Elections 2023 Highlights: मध्य प्रदेश में BJP उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं का नाम लिए बगैर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि मूर्खों के सरदार को देश की उपब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी है। मध्य प्रदेश के बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पिछले दिनों राहुल गांधी के एक बयान पर तंज कसा। पीएम ने कहा कि कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है। अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो। कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है। जबकि, सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है
MP Assembly Elections 2023 Highlights: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं के दांवों की पोल खुलती जा रही है। आज हमें पूरे एमपी से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है। उन्होंने आगे कहा कि ये चुनाव है, मध्य प्रदेश के विकास को डबल इंजन
MP Assembly Elections 2023 Highlights: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं के दांवों की पोल खुलती जा रही है। आज हमें पूरे एमपी से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है। उन्होंने आगे कहा कि ये चुनाव है, मध्य प्रदेश के विकास को डबल इंजन की रफ्तार देने के लिए। नौजवानों, महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर देने के लिए है। कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार के पंजे को मध्य प्रदेश से दूर रखने के लिए है। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते। मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरी होने की गारंटी।
Assembly Elections 2023 Live: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने विदिशा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश में 15 विधानसभा सीट जीतने का दावा किया। राहुल गांधी ने कहा कि आप लिख लो मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को 145 से 150 सीटें देने जा रही है। आज से 5 साल पहले आपने कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी और फिर प्रधानमंत्री मोदी, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह ने मिलकर विधायकों को खरीदकर मध्य प्रदेश की चुनी हुई सरकार को चोरी किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने सौदा करके जो आपका निर्णय था उसको कुचलने का काम किया है।
Assembly Elections 2023 Live: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव है मध्य प्रदेश के विकास को डबल रफ्तार देने का... ये चुनाव है कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार को फिर कभी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगाने देने का..। कांग्रेस का पंजा छिनना जानता है, लूटना जानता है। आपका तो अनुभव है जहां जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती है। पिछली बार कर्ज माफी का वादा सरकार बनने के 1.5 साल बाद तक भी पूरा नहीं कर पाए। लूटने में ही पड़े रहे।
Assembly Elections 2023 Live: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने सोमवार (13 नवंबर) को दावा किया है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीजेपी को बहुमत मिलेगा। बीजेपी की फिर से राज्य में सरकार बनेगी। उन्होंने साथ ही सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के नेतृत्व वाली कांग्रेस (Congress) सरकार पर आरोप लगाया कि वो पिछले 5 साल में हर मोर्च पर असपल रही है। जिसका असर चुनाव के नतीजे पर भी पड़ेगा।