Prayagraj Mahakumbh 2025: हिंदु धर्म में महाकुंभ मेले का काफी महत्व होता है। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहा है। महाकुंभ हर 12 साल में एक बार लगता है। इस दौरान दुनियाभर से करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु गंगा यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर स्नान करते हैं। ऐसा माना जाता है कि महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर स्नान मात्र करने से ही व्यक्ति के सभी पाप खत्म हो जाते हैं और उसको मोक्ष की प्राप्ति भी प्राप्ति होती है।