Credit Cards

Aditya Birla Group ने 20 अरब डॉलर निवेश किया, अपने सेक्टर में टॉप 2 पर पहुंचने का है लक्ष्य

Aditya Birla Group के चेयरमैन के एम बिड़ला ने कहा कि ग्रुप के अधिकांश निवेश लॉन्ग टर्म के लिए हैं, जिनका बिजनेस आउटलुक अगले 15-20 वर्षों का है, जबकि कंज्यूमर बिजनेस की अवधि कम है। उन्होंने कहा, हम हर उस बिजनेस में टॉप एक या दो बनना चाहते हैं, जिसमें हम हैं या शामिल होने जा रहे हैं

अपडेटेड Nov 16, 2024 पर 6:17 PM
Story continues below Advertisement
आदित्य बिड़ला ग्रुप ने मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग स्पेस में करीब 20 अरब डॉलर का निवेश किया है।

Aditya Birla Group: आदित्य बिड़ला ग्रुप ने मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग स्पेस में करीब 20 अरब डॉलर का निवेश किया है। कंपनी अपने सेक्टर में टॉप दो कंपनियों में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन के एम बिड़ला ने कहा कि ग्रुप ने कारोबार बढ़ाने के लिए हिंडाल्को द्वारा नोवेलिस के अधिग्रहण सहित कई कठिन निर्णय लिए हैं और अगले 10 वर्षों में सीमेंट कारोबार को 10 करोड़ टन से बढ़ाकर 20 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि ग्रुप के अधिकांश निवेश लॉन्ग टर्म के लिए हैं, जिनका बिजनेस आउटलुक अगले 15-20 वर्षों का है, जबकि कंज्यूमर बिजनेस की अवधि कम है। उन्होंने कहा, ‘‘हम हर उस बिजनेस में टॉप एक या दो बनना चाहते हैं, जिसमें हम हैं या शामिल होने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने 36 वर्षों में 10 करोड़ टन सीमेंट क्षमता का निर्माण किया है, लेकिन अगले पांच वर्षों में इसे 15 करोड़ टन और अगले 10 वर्षों में 20 करोड़ टन तक बढ़ाया जाएगा।


बिड़ला ने यह भी बताया कि हिंडाल्को ने स्केल को बढ़ाने के लिए 6 बिलियन डॉलर में नोवेलिस का अधिग्रहण किया। उन्होंने कहा, "वास्तव में, मैंने एक कंपनी (नोवेलिस) का अधिग्रहण किया जो बहुत बड़ी थी...शेयर में गिरावट आई, निवेशकों ने हमें छोड़ दिया। वापसी में लगभग एक साल लग गया। कोई भी प्रोफेशनल CEO जिसने यह निर्णय लिया होता, उसे बर्खास्त कर दिया जाता क्योंकि उस समय ऐसा करना गलत लगता था।

बिरला ने कहा, "मुझे लगता है कि एक प्रमोटर के रूप में, मेरे पास न केवल तिमाहियों, बल्कि वर्षों से आगे देखने का विशेष अधिकार और इच्छा थी। इसलिए, लंबे समय तक बिजनेस चलाना हमारे लिए एक कल्चर है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।