Credit Cards

अदाणी पावर का ऐलान, DB Power खरीदने की डील टूटी, तय समय पर पूरा नहीं हो पाया अधिग्रहण

अदाणी पावर ने 19 अगस्त को बताया था कि वह 7017 करोड़ रुपए में DB Power का अधिग्रहण करेगी। यह डील पूरी करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर 2022 थी लेकिन इसे बढ़ाते-बढ़ाते 15 जनवरी 2023 कर दी गई थी। लेकिन उसके बाद भी डील पूरी नहीं हो पाई

अपडेटेड Feb 16, 2023 पर 12:00 AM
Story continues below Advertisement
अदाणी पावर की योजना DB Power को खरीदकर छ्त्तीसगढ़ में अपने कारोबार को विस्तार देने की थी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    अदाणी पावर ने 15 फरवरी को ऐलान कि DB Power का अधिग्रहण तय समय पर पूरा नहीं हो पाएगा। कंपनी ने कहा है कि इस अधिग्रहण के लिए तय Long Stop Date (डील पूरा करने का समय) निकल चुकी है। अदाणी पावर ने पिछले साल अगस्त में इस डील का ऐलान किया था। अदाणी ग्रुप ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया है, "हम यह बताना चाहते हैं कि 18 अगस्त 2022 को साइन मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के तहत डील पूरा करने का जो वक्त तय किया गया था वो निकल चुका है।"

    DB Power के पास छत्तीसगढ़ के जंजगीर चंपा जिले में 1200 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट हैं। अदाणी पावर की योजना DB Power को खरीदकर छ्त्तीसगढ़ में अपने कारोबार को विस्तार देने की थी।

    क्या था कंपनी का प्लान?


    अदाणी पावर ने 19 अगस्त को बताया था कि वह 7017 करोड़ रुपए में DB Power का अधिग्रहण करेगी। यह डील पूरी करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर 2022 थी। हालांकि बाद में इसे एक महीने के लिए बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया था। हालांकि डील तब भी पूरी नहीं हो पाई। इसके बाद अदाणी पावर ने डील पूरा करने की तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी थी। इसके बाद इसे और 15 दिन के लिए बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई थी। लेकिन डील तब भी पूरी नहीं हो पाई थी।

    टूट गई डील

    अदाणी पावर ने लॉन्ग स्टॉक डेट (डील पूरी करने की तारीख) निकल जाने का ऐलान करते हुए इस डील को तोड़ दिया है। कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब अदाणी ग्रुप को कंपनियों के शेयरों में 24 जनवरी से अब तक 10 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

    दरअसल यह सब तब शुरू हुआ जब अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडेनबर्ग रिसर्च ने अकाउंटिंग फ्रॉड और स्टॉक मैनीपुलेशन करने का आरोप लगाया था।

    टूट गई डील

    अदाणी पावर ने लॉन्ग स्टॉक डेट (डील पूरी करने की तारीख) निकल जाने का ऐलान करते हुए इस डील को तोड़ दिया है। कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब अदाणी ग्रुप को कंपनियों के शेयरों में 24 जनवरी से अब तक 10 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

    दरअसल यह सब तब शुरू हुआ जब अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडेनबर्ग रिसर्च ने अकाउंटिंग फ्रॉड और स्टॉक मैनीपुलेशन करने का आरोप लगाया था। अदाणी पावर के शेयरों में 15 फरवरी को भी 5% का लोअर सर्किट लगा। पिछले कई दिनों से इस शेयर में लोअर सर्किट लग रहा है। इस ऐलान के बाद 16 फरवरी को भी लोअर सर्किट देखने को मिल सकता है।

    अदाणी पावर के कैसे रहे नतीजे?

    दिसंबर 2022 तिमाही में अदाणी पावर के नतीजे भी काफी निराशाजनक रहे। कंपनी का नेट प्रॉफिट 96% गिरकर 8.77 करोड़ रुपए रहा। खर्च ज्यादा होने के कारण कंपनी का नेट प्रॉफिट गिरा था। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 218.49 करोड़ रुपए था।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।