Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। श्रद्धालुओं और देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस बार कई यूनिक प्रयोग किए जा रहे हैं। महाकुंभ क्षेत्र में पहली बार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बुलेटप्रूफ 'डोम सिटी' बनाई जा रही है। इवोलाइफ स्पेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमित जौहरी ने बताया कि पर्यटन विभाग के सहयोग से यहां 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर 'डोम सिटी' बनाई जा रही है। भारत में पहली बार डोम सिटी बनाई जा रही है। ये डोम सिटी 360 डिग्री पोली कार्बन शीट के डोम हैं। ये बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं।
इसमें पर्यटक 24 घंटे रहकर महाकुंभ का नजारा देख सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें रहने के लिए कमरे का एक दिन का किराया एक लाख रुपये से अधिक तय किया गया है। ढाई हेक्टेयर में 51 करोड़ खर्च कर डोम सिटी विकसित की जा रही है। इसमें कुल 44 बुलेटप्रूफ कमरे हैं। इसके पारदर्शी गुंबद सरीखे कमरे पॉली कार्बोनेट शीट से बन रहे जिनसे 360 डिग्री व्यू मिलेगा।
महाकुंभ के आधिकारिक X हैंडल से तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में लिखा गया, "'डोम सिटी में आइए, आध्यात्मिक ऊर्जा पाइए' प्रयागराज महाकुंभ 2025 में गंगा तट पर आस्था और आधुनिकता का अद्भुत संगम। यूपी टूरिज्म द्वारा निर्मित डोम सिटी में 176 अत्याधुनिक कॉटेज, एयर कंडीशनर, गीजर, और सात्विक भोजन की विशेष व्यवस्था है। प्रयागराज के अरैल क्षेत्र में स्थित इस सिटी के 44 बुलेटप्रूफ कॉटेज आपकी सुरक्षा के लिए तैयार हैं। दिव्यता और भव्यता का यह आधुनिक अनुभव आपको गंगा तट की पवित्रता के साथ जोड़ेगा।"
अमित जौहरी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि सरकार ने महाकुंभ मेले के लिए किस तरीके से अरेंजमेंट किया है, यहां से लोग देख सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि डोम के नीचे लग्जरी वुडन कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं। इसमें लोगों को फाइव स्टार होटल जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी। यहां पर डोम और वुडन कॉटेज मिलाकर कुल 220 रूम बनाए जा रहे हैं। डोम का एक रात का कियारा 1 लाख 10 हजार रुपये रखा गया है। जबकि डोम के नीचे वुडन कॉटेज का एक रात का किराया 81,000 रुपये तय किया गया है। इसमें सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे लग्जरी कमरे, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियां और अन्य आध्यात्मिक सेवाएं शामिल हैं।
जौहरी ने बताया कि भारत में इस तरह की सिटी पहली बार बनाई गई है जहां 360 डिग्री 100 प्रतिशत पॉलीकार्बोनेट सिटी के डोम हैं। यह बुलेटप्रूफ और फायरप्रूफ दोनों हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि लोग यहां रहकर महाकुंभ को करीब से निहार सकते हैं। सरकार ने कुंभ के लिए बहुत अच्छे प्रयास किए हैं, जिनको आप डोम सिटी से आराम से 360 डिग्री के नजारे पर देख सकते हैं।
उन्होंने कहा, "हम ऊपर डोम और नीचे लग्जरी वुडन कॉटेज बना रहे हैं जहां पांच सितारा सुविधाएं भी मिलेंगी। एक टेंट और डोम में रहने का अंतर काफी बड़ा होगा। डोम सिटी के तहत आने वाले लोगों के लिए पिकअप और ड्रॉप, AC वाले कमरे, खाने-पीने की पूरी सुविधा, किंग साइज बेड, फर्श पर कालीन जैसी सुविधाएं होंगी। कुल 220 डोम और वुडेन कॉटेज शामिल हैं। एक रात्रि के लिए डोम की कीमत 1 लाख 10 हजार रखी गई है। वुडेन कॉटेज के लिए यह कीमत 81 हजार रुपए है।"
अध्यात्म की नगरी संगम नगरी प्रयागराज में होने वाले 2025 महाकुंभ को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। पर्यटन विभाग महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के साथ आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। महाकुंभ एक तरफ आस्था का केंद्र तो है ही यह आकर्षण का भी केंद्र होता है।
नागा-अघोरी, साधु-संतों को तो लोग करीब से देखने-जानने आते ही हैं। दिन ढलने के बाद यहां का नजारा कुछ अलग ही होता है। कई किलोमीटर तक तंबुओं का यह शहर चकाचौंध रोशनी से भी लोगों को आकर्षित करता है। इसी को ध्यान में रखकर डोम सिटी का बनाई जा रही है। जो पर्यटकों को आकर्षित एवं रोमांचित भी करेगी।