पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा को आयकर विभाग से टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। बैंक ने आज 30 जून को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसे AY 2017-18 के लिए आयकर अधिनियम 1961 की धारा 156 के तहत 1067.82 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है। बीते शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 1.12 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 275.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बैंक तय समय-सीमा के भीतर इस आदेश के विरुद्ध आयकर आयुक्त (अपील), नेशनल फेसलेस अपील सेंटर (NFAC) के समक्ष अपील/माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष रिट याचिका दायर करने की प्रक्रिया में है। बैंक का मानना है कि इस मामले में अपनी स्थिति को उचित रूप से प्रमाणित करने के लिए उसके पास पर्याप्त फैक्चुअल और लीगल आधार हैं। बैंक को उम्मीद है इसके फाइनेंशियल ऑपरेशन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Bank of Baroda का मुनाफा 2.3 फीसदी बढ़ा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 4886 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में दर्ज 4775 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 2.3 फीसदी अधिक है। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 2.92 फीसदी रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3.79 फीसदी था। दूसरी ओर, तिमाही के लिए नेट एनपीए एक साल पहले 0.89 फीसदी की तुलना में 0.68 फीसदी रहा।
तिमाही केदौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम पिछले साल के 11,525 करोड़ रुपये से बढ़कर 11793 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने अपने नेट इंटरेस्ट मार्जिन में कमी देखी जो पिछले साल के 3.31 फीसदी से घटकर 3.18 फीसदी हो गया। बैंक की कुल डोमेस्टिक डिपॉजिट 11.28 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 10.47 लाख करोड़ रुपये से 7.7 फीसदी अधिक है।