हर साल नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्य पूजन किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार कन्या पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। साथ ही साधक को धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती हैं। वहीं शारदीय नवरात्रि का पर्व अब समाप्ति की ओर है। ऐसे में अष्टमी-नवमी पर कन्या पूजन किया जाएगा। हालांकि इस बार तिथि को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है। ज्योतिष के अनुसार, इस साल सप्तमी और अष्टमी एक ही दिन 10 अक्टूबर को पड़ रही हैं। शास्त्रों में सप्तमी के साथ अष्टमी को मनाने पर रोक लगाई गई है। लिहाजा अष्टमी पर महागौरी की पूजा और कन्या पूजन दोनों आज (11 अक्टूबर, शुक्रवार) ही किए जाएंगे।