Get App

बाबा रामदेव बेचेंगे इंश्योरेंस पॉलिसी! अदार पूनावाला की मैग्मा इंश्योरेंस को खरीद रही पतंजलि आयुर्वेद

Baba Ramdev's entry in Insurance Sector: बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और रजनीगंधी ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाले डीएस ग्रुप की अब इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री होगी। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक अदार पूनावाला की सनोटी प्रॉपर्टीज ने मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। जानिए कि यह सौदा कितने में होगा और इसमें कौन-कौन हिस्सेदारी बेच रहे और कौन-कौन खरीद रहा?

अपडेटेड Mar 14, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की सनोटी प्रॉपर्टीज (Sanoti Properties) ने इंश्योरेंस सब्सिडरी मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और अन्य एंटिटीज को बेचने का फैसला लिया है।

अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की सनोटी प्रॉपर्टीज (Sanoti Properties) ने इंश्योरेंस सब्सिडरी मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और अन्य एंटिटीज को बेचने का फैसला लिया है। इस लेन-देन के बाद पतंजलि की इस इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी 98 फीसदी हो जाएगी और ट्रांजैक्शन के हिसाब से इसकी वैल्यू 4500 करोड़ रुपये की होगी। पतंजलि के अलावा रजनीगंधा ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाला धर्मपाल सत्यपाल ग्रुप (डीएस ग्रुप) भी इसमें हिस्सेदारी खरीदेगा। हालांकि इस खरीदारी को अभी बीमा नियामक संस्था इरडा की मंजूरी लेनी होगी। इसके अलावा कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI), कंपनी के डिबेंचर्सहोल्डर्स और बाकी रेगुलेटरी अथॉरिटीज से भी मंजूरी लेनी होगी।

Sanoti Properties में Adar Poonawalla की 90% हिस्सेदारी

मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में सनोटी प्रॉपर्टीज अपनी हिस्सेदारी हल्की कर रही है और सनोटी प्रॉपर्टीज में अदार पूनावाला की 90 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं सनोटी प्रॉपर्टीज की बात करें तो नवंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक सनोटी और सायरस पूनावाला ग्रुप की होल्डिंग कंपनी राइजिंग सन होल्डिंग्स की मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में 72.49 फीसदी हिस्सेदारी है।


ये कंपनियां बेचेंगी मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी

मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में सनोटी प्रॉपर्टीज अपनी हिस्सेदारी बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद को तो बेच ही रही है, इसके अलावा कुछ और एंटिटीज भी अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले प्रमुख सेलर्स में सनोटी प्रॉपर्टीज के अलावा सेलिका डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, जगुआर एडवायजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एचडीएफसी के पूर्व चेयरमैन केकी मिस्त्री, अतुल डीपी फैमिली ट्रस्ट, शाही स्टर्लिंग एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, क्यूआरजी इनवेस्टमेंट एंड होल्डिंग्स लिमिटेडभी शामिल है। दूसरी तरफ खरीदारों की बात करें तो हिस्सेदारी सिर्फ पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड नहीं खरीद रही है बल्कि एसआर फाउंडेशन, RITI फाउंडेशन, आरआर फाउंडेशन, सुरुचि फाउंडेशन और स्वाति फाउंडेशन इस लेन-देन में खरीदार हैं। बीएसई फाइलिंग के मुताबिक बायर्स ने इतने शेयर खरीदने का प्रस्ताव रखा ताकि उनकी हिस्सेदारी 98.055% हो जाए।

Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करते ही निकल पड़ेगी लॉटरी

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Mar 14, 2025 8:29 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।