महाकुंभ 2025 में आस्था और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। अब तक 42 करोड़ से अधिक भक्त संगम तट पर पावन डुबकी लगा चुके हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। भक्तों की भारी भीड़ के बीच, शेष दो अमृत स्नान को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आने वाला पांचवां अमृत स्नान 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के अवसर पर होगा, जिसे बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति संभव होती है।
