Credit Cards

Akzo Nobel की भारतीय हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में Berger Paints

बर्जर पेंट्स लिमिटेड अब अक्जो नोबेल की भारतीय हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि अक्जो नोबेल के ग्लोबल प्रमोटर्स भारतीय बाजार से निकलना चाहते हैं, जहां उनकी 74.6 पर्सेंट हिस्सेदारी है। सूत्रों का यह भी कहना था कि बर्गर पेंट्स की समकक्ष कंपनियां जेएसडब्ल्यू पेंट्स (JSW Paints) और इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) भी अक्जो नोबेल के प्रमोटर्स की भारतीय हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में शामिल हैं

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 3:29 PM
Story continues below Advertisement
अक्जो नोबेल की भारतीय इकाई का मार्केट कैपिटल 16,000 करोड़ रुपये है।

बर्जर पेंट्स लिमिटेड अब अक्जो नोबेल (Akzo Nobel) की भारतीय हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि अक्जो नोबेल के ग्लोबल प्रमोटर्स भारतीय बाजार से निकलना चाहते हैं, जहां उनकी 74.6 पर्सेंट हिस्सेदारी है। सूत्रों का यह भी कहना था कि बर्गर पेंट्स की समकक्ष कंपनियां जेएसडब्ल्यू पेंट्स (JSW Paints) और इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) भी अक्जो नोबेल के प्रमोटर्स की भारतीय हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में शामिल हैं।

हालांकि, अभी तक यह फैसला नहीं हुआ है कि यह डील पूरी तरह से कैश में होगी या फिर इसका स्वरूप मिला-जुला होगा। सूत्रों के मुताबिक, इस डील की वैल्यूएशन 10,000 करोड़ रुपये सेस 12,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। अक्जो नोबेल की भारतीय इकाई का मार्केट कैपिटल 16,000 करोड़ रुपये है। इस सिलसिले में अक्जो नोबेल और बर्जर पेंट्स को भेजी गई ईमेल का जवाब नहीं मिला है।

बर्जर पेंट्स के प्रतिनिधि ने पिछले साल 6 नवंबर को सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा था कि कंपनी अक्जो नोबेल की प्रमोटर हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में शामिल है, बशर्ते अक्जो नोबेल के प्रमोटर यहां से बाहर निकलने का फैसला करें। मैनेजमेंट का यह भी कहना था कि आम तौर पर कंपनी छोटे अधिग्रहण के विकल्प पर विचार करती है, लेकिन उसका इरादा अक्जो नोबेल में हिस्सेदारी खरीदने की भी तैयारी में है।


अक्जो नोबेल ने 6 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया था कि उसके इंटरनेशनल प्रमोटर ने बोर्ड को पावर कोटिंग्स बिजनेस और इंटरनेशनल रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑपरेशंस अलग इनडायरेक्ट सब्सिडियरी को बेचने की मंजूरी दी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।