केंद्रीय बैंक RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को जो तगड़ा झटका दिया है, उसने कुछ बैंकों के लिए अब बड़ा मौका मुहैया कराया है। कुछ बैंक क्यूआर कोड और साउंड बॉक्स बिजनेस के बड़े हिस्से को हासिल करने की कोशिशों में जुट गए हैं। हाल ही में RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े मामले में जो FAQ जारी की है, उसमें स्पष्ट किया गया है कि दुकानदारों को 15 मार्च 2024 या इससे पहले तक किसी दूसरे बैंक या वालेट से लिंक नया क्यूआर कोड हासिल करना होगा ताकि पेमेंट न रुके। इस कई बैंक मौके के तौर पर देख रहे हैं और फास्टैग (FASTag) स्पेस में भी प्रतिद्वंद्वी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
Paytm Crisis का ऐसे फायदा उठा रहे बैंक
बैंक ऑफ इंडिया (BoI) के एक सीनियर अधिकारी ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि सभी ब्रांचों को बैंक के अधिक से अधिक क्यूआर कोड मार्केट में लगाने को कहा गया है। बैंक ऑफ इंडिया ने एक एजेंसी को इस काम के लिए किराए पर भी रख लिया है कि वह साउंड बॉक्स मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सलाह दे। हालांकि अधिकारी ने एजेंसी के नाम का खुलासा नहीं किया। बैंक ऑफ इंडिया के दिसंबर तिमाही के इनवेस्टर प्रेजेंटेशन के मुताबिक इसके 1.8 करोड़ यूपीआई यूजर्स हैं।
इसी प्रकार यस बैंक ने भी अपने यूपीआई ऐप और क्यूआर कोड को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। बैंक के चीफ डिजिटल ऑफिसर Naveen Chaluvadi ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि हाल ही में बैंक ने यस पे नेक्स्ट (Yes Pay Next) लॉन्च किया था और इसे लेकर शुरुआती प्रतिक्रिया जोरदार रही है। उन्होंने बताया कि यस बैंक के ब्रांचों पर क्यूआर कोड को लेकर एनक्वायरी भी बढ़ गई है। यस बैंक फोनपे, भारतपे और बाकी एग्रीगेटर्स के जरिए क्यूआर कोड जारी कर रही है।
FASTag स्पेस में कॉम्पटीटर्स तेजी से बढ़ रहीं आगे
पेटीएम पेमेंट्स बैंक की गिरावट का फायदा फास्टैग स्पेस में इसके कॉम्पटीटर्स को मिल रहा है। जैसे कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने चार महीने में करीब दस लाख ग्राहकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। एक मोबाइल एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ऐपफिगर्स के मुताबिक इस महीने 1 फरवरी से 19 फरवरी के बीच भीम यूपीआई का डाउनलोड्स 2,22,439 से बढ़कर 331,781 हो गया। फोनपे के डाउनलोड 1 फरवरी को 3,17,522 से बढ़कर 7 फरवरी को 5,03,436 हो गए। वहीं पेटीएम ऐप के डाउनलोड RBI की कार्रवाई के बाद से गिर रहे हैं।
31 जनवरी को RBI ने की थी कार्रवाई
केंद्रीय बैंक RBI ने पिछले महीने 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कारोबारी प्रतिबंध लगा दिए। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस पर रोक लगा दिया जो 29 फरवरी के बाद प्रभावी होता लेकिन अब यह डेडलाइन 15 मार्च तक खिसक चुकी है। आरबीआई ने केवाईसी से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर नए ग्राहक जोड़ने से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 11 मार्च 2022 को ही प्रतिबंधित कर दिया था।