Rajasthan Chunav 2023 Result Highlights: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड जीत हालिस की है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, बीजेपी के 115 उम्मीदवार जीत चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने अब तक 68 सीट पर जीत दर्ज की है और वह 1 पर आगे चल रही है। बीजेपी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से जीत गई हैं। आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार बीजेपी के जीतने वाले अन्य उम्मीदवारों में विद्याधर नगर से दीया कुमारी, पिंडवाड़ा आबू से समाराम, मनोहर थाना से गोविंद प्रसाद, बहरोड़ से जसवंत सिंह यादव, जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल और रामगंज मंडी से मदन दिलावर शामिल हैं
Rajasthan Chunav 2023 Result Highlights: राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती लगभगव समाप्त हो गई है। सिर्फ एक सीट पर मतगणना बाकी है। कांग्रेस के जीतने वाले उम्मीदवारों में मंत्री शांति धारीवाल एवं टीकाराम जूली शामिल हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक सीट से जीत गए हैं। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के उम्मीदवार राजकुमार रोत ने चोरासी विधानसभा क्
Rajasthan Chunav 2023 Result Highlights: राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती लगभगव समाप्त हो गई है। सिर्फ एक सीट पर मतगणना बाकी है। कांग्रेस के जीतने वाले उम्मीदवारों में मंत्री शांति धारीवाल एवं टीकाराम जूली शामिल हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक सीट से जीत गए हैं। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के उम्मीदवार राजकुमार रोत ने चोरासी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है। पार्टी ने कुल दो सीट जीती हैं।
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने एक सीट जीती है। तीन निर्दलीय जीत चुके हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा के चुनाव परिणामों को अप्रत्याशित बताते हुए कहा कि वह इसे विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं।
गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।"
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज ने कहा कि BJP की यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'गारंटी की जीत' है। राज्य की 200 सीट में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे शुरू हो गई।
Chunav 2023 result live: राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती समाप्त हो गई है। राज्य में 36 वोटिंग काउंटिंग बनाए गए थे। मतगणना के लिए 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई थी। जयपुर, जोधपुर और नागौर में दो-दो केंद्रों पर और बाकी 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती हुई। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केन्द्र में सुरक्षा मापदण्डों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना का दिन ड्राई डे घोषित किया गया है। राज्य के सभी जिलों में धारा 144 लागू की गई है।
राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान 25 नवंबर को हुआ था। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया। इन 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं।
राज्य में वोटों की गिनती के लिए 2552 टेबल लगाए गए हैं। ईवीएम मतगणना के लिए कुल 4180 राउंड होंगे। सबसे अधिक 34 राउंड शिव विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 14 राउंड अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होंगे। जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे विधानसभा क्षेत्र वार वोटिंग शुरू हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हुई । पोस्टल बैलेट की मतगणना के आधे घण्टे बाद सुबह 8:30 बजे ईवीएम से मतगणना शुरू होगी।
बता दें कि राज्य में 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। जहां 75.45 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 74.71 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार मतदान 0.73 फीसदी बढ़ा है। राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है।
ECI की वेबसाइट और VHA ऐप रिजल्ट देखने की सुविधा
CEO प्रवीण गुप्ता ने बताया कि ECI की वेबसाइट और VHA ऐप पर रिजल्ट देखने की सुविधा मुहैया कराई गई है। काउंटिंग एजेंट्स के पास जारी किए गए हैं। हर एक 500 पोस्टल बैलेट पर एक टेबल होगी। 199 विधानसभा पर 199 आब्जर्वर लगाए गए हैं। हर राउंड के बाद RO आब्जर्वर को रिपोर्ट दिखाकर रिजल्ट जारी करेंगे।