UP Bypolls Result 2024 Highlights: यूपी के 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में चुनाव परिणाम आ चुके हैं। भाजपा के हिस्से जहां 7 सीटें आई है तो वहीं सपा ने सिर्फ दो सीटों पर जीत दर्ज की है। यूपी में 20 नवंबर को चुनाव हुए थे और आज (23 नवंबर) को चुनाव परिणाम आए हैं। इस उपचुनाव को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा था, जिसमें भाजपा ने बाजी मार ली है
UP Bypolls Result 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ चुके है। प्रदेश में अलग-अलग सीटों पर करीब 32 राउंड में मतों की गिनती हुई है। भाजपा के हिस्से 6 सीट, रालोद के हिस्से 1 तो सपा ने 2 सीटों पर अपना कब्जा किया है। इन चुनावों को सेमिफाइनल की तरह देखा जा रहा था जिसमें भाजपा ने बाजी मार ली है। भाजपा की तरफ से कुंदरकी सीट से रामवीर सिंह, मझंवा से शुचिस्म
UP Bypolls Result 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ चुके है। प्रदेश में अलग-अलग सीटों पर करीब 32 राउंड में मतों की गिनती हुई है। भाजपा के हिस्से 6 सीट, रालोद के हिस्से 1 तो सपा ने 2 सीटों पर अपना कब्जा किया है। इन चुनावों को सेमिफाइनल की तरह देखा जा रहा था जिसमें भाजपा ने बाजी मार ली है। भाजपा की तरफ से कुंदरकी सीट से रामवीर सिंह, मझंवा से शुचिस्मिता मौर्या, खैर से सुरेंद्र दिलेर, कटेहरी से घर्मराज निषाद,फूलपुर से दीपक पटेल और गाजियाबाद से संजीव शर्मा ने जीत दर्ज की है। वहीं रालोद के मिथेलेश पाल ने मीरपुर से जीत दर्ज की है। सपा के हिस्से दो सीट, सीसामऊ से नसीम सोलंकी और करहल से अनुजेश यादव आई है।
वहीं जीत के बाद सीएम योगी लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंच हैं जहां भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने सीएम को फूल माला पहना कर जीत की बधाई दी है। योगी ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को और प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया है। सीएम योगी ने कहा है,"उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उ.प्र. के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई!" वही इस दौरान योगी ने सपा पर भी निशाना साधा है।
20 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा के साथ ही यूपी का उपचुनाव भी हुए थे। आज 23 नवंबर को मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। प्रदेश में जहां सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड की मतगणना होगी तो वहीं करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतों की गिनती होगी। इन सभी 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में कुल 49.30 प्रतिशत मतदान हुए हैं। वहीं प्रदेश में ऐसे चार सीटें है जहां 50 प्रतिशत से भी कम मतदान हुए है। 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से उपचुनाव में बहुत कम मतदान हुए हैं। 2022 में 61.03 प्रतिशत मतदान हुए थे।