अदाणी समूह (Adani Group) की तीन लिस्टेड कंपनियां- अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd), अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions Ltd) आगामी तिमाहियों में कुल मिलाकर लगभग 2 अरब डॉलर तक फंड जुटा सकती हैं। मनीकंट्रोल को सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises एयरपोर्ट्स, सड़क, ग्रीन हाइड्रोजन, डेटा सेंटर और माइनिंग सेक्टर में नए प्रोजेक्ट्स को स्थापित करती है। यह 9 जुलाई से 1,000 करोड़ रुपये का NCD इश्यू लॉन्च कर रही है। यह डिबेंचर्स 5 साल की अवधि के लिए होंगे और इन पर सालाना 9.3% कूपन रेट मिलेगा। यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई है।
Adani Green Energy भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है। यह सोलर, विंड और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स विकसित करती है। कंपनी गुजरात में 30 GW क्षमता वाला खवड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रही है, जो वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है।
इस साल की शुरुआत में अदाणी परिवार ने कंपनी में 1.43 अरब डॉलर का इक्विटी इनफ्यूजन किया था। इसके अलावा फ्रांस की TotalEnergies ने भी 300 मिलियन डॉलर का निवेश किया, जो Adani Total Gas में भी हिस्सेदार है। मार्च 2025 में कंपनी ने राजस्थान स्थित अपने सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स के लिए 1.06 अरब डॉलर की रीफाइनेंसिंग डील पूरी की थी।
Adani Energy Solutions (पहले Adani Transmission) देश की सबसे बड़ी निजी बिजली ट्रांसमिशन कंपनियों में से एक है। मई 2025 में कंपनी के बोर्ड ने 4,300 करोड़ रुपये तक की इक्विटी जुटाने को मंजूरी दी थी, जिसे Qualified Institutional Placement (QIP) के जरिए किया जाएगा। कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष में बड़ा पूंजीगत निवेश (Capex) करने की है।
यह कंपनी मुंबई के कुछ इलाकों में पावर डिस्ट्रीब्यूशन भी ऑपरेट करती है। कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी ग्रिड इंटीग्रेशन को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। कंपनी फिलहाल Hyderabad स्थित Megha Engineering & Infrastructures Ltd की ट्रांसमिशन एसेट्स खरीदने पर बातचीत कर रही है। यह डील अदाणी ग्रुप की एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो को बढ़ाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।
अदाणी ग्रुप जुटा चुका है 3.2 अरब डॉलर फंड
जनवरी 2025 से अब तक अदाणी ग्रुप कुल 3.2 अरब डॉलर की फंडिंग जुटा चुका है। इसमें Adani Green में प्रमोटर इनफ्यूजन, TotalEnergies का निवेश और अलग-अलग रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स की रीफाइनेंसिंग शामिल है।
जून 2025 में अदाणी समूह की कंपनियों ने 750 मिलियन डॉलर का बॉन्ड इश्यू जारी किया था। इसमें BlackRock और Apollo Global Management जैसे वैश्विक संस्थागत निवेशकों ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने Adani Ports and Special Economic Zone द्वारा जारी 5,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड्स में निवेश किया है।
हिंडनबर्ग मामले के बाद बाजार से जुड़ाव फिर मजबूत
यह फंडरेजिंग गतिविधि अदाणी ग्रुप की हालिया रणनीति का हिस्सा है, जिसमें समूह पूंजी बाजार से फिर से मजबूत तरीके से जुड़ने की कोशिश कर रहा है। पिछले कुछ क्वार्टर्स में समूह ने अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए डेट रीफाइनेंसिंग और नए फाइनेंसिंग चैनल्स को सक्रिय किया है।
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और अमेरिका के न्याय विभाग की कथित जांचों के बाद समूह को वैश्विक स्तर पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जिसे अदाणी समूह ने बार-बार खारिज किया है।