Hyundai Motor India September Quarter Results: ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 1572.25 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 1375.46 करोड़ रुपये से 14.3 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17460.82 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2024 तिमाही में यह 17260.38 करोड़ रुपये था।
हुंडई मोटर इंडिया ने शेयर बाजारों को बताया है कि सितंबर 2025 तिमाही में उसके खर्च 15566.06 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 15602.79 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 82.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Hyundai की 6 महीने की परफॉरमेंस
हुंडई मोटर इंडिया का अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 33873.69 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 34604.61 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 2941.48 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 छमाही में 2865.12 करोड़ रुपये था। खर्च 30346.53 करोड़ रुपये के दर्ज किए गए, जो एक साल पहले 31167.39 करोड़ रुपये के थे। वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का रेवेन्यू 69192.9 करोड़ रुपये, EBITDA 8953.8 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 5640.2 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 12.9 प्रतिशत रहा।
हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में 30 अक्टूबर को तेजी है। कारोबार बंद होने पर शेयर बीएसई पर 2.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 2413.45 रुपये पर सेटल हुआ। दिन में यह 2331.15 रुपये के हाई तक गया था। कंपनी का मार्केट कैप 1.96 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर 6 महीनों में 41 प्रतिशत और 3 महीनों में 16 प्रतिशत उछला है। हुंडई मोटर इंडिया अक्टूबर 2024 में लिस्ट हुई थी। इसका 27,858.75 करोड़ रुपये का IPO 2.37 गुना भरा था। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,889.65 रुपये है, जो 22 सितंबर 2025 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,542.95 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।