरकार बनाकर आपस में लड़ रहे हैं। यहां पर एक दूसरे के खिलाफ ही लामबंदी हो रही है। ऐसे सरकार नहीं चलती। भाजपा हिंदुस्तान की इकलौती ऐसी पार्टी है जिसमें अगर कोई अनुशासन तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसे किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा।

                      NOVEMBER 03, 2023 / 3:47 PM IST

                      Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Live: घोषणा पत्र की बड़ी बातें

                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हमने लाखों लोगों से चर्चा करके एक घोषणा पत्र "मोदी की गारंटी" तैयार किया है। इसमें हमने तय किया है कि हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल/एकड़ धान 3,100 रुपये के मूल्य पर हम खरीदेंगे। इसका एक मुश्त भुगतान किसानों को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम 1 लाख खाली पदों पर 2 साल के अंदर समयबद्ध टाइम टेबल के आधार पर भर्ती करेंगे।

                      - शाह ने कहा कि हम यहां 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के घर बनाएंगे और छत्तीसगढ़ के हर घर में नल से निर्मल जल पहुंचाने का काम करेंगे।

                      - उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण 5,500 प्रति मानक बोरो में करेंगे। चरण पादुका योजना फिर से चालू करेंगे और अतिरिक्त संग्रहण करने वाले को 4,500 रुपये का बोनस भी बीजेपी की सरकार देगी।

                      - गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला के दर्शन हेतु रामलला दर्शन योजना भी हम लेकर आएंगे। 22 जनवरी को मोदी जी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं।

                      - शाह ने कहा कि भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत 10,000 रुपये की सालाना मदद करने का काम bjp करेगी। राज्य में 500 नए प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खोलेंगे।

                        NOVEMBER 03, 2023 / 3:38 PM IST

                        Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Live: अमित शाह ने छत्‍तीसगढ़ के लिए जारी किया BJP का घोषणा पत्र

                        केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान शाह ने कहा कि BJP का रिकॉर्ड है कि हमारा चुनाव घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा मात्र नहीं बल्कि हमारे लिए ये संकल्प पत्र होता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बीजेपी ने आगामी चुनाव हेतु छत्तीसगढ़ की जनता से लाखों की संख्या में सुझाव प्राप्त कर अपना घोषणा पत्र बनाया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मैं यहां के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि आने वाले 5 सालों में हम छत्तीसगढ़ को संपूर्ण विकसित राज्य बनाएंगे। उन्होंने कहा कि 5 साल में कानून-व्यवस्था में कांग्रेस सरकार फिसड्डी साबित हुई। हर दृष्टि से छत्तीसगढ़ बनाने के जो उद्देश्य थे उन्हें नाकाम करने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है।

                          NOVEMBER 03, 2023 / 3:06 PM IST

                          Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Live: 'हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते'

                          कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये लोग (बीजेपी के नेता) कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में कुछ नहीं किया। अगर हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और अमित शाह गृह मंत्री नहीं बनते...। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि हमने इस देश के संविधान को बचाया और इसीलिए आप उस कुर्सी पर बैठे हैं। खड़गे ने कहा कि जनता कांग्रेस को जीताना चाहती है क्योंकि कांग्रेस ने जो वादा किया वो निभाया है और इसलिए यहां पर (कांग्रेस का) जीतना निश्चित है।

                            NOVEMBER 03, 2023 / 2:52 PM IST

                            Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 Live: ओवैसी का आरोप- 'कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व पर काम करते हैं'

                            AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों पर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि AIMIM सांसद ने कहा कि कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की बीजेपी और RSS के बराबर भूमिका थी। कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि अब हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी ऐसा करेंगे। जनवरी में जब राहुल गांधी किसी कार्यक्रम में जाएं तो उन्हें अपने साथ ले जाएं, राम-श्याम की जोड़ी अच्छी रहेगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में AIMIM 9 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी।

                              NOVEMBER 03, 2023 / 1:56 PM IST

                              Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: 'मैंने गाय के गोबर में पैसा खाने वाला आदमी कभी नहीं देखा'

                              अमित शाह ने कहा कि जिनके मन में अपने प्रदेश की गरीब जनता की भलाई न हो। जो व्यक्ति अपने प्रदेश की जनता के विकास की जगह, अपनी राजनीति का विकास करना चाहता है वो छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर सकता। ये कांग्रेस का बनाया हुआ प्रीपैड सीएम है। अगर गलती से भूपेश बघेल दोबारा मुख्यमंत्री बन गए, तो इस प्रीपैड कार्ड को स्वाइप करके कांग्रेस छत्तीसगढ़ से रोज हजारों करोड़ रुपये निकाल कर ले जाएगी।

                              गृह मंत्री ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री को देखते ही छत्तीसगढ़ का युवा कहता है- 30 टका भूपेश कक्का। पिछले 5 सालों के दौरान यहां 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला, 540 करोड़ का कोयला परिवहन घोटाला, 1,300 करोड़ का गौठान घोटाला हुआ। उन्होंने सीएम पर हमला करते हुए कहा कि मैंने गाय के गोबर में पैसा खाने वाला आदमी अपने जीवन में नहीं देखा।

                                NOVEMBER 03, 2023 / 1:18 PM IST

                                Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 Live: बीजेपी का दावा- छिंदवाड़ा में हार सकते हैं कमलनाथ

                                भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ अपने विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा से चुनाव हार रहे हैं। मध्य प्रदेश के दौरे पर गए बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि मैं कल (2 अक्टूबर) छिंदवाड़ा गया था। कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में कठिनाई में हैं। अगर वह वहां हार जाएं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वहां एक मेरे अवलोकन के अनुसार वे हताशा भरी लड़ाई लड़ रहे हैं। इस दौरान प्रसाद ने कहा कि इस महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी कांग्रेस से राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता छीन लेगी। जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता बरकरार रखेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जबलपुर में पत्रकारों से कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हम निर्णायक जीत हासिल करेंगे।

                                  NOVEMBER 03, 2023 / 12:38 PM IST

                                  Telangana Assembly Elections 2023 Live: तेलंगाना में YSRTP और कांग्रेस में गठबंधन

                                  तेलंगाना में YSRTP और कांग्रेस में गठबंधन हो गया है। दोनों साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाई.एस. शर्मिला रेड्डी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा, "तेलंगाना विधानसभा चुनाव में YSRTP कांग्रेस पार्टी का समर्थन कर रही है। YSRTP यह चुनाव नहीं लड़ेगी।"

                                    NOVEMBER 03, 2023 / 11:36 AM IST

                                    Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: घोषणा पत्र में हो सकते हैं बड़े ऐलान

                                    गृह मंत्री अमित शाह आज (3 अक्टूबर) छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। पंडरिया के रणवीरपुर में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह दोपहर 2:00 बजे रायपुर लौटेंगे। वहीं बीजेपी कार्यालय घोषणा पत्र जारी करेगी। माना जा रहा है कि बीजेपी के संकल्प पत्र में धान की MSP, हेलीकॉप्टर से तीर्थ दर्शन, महिलाओं को 1500 रुपए जैसे वायदों का ऐलान हो सकता है।

                                      NOVEMBER 03, 2023 / 11:17 AM IST

                                      Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: BJP आज छत्तीसगढ़ में जारी करेगी घोषणापत्र

                                      भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज रायपुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करने वाली है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। यह आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगा। अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। रायपुर जाने से पहले शाह का कबीरधाम जिले के पंडरिया निर्वाचन क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।

                                        NOVEMBER 03, 2023 / 10:46 AM IST

                                        Rajasthan Assembly Elections 2023 Live: राजस्थान में ED की रेड

                                        प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के तहत शुक्रवार को राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिसरों सहित 25 स्थानों पर छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुबोध अग्रवाल के परिसरों सहित दौसा और राज्य की राजधानी जयपुर में कुल 25 परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

                                          NOVEMBER 03, 2023 / 10:30 AM IST

                                          Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 Live: मध्य प्रदेश में जुटे महाराष्ट्र के BJP विधायक!

                                          महाराष्ट्र BJP के लगभग 57 विधायकों ने अपनी टीम के साथ मध्यप्रदेश और तेलंगाना में पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए डेरा डाल दिया है। बीजेपी के 35 विधायकों को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पार्टी के 22 विधायकों को लगाया गया है।

                                            NOVEMBER 03, 2023 / 10:19 AM IST

                                            Assembly Elections LIVE: महागठबधन I.N.D.I.A पर नीतीश कुमार ने साधा निशाना

                                            बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में काफी व्यस्त है। उसके पास नए बनाए गए गठबंधन विपक्षी गुट इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कम समय है। उन्होंने कहा कि हम सब एकजुट हुए। शुरू में यह महसूस किया गया था कि ‘काम तेजी से हो’।लेकिन कुछ खास नहीं हो रहा है।

                                              NOVEMBER 03, 2023 / 10:12 AM IST

                                              Rajasthan Assembly Elections LIVE: BJP ने जारी की 58 उम्मीदवार वाली तीसरी लिस्ट

                                              राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। बीजेपी ने सुभाष मील को खंडेला, उदय लाल डांगी को वल्लभनगर और दर्शन सिंह गुर्जर को करौली से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने वाली सुमित्रा पूनियां को भी टिकट दिया है।

                                                NOVEMBER 03, 2023 / 10:08 AM IST

                                                नमस्कार

                                                मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।