Numerology Rashifal 2025: लव लाइफ से लेकर करियर और हेल्थ तक, जानें किस मूलांक के लिए कैसा रहेगा नया साल
Rashifal 2025: साल 2025 सभी मूलांक के लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। वहीं नया साल 2025 में इन मूलांक वालों की लव लाइफ काफी अच्छी रहने वाली है। आइए जानते हैं कैसा होगा 1 से लेकर 9 मूलांक का साल 2025
Rashifal 2025: जानें कैसा होगा 1 से लेकर 9 मूलांक वालों का का साल 2025
ज्योतिष में अंकज्योतिष एक ऐसी ज्ञान है, जिससे हमारी जन्मतिथि के आधार पर हमारे भविष्य का पता चल जाता है। अंकज्योतिष की दुनिया में 1 से 9 तक के अंकों का विशेष महत्व है। इन अंकों के आधार पर हर व्यक्ति के भविष्य का आकलन किया जाता है। आपका मूलांक न केवल आपके व्यक्तित्व को प्रभावित करते हैं, बल्कि आपके जीवन की दिशा और भविष्य की संभावनाओं को भी बताते हैं। आइए जानते हैं कैसा होगा 1 से लेकर 9 मूलांक का नया साल
यह साल 09 मूलांक के लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। यह साल मूलांक 9 से ज्यादा प्रभावित रहेगा। इसके अलावा मूलांक 01, 02, 03 और 07 के जातक, जो पॉलिटिक्स, आईटी, मीडिया, मेडिकल या प्रबंधकीय क्षेत्रों में सक्रिय हैं, उनके लिए यह साल बेहद सफल साबित होगा। वहीं अंक 08, 06, 04 और 05 के जातकों को भी इस वर्ष लाभ प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य सुख के मामले में मंगल और सूर्य का प्रभाव काफी अच्छा रहेगा। हालांकि, जून, मार्च और नवंबर के महीनों में जन्मांक 06, 05 और 08 के जातकों को कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। फरवरी और सितंबर के दौरान जन्मांक 01 और 03 वाले जातकों को नेत्र रोग को लेकर सतर्क रहना चाहिए। साथ ही, शुगर और पेट से जुड़ी समस्याओं की संभावना भी बनी रह सकती है। वहीं 02, 04, 07 और 09 को नए साल स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
करियर
फिल्म, आईटी, बैंकिंग और मैनेजमेंट क्षेत्र से जुड़े जन्मांक 01, 02, 04, 06 और 09 के लोगों के लिए यह वर्ष सफलता लेकर आएगा। जुलाई के बाद ऑफिस की ओर से विदेश जाने के मौके मिल सकते हैं। बैंकिंग, आईटी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े जातकों के लिए यह साल विशेष रूप से अनुकूल साबित होगा। इस दौरान जॉब बदलने के अवसर भी बन सकते हैं। जन्मांक 03, 05, 07 और 08 के लोगों को नौकरी में प्रमोशन का लाभ मिलेगा। छात्रों के लिए यह साल सफलताओं से भरा रहेगा, वहीं व्यवसाय में भी तरक्की के अच्छे संकेत हैं।
वैवाहिक जीवन
साल 2025 में सभी मूलांक वालों की लव लाइफ काफी अच्छी रहने वाली है। इस साल जन्मांक 01 से लेकर 09 के लोगों की लव लाइफ बेहद सफल और खुशहाल रहने वाली है। दांपत्य जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। हालांकि, जन्मांक 06 और 08 के जातकों के जीवनसाथी को 17 मार्च तक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस साल प्रेम संबंधों के विवाह में बदलने के प्रबल योग हैं, और इसके लिए 15 फरवरी के बाद का समय बेहद अनुकूल रहेगा। सभी मूलांक के लव लाइफ के लिए सितंबर का महीना खासतौर पर फायदेमंद और बेहतर रहेगा।
आर्थिक जीवन
साल 2025 में सभी मूलांक के लोगों का आर्थिक जीवन अच्छा रहने वाला है। मूलांक 01, 06, 04 और 09 के जातकों के लिए यह वर्ष व्यवसाय के लिहाज से काफी अनुकूल रहेगा। मार्च के बाद आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं मूलांक 01 से लेकर 09 के जातकों के लिए इस साल जमीन या वाहन खरीदने के शुभ योग बन रहे हैं। साथ ही, धन लाभ और आय के नए स्रोत बनने की संभावना भी प्रबल है।
शुभ समय
अंक 01 के जातकों के लिए 09 फरवरी से 09 सितंबर तक का समय विशेष रूप से शुभ रहेगा। वहीं बाकी के मूलांक के लिए 03,04,05,06,07,08 और 09 के लिए जनवरी, मार्च, जून, और सितंबर से दिसंबर तक के महीने शुभ संकेत दे रहे हैं।
उपाय
01 से लेकर 09 तक के सभी मूलांक के लोगों को अपने ग्रह को प्रसन्न करने के लिए इन उपायों को अपनाएं चाहिए। सभी मूलांक के लोगों को हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए और हर मंगलवार को सुंदरकांड का नियमित पाठ भी करना जरूरी। नियमित श्री गणेश जी की पूजा करें। गाय को गुड़ खिलाएं और शुभ मुहूर्त में रुद्राभिषेक कराएं। दही, मधु, और गंगा जल से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें। नियमित अपने माता-पिता की सेवा करें और नियमित रूप से वृक्षारोपण करें। इस वर्ष मंगल, जो सूर्य का मित्र है, आपका विशेष सहायक रहेगा। इन उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन को सुखद और मंगलमय बना सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख की सामग्री पूरी तरह से ज्योतिषीय भविष्यवाणियों पर आधारित है। हम इसकी सत्यता और सटीकता का पूरी तरह दावा नहीं करते। यहां दी गई किसी भी जानकारी के आधार पर कोई वित्तीय, स्वास्थ्य या व्यावसायिक निर्णय लेने से पहले योग्य विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य करें।