Adani Enterprises June Quarter Results: गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज को अप्रैल-जून 2025 तिमाही में तगड़ा झटका लगा है। कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले से 49.5 प्रतिशत कम होकर 734.41 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफे का आंकड़ा 1454.50 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21961.20 करोड़ रुपये रह गया। जून 2024 तिमाही में यह 25472.40 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 20,970.34 करोड़ रुपये के दर्ज किए गए, जो एक साल पहले 23,831.16 करोड़ रुपये के थे। अदाणी एंटरप्राइजेज में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3786 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने कहा कि उसके इनक्यूबेटिंग कारोबार- जैसे एयरपोर्ट, रोड और ग्रीन हाइड्रोजन मजबूत बने रहे और जून तिमाही के दौरान इन्होंने कंसोलिडेटेड EBITDA में 74 प्रतिशत का योगदान दिया। इन कारोबारों से EBITDA साल-दर-साल आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 2800 करोड़ रुपये हो गया। एयरपोर्ट बिजनेस का EBITDA 61 प्रतिशत बढ़कर 1,094 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज का EBITDA 26 प्रतिशत घटकर 1212 करोड़ रुपये रह गया।
Adani Enterprises शेयर लाल निशान में बंद
31 जुलाई को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में गिरावट है। यह BSE पर 4 प्रतिशत लुढ़ककर 2430.95 रुपये पर बंद हुआ है। दिन में शेयर 2422.35 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 2.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है। शेयर एक साल में 23 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं 3 महीने पहले के भाव से 6 प्रतिशत बढ़त पर है।