Bajaj Auto Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 37% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी 30% का उछाल

Bajaj Auto Q3 Results : अक्टूबर-दिसंबर 2023 के दौरान पुणे स्थित ऑटोमेकर का रेवेन्यू भी 30.1 फीसदी बढ़कर 12,114 करोड़ रुपये हो गया। Q3FY23 के दौरान इसका रेवेन्यू 9,315 करोड़ रुपये था। आज कंपनी के शेयरों में 1.70 फीसदी की तेजी आई है

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने आज 24 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Bajaj Auto Q3 Results : बजाज ऑटो ने आज 24 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 2,042 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की इसी अवधि में इसका प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 1,491.42 करोड़ रुपये था। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 1.70 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 7211.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

    कैसे रहे Bajaj Auto के तिमाही नतीजे

    कंपनी को टू-व्हीलर की मजबूत बिक्री, प्राइस हाइक और लगातार डिमांड का फायदा हुआ है। अक्टूबर-दिसंबर 2023 के दौरान पुणे स्थित ऑटोमेकर का रेवेन्यू भी 30.1 फीसदी बढ़कर 12,114 करोड़ रुपये हो गया। Q3FY23 के दौरान इसका रेवेन्यू 9,315 करोड़ रुपये था। प्रीमियम व्हीकल के पक्ष में बेहतर प्रोडक्ट मिक्स के कारण एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) बढ़ने से कंपनी के रेवेन्यू में उछाल आया है।


    इसके अलावा, कंपनी का EBITDA, सालाना 36.8 फीसदी बढ़कर 2,430 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 1,776 करोड़ रुपये था। इसका ऑपरेटिंग मार्जिन भी Q3FY23 में 19.1 प्रतिशत से बढ़कर 20.1 प्रतिशत हो गया।

    Bajaj Auto : अनुमान से बेहतर रहे नतीजे

    बजाज ऑटो के Q3 के नतीजे एनालिस्ट्स की उम्मीदों से बेहतर रहे। छह ब्रोकरेज फर्मों का औसत अनुमान था कि बजाज ऑटो का नेट प्रॉफिट सालाना 32.25 फीसदी बढ़कर 1,976 करोड़ रुपये हो जाएगा। इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 28.5 फीसदी बढ़कर 11,971 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था।

    ब्रोकरेज फर्म की राय

    ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म नोमुरा के अनुसार, 125 सीसी और उससे ऊपर के सेगमेंट में बाइक बेचने पर फोकस करने की बजाज ऑटो की रणनीति आने वाले वर्षों में इसके ग्रोथ में अहम भूमिका निभाएगी। घरेलू बाजार में मजबूती के चलते दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 32 फीसदी अधिक यानी 12,00,997 यूनिट वाहन बेचे। कंपनी ने दिसंबर 2023 में कुल 3,26,806 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो दिसंबर 2022 में बेची गई 2,81,514 यूनिट्स से 16 फीसदी अधिक है।

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Jan 24, 2024 5:05 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।