महाकुंभ मेला भारत में सबसे बड़ा धार्मिक समागम है। इसमें देश विदेश से करोड़ों लोग शामिल होते हैं। साल 2025 में महाकुंभ मेला प्रयागराज में शुरू हो चुका है। महाकुंभ मेला हर 12 साल में एक बार आयोजित किया जाता है। इस बार भी महाकुंभ मेले में साधु संतों के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। कई साधु संत अपनी सिद्धि से अलग पहचान बनाए हुए हैं। इसबीच एक ऐसे संत आकर्षण का केंद बन चुके हैं, जिनके दर्शन के लिए हर कोई व्याकुल है। संत डॉ. योगानदं महाराज महाकुंभ मेले में आए हैं। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से धर्म और विज्ञान में पीएचडी की है।