Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 27, 2023 / 7:38 PM IST

Assembly Elections 2023 Highlights: 'बीजेपी के साथ दोस्ती करना चाहते थे KCR', वोटिंग से पहले पीएम मोदी का तेलंगाना के सीएम पर बड़ा आरोप

Telangana Assembly Elections 2023 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य तेलंगाना के महबूबाबाद में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर बड़ा आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि KCR को बीजेपी की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था। लंबे समय से KCR इस कोशिश में थे कि किसी तरह बीजेपी से दोस्ती कर लें। पीएम मोदी ने दावा किया कि जब वह एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे मिलकर भी KCR ने यही अनुरोध किया था। लेकिन बीजेपी कभी भी तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई भी काम नहीं कर सकती

Telangana Assembly Elections 2023 Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से बीजेपी ने KCR को मना किया है तब से BRS बौखलाई हुई है। BRS अब मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ती। BRS जानती है कि मोदी कभी BRS को BJP के आस-पास भटकने नहीं देंगे। पीएम मोदी ने दावा किया कि इस बार मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की अगुवाई वाली भा

Telangana Elections 2023 Highlights: पीएम मोदी ने कहा कि KCR ने तेलंगाना पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया
Telangana Elections 2023 Highlights: पीएम मोदी ने कहा कि KCR ने तेलंगाना पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया
NOVEMBER 27, 2023 / 7:38 PM IST

Telangana Election 2023 Live: रायथु बंधु योजना पर रोक के बाद BRS पर बरसी कांग्रेस

चुनाव आयोग ने सोमवार को रायथु बंधु योजना के तहत रबी फसलों के लिए किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता की किस्त बांटने के लिए तेलंगाना सरकार को दी गई अनुमति वापस ले ली। आयोग ने राज्य के वित्त मंत्री टी. हरीश राव द्वारा इसे लेकर सार्वजनिक घोषणा करने के बाद यह फैसला लिया, क्योंकि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा अनुमति वापस लेने पर BRS की आलोचना की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह के. चंद्रशेखर राव (KCR) के नेतृत्व वाली पार्टी के गैर-जिम्मेदाराना और संकीर्ण दृष्टिकोण का परिणाम है। तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा ओर मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

    NOVEMBER 27, 2023 / 6:21 PM IST

    Telangana Election 2023 Live: 'KCR के परिवार में भी बिखराव शुरू', पीएम मोदी का दावा

    तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दावा किया कि तेलंगाना में BRS की नाव डूबने वाली है और BRS को भी ये एहसास हो चुका है कि 3 दिसंबर को उसका टिकट कट जाएगा। उन्होंने कहा कि ये देखकर KCR के परिवार में भी बिखराव शुरू हो गया है। अपनी हार सामने देख एक तरफ KCR पूरी ताकत लगा रहे हैं कि जनता का आक्रोश थोड़ा ठंडा हो जाए। वहीं दूसरी तरफ KCR के रिश्तेदार अब BRS को ही कोस रहे हैं।

      NOVEMBER 27, 2023 / 5:43 PM IST

      Assembly Elections 2023 Live Updates: 'तेलंगाना में कांग्रेस-KCR ने धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा'

      पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस और KCR ने आपको धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा। जब कोई परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का नाम लेता है, तो तुरंत BRS और कांग्रेस जैसे दल ही दिखते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक कब BRS में चले जाएं, इसकी कोई गारंटी नहीं है इसलिए तेलंगाना में कोई भी कांग्रेस को वोट नहीं देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट यानी फिर से KCR की सरकार आने की संभावना। इनको सत्ता से बाहर करने का एक ही तरीका है... कमल का बटन दबाना और BJP का CM बनाना है।

        NOVEMBER 27, 2023 / 5:15 PM IST

        Telangana Election 2023 Live: BJP का वादा- तेलंगाना में पार्टी सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर देंगे

        केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने सोमवार को एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर 'भाग्यनगर' कर दिया जाएगा। रेड्डी ने हैदराबाद में पत्रकारों से कहा, "BJP सरकार तेलंगाना में सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदल दिया जाएगा। मैं पूछता हूं कि हैदर कौन है? क्या हैदर नाम की जरूरत है? हैदर कहां से आया? किसे हैदर की जरूरत है। BJP सत्ता में आई तो निश्चित रूप से हैदर नाम हटाकर शहर का नाम भाग्यनगर कर दिया जाएगा।"

          NOVEMBER 27, 2023 / 4:41 PM IST

          Telangana Election 2023 Live: 'परिवारवादी पार्टियां कानून-व्यवस्था को बर्बाद कर देती हैं'

          पीएम मोदी ने रैली के दौरान KCR परिवार पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां कानून-व्यवस्था को भी बर्बाद कर देती हैं। कांग्रेस जब सत्ता में थी तब हर दिन बम धमाके होते थे। आज भी कांग्रेस जहां सत्ता में है वहां PFI जैसे आतंकी संगठनों को बढ़ावा मिलता है। पीएम ने कहा कि बीजेपी ने आतंकवाद पर करारी चोट की...BRS ने यहां की कानून-व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।

            NOVEMBER 27, 2023 / 4:18 PM IST

            Assembly Elections 2023 Live Updates: 'तेलंगाना में पहली बार आ रही है BJP सरकार', करीमनगर में पीएम मोदी का बड़ा दावा

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि इस बार राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा तेलंगाना एक ही बात कर रहा है कि राज्य में पहली बार बीजेपी सरकार आ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने आप से वादा किया है कि तेलंगाना में बीजेपी का पहला मुख्यमंत्री OBC समाज से ही होगा।

              NOVEMBER 27, 2023 / 4:03 PM IST

              Telangana Election 2023 Live: तेलंगाना चुनाव से पहले BRS का बड़ा ऐलान

              तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने सोमवार को विश्वास जताया कि 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव के बाद भारत राष्ट्र समिति (BRS) राज्य की सत्ता में फिर से आएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाई जाएगी। राव ने एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने यहां के लोगों की सहमति के बिना तत्कालीन हैदराबाद राज्य का आंध्र प्रदेश में विलय कर दिया और इस कदम से यहां के लोगों 58 वर्षों तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

              उन्होंने लोगों से कांग्रेस शासन के कल्याणकारी उपायों की तुलना 10 साल के बीआरएस शासन से करने को कहा। सीएम ने कहा, "कृपया उन (कांग्रेस) 50 वर्षों के दौरान उठाए गए कल्याणकारी कदमों की तुलना बीआरएस के 10 वर्षों के शासन से करें। कांग्रेस के शासनकाल में पेंशन मात्र 200 रुपये (प्रतिमाह) थी। बीआरएस ने ही इसे बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया। अब हम इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 5,000 रुपये तक करने जा रहे हैं।"

              उन्होंने आगे कहा कि किसानों के लिए 'रायथु बंधु' निवेश सहायता योजना के तहत वित्तीय सहायता मौजूदा 10,000 रुपये से धीरे-धीरे बढ़ाकर 16,000 रुपये कर दी जाएगी। उन्होंने जनता से पूछा, "कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि केसीआर रायथु बंधु योजना लाकर जनता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं। क्या यह फिजूलखर्ची है?"

                NOVEMBER 27, 2023 / 3:49 PM IST

                Telangana Assembly Elections 2023 Live Updates: 'कांग्रेस और KCR ने आपको धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा'

                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य तेलंगाना के करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और KCR ने आपको धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा क िजब कोई परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का नाम लेता है, तो तुरंत BRS और कांग्रेस जैसे दल ही दिखते हैं। कांग्रेस के विधायक कब BRS में चले जाएं, इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसलिए तेलंगाना में कोई भी कांग्रेस को वोट नहीं देगा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को वोट यानी फिर से KCR की सरकार आने की संभावना। इनको सत्ता से बाहर करने का एक ही तरीका है - कमल का बटन दबाना और BJP का CM बनाना...।

                  NOVEMBER 27, 2023 / 3:21 PM IST

                  Telangana Election 2023 Live: सीएम योगी का तेलंगाना में बड़ा ऐलान

                  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को चुनावी राज्य तेलंगाना के कुथबुल्लापुर में एक रोड शो को किया। इस दौरान सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले से तय कर रखा है कि हैदराबाद को भाग्यलक्ष्मी का केंद्र बिंदु बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग आज तेलंगाना में लैंड माफिया, सैंड माफिया और संगठित अपराध क्राइम माफिया के रूप में काम कर रहे हैं, एक ओर इनके अवैध साम्राज्य पर यूपी का बुल्डोजर चलेगा और दूसरी ओर युवाओं के आशीर्वाद से भाजपा यहां फिर से भगवा लहराने का काम करेगी।

                    NOVEMBER 27, 2023 / 2:55 PM IST

                    Telangana Assembly Elections 2023 Live Updates: 'KCR ने तेलंगाना पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया'

                    प्रधानमंत्री मोदी ने महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना की पहचान संस्कृति और टेक्नोलॉजी से है लेकिन KCR ने इस प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि जनता के पैसों से सचिवालय बनाया। उन्होंने (KCR) अंधविश्वास के चलते बर्बाद कर दिया। आखिर फार्महाउस मुख्यमंत्री की तेलंगाना को क्या आवश्यकता है? अंधविश्वास के गुलाम हैं फार्महाउस मुख्यमंत्री, तेलंगाना को नहीं चाहिए फार्महाउस मुख्यमंत्री, गरीबों के गुनहगार हैं फार्महाउस मुख्यमंत्री, 3 दिसंबर को हारेंगे फार्महाउस मुख्यमंत्री...।

                      NOVEMBER 27, 2023 / 2:27 PM IST

                      Telangana Election 2023 Live: पीएम मोदी का वादा- बीजेपी की सरकार बनने पर पेट्रोल-डीजल से मिलेगी राहत

                      पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि यहां बीजेपी सरकार बनते ही सभी परिवारों को महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत मिलेगी। पीएम ने कहा कि फार्म हाउस CM की तेलंगाना को आवश्यकता नहीं है। अंधविश्वास के गुलाम हैं - फार्म हाउस CM...तेलंगाना को नहीं चाहिए - फार्म हाउस CM...गरीबों के गुनाहगार हैं - फार्म हाउस CM...3 दिसंबर को हारेंगे - फार्म हाउस CM...

                        NOVEMBER 27, 2023 / 2:12 PM IST

                        Telangana Assembly Elections 2023 Live Updates: 'लोग KCR सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुके हैं'

                        पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि इस बार मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार चली जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोग KCR सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुके हैं। कुछ लोग तेलंगाना में कांग्रेस को लेकर भ्रम भी फैला रहे हैं। लेकिन सच्चाई यही है कि तेलंगाना को बर्बाद करने में कांग्रेस और KCR बराबर के पापी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए तेलंगाना के लोग एक बीमारी को हटाकर दूसरी बीमारी को प्रवेश नहीं दे सकते, ये बात मैंने तेलंगाना में हर जगह देखी है।

                          NOVEMBER 27, 2023 / 1:58 PM IST

                          Telangana Election 2023 Live: 'बीजेपी से दोस्ती करने की कोशिश में थे KCR', पीएम मोदी का तेलंगाना सीएम पर बड़ा आरोप

                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव राज्य तेलंगाना के महबूबाबाद में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि KCR को बीजेपी की बढ़ती हुई ताकत का ऐहसास बहुत पहले हो गया था। लंबे समय से KCR इस कोशिश में थे कि किसी तरह बीजेपी से दोस्ती कर लें। पीएम मोदी ने दावा किया कि जब वह एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे मिलकर भी KCR ने यही अनुरोध किया था। लेकिन बीजेपी कभी भी तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई भी काम नहीं कर सकती। जब से बीजेपी ने KCR को मना किया है तब से BRS बौखलाई हुई है। BRS अब मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ती। BRS जानती है कि मोदी कभी BRS को BJP के आस-पास भटकने नहीं देंगे। ये गारंटी भी मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी...।

                            NOVEMBER 27, 2023 / 1:50 PM IST

                            Telangana Election 2023 Live: ओवैसी ने चुनाव आयोग पर उठाए

                            चुनाव आयोग द्वारा तेलंगाना सरकार को रायथु बंधु योजना के तहत वितरण रोकने के लिए कहने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने इस पर आपत्ति जताई है। ये तो पहले से चल रही योजना है। इसमें कांग्रेस को क्या आपत्ति है? अगर कोई नई योजना होती तो हम समझ सकते थे। अचानक कांग्रेस पार्टी का ये बोलना कि इस योजना को रोक देना चाहिए, इससे साफ जाहिर होता है कि वे (कांग्रेस) किसानों को फायदा नहीं पहुंचाना चाहते हैं।" बता दें कि चुनाव आयोग ने 30 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले सोमवार (27 नवंबर) को तेलंगाना में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार की महत्वकांक्षी योजना 'रायथु बंधु' के तहत रबी फसलों के लिए किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता की किस्त बांटने पर रोक लगा दी।

                              NOVEMBER 27, 2023 / 1:36 PM IST

                              Telangana Election 2023 Live: के कविता ने कांग्रेस पर लगाया 'गंदी राजनीति' करने का आरोप

                              चुनाव आयोग द्वारा तेलंगाना सरकार से रायथु बंधु सहायता देने की अनुमति वापस लेने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत राष्ट्र समिति (BRS) की एमएलसी के कविता ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पार्टी की 'गंदी राजनीति' फिर से सामने आ गई है। कविता ने यह भी कहा कि रायथु बंधु योजना कोई चुनावी वादा नहीं है, बल्कि एक चालू योजना है। उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "कांग्रेस की गंदी राजनीति एक बार फिर सामने आ गई है। वे रायथु बंधु के भुगतान में देरी कर रहे हैं, जो एक चालू भुगतान है। यह कोई चुनावी वादा नहीं है। यह कोई नया कार्यक्रम नहीं है जो चुनावों के लिए बनाया गया है।"

                                NOVEMBER 27, 2023 / 1:23 PM IST

                                Telangana Election 2023 Live: कांग्रेस का आरोप- BRS ने तेलंगाना के लोगों को 'धोखा' दिया

                                कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को तेलंगाना के कैबिनेट मंत्री KTR के इस दावे पर पलटवार किया कि राज्य की प्रति व्यक्ति आय भारत में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा, "यह तेलंगाना के गठन के मुख्य कारणों में से एक राज्य के संतुलित विकास के साथ विश्वासघात के अलावा और कुछ नहीं है।"

                                  NOVEMBER 27, 2023 / 1:03 PM IST

                                  Telangana Assembly Elections 2023 Live: KTR को बीजेपी का जवाब

                                  BRS नेता के.टी. रामा राव के बयान पर तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि KTR खुद हारने वाले हैं और उनके पिता, तेलंगाना के मुख्यमंत्री 2 सीटों से भाजपा के हाथों हारने वाले हैं... KTR आप पहले अपने पिता के बारे में सोचिए, बीजेपी के बारे में बाद में सोचना। 3 तारीख के बाद आपका परिवार सत्ता छोड़कर फार्म हाउस में जाने वाला है।

                                    NOVEMBER 27, 2023 / 12:34 PM IST

                                    Telangana Assembly Elections 2023 Live: सचिन पायलट का दावा- तेलंगाना में कांग्रेस की बनेगी सरकार

                                    तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा, "कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। भारतीय जनता पार्टी यहां रेस में नहीं है। सत्तारूढ़ पार्टी से लोग थक चुके हैं और बदलाव चाहते हैं... उनमें (BJP) कोई दम नहीं है। मुख्य प्रतियोगिता BRS और कांग्रेस पार्टी में है..." बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा।

                                      NOVEMBER 27, 2023 / 11:30 AM IST

                                      Telangana Assembly Elections 2023 Live: चुनाव आयोग ने रायथु बंधु योजना चालू रखने की अपनी इजाजत क्यों वापस ली?

                                      चुनाव आयोग ने तेलंगाना में सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) को बड़ा झटका दिया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को रायथु बंधु योजना के तहत रबी फसलों के लिए किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता की किस्त बांटने के लिए तेलंगाना सरकार को दी गई अनुमति वापस ले ली। चुनाव आयोग ने राज्य के वित्त मंत्री टी. हरीश राव द्वारा इसे लेकर सार्वजनिक घोषणा करने के बाद यह फैसला लिया, क्योंकि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा।

                                      चुनाव आयोग ने राज्य में भारत राष्ट्र समिति की सरकार को कुछ आधारों पर आचार संहिता के दौरान किस्त का भुगतान करने की मंजूरी दी थी। वहीं, सरकार को आचार संहिता के दौरान इसे लेकर प्रचार नहीं करने के लिए कहा गया था। निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अपनी अनुमति वापस लेने के फैसले के बारे में सूचित किया।

                                      पीटीआई के मुताबिक, वित्त मंत्री ने किस्तों का भुगतान जारी करने के बारे में सार्वजनिक घोषणा की थी। उन्होंने कथित तौर पर कहा था, "किस्त सोमवार को दी जाएगी। किसानों का चाय-नाश्ता खत्म होने से पहले उनके खाते में राशि जमा हो जाएगी।"

                                        NOVEMBER 27, 2023 / 11:12 AM IST

                                        Telangana Assembly Elections 2023 Live: करीमनगर में जनसभा को करेंगे संबोधित

                                        प्रधानमंत्री मोदी आज यानी 27 नवंबर को जनसभा को संबोधित करने के लिए करीमनगर जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव बी. संजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत पीएम मोदी सोमवार को यहां एसआरआर सरकारी डिग्री कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। कुमार ने दावा किया कि पीएम मोदी के प्रचार करने से मुझे भारी बहुमत जीत मिलेगी।

                                        बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुमार करीमनगर विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2014 में और 2018 के चुनाव में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के उम्मीदवार जी. कमलाकर से हार गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) का सफाया हो जाएगा। बता दें कि इन तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गये हैं।

                                          NOVEMBER 27, 2023 / 10:47 AM IST

                                          Telangana Elections 2023 Live: रायतु बंधु स्कीम के तहत फिलहाल नहीं मिलेगा पैसा

                                          चुनाव आयोग ने रायतु बंधु स्कीम के तहत लोगों को दी जाने वाली आर्थिक मदद के लिए तेलंगाना सरकार को दी गई अनुमति वापस ले ली है। चुनाव आयोग ने कहा कि तेलंगाना में चुनाव की वजह से आचार संहिता लागू रहने तक आर्थिक मदद लोगों को नहीं दी जाएगी।

                                            NOVEMBER 27, 2023 / 10:39 AM IST

                                            Telangana Elections 2023 Live: अमित शाह भी तेलंगाना में करेंगे चुनाव प्रचार

                                            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज तेलंगाना में बीजेपी के लिए धुआंधार प्रचार करेंगे। वह एक जनसभा और दो रोड शो करेंगे। सुबह 11:30 बजे उनकी जनसभा करीमनगर में हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र में होगी। दोपहर 1 बजे वह पेद्दापल्ले में रोड शो करेंगे। अमित शाह का दूसरा रोड शो दोपहर 2:30 बजे मंचेरियल में होगा।

                                              NOVEMBER 27, 2023 / 10:16 AM IST

                                              Telangana Elections 2023 Live: जेपी नड्डा करेंगे 3 जनसभाएं

                                              बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (27 नवंबर) तेलंगाना में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही एक रोड शो भी करेंगे। दोपहर 12:30 बजे से जगतियाल में टाउन हॉल रोड से ओल्ड बस स्टैंड तक रोड शो करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:05 बजे निजामाबाद बोधन में जनसभा करेंगे। नड्डा की दूसरी जनसभा दोपहर 3:10 बजे बांसवाड़ा कामारेड्डी में होगी। तीसरी जनसभा शाम 4:20 बजे मधुर मुख्यालय जुक्कल (कामारेड्डी) में होगी।

                                                NOVEMBER 27, 2023 / 9:56 AM IST

                                                Telangana Elections 2023 Live: पीएम मोदी तेलंगाना में करेंगे रैली

                                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना में 2 जनसभाएं करेंगे। उनकी पहली जनसभा दोपहर 12 बजे महबूबाबाद में होगी। वहीं दूसरी जनसभा का आयोजन दोपहर करीब 2 बजे करीमनगर में होगा। इसके बाद पीएम मोदी शाम 5:30 बजे हैदराबाद में रोड शो करेंगे।

                                                  NOVEMBER 27, 2023 / 9:42 AM IST

                                                  नमस्कार

                                                  मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।