Bosch June Quarter Results: बॉश लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 139.6 प्रतिशत बढ़कर 1115.3 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 465.4 करोड़ रुपये था। मुनाफे में जबरदस्त उछाल में ऑटोमोटिव सेगमेंट में मजबूत डिमांड और कंपनी के बिल्डिंग टेक्नोलोजिज कारोबार की बिक्री से हुए एकमुश्त प्रॉफिट का अहम योगदान रहा।
कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4788.6 करोड़ रुपये हो गया। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 4316.8 करोड़ रुपये से लगभग 11 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 4238.8 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 3886.3 करोड़ रुपये के थे।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) एक साल पहले से 22.3 प्रतिशत बढ़कर 639.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन 13.3 प्रतिशत हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 12.1 प्रतिशत था। बॉश लिमिटेड में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 70.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
जर्मनी की Robert Bosch GmbH की इंडिया यूनिट है Bosch
Bosch Ltd, जर्मनी की मल्टीनेशनल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कंपनी Robert Bosch GmbH की इंडिया यूनिट है। भारत में बॉश, मोबिलिटी सॉल्यूशंस, इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर गुड्स और एनर्जी एंड बिल्डिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी और सर्विसेज की सप्लाई करती है। जर्मनी की बॉश रेवेन्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव सप्लायर है। दुनिया भर में चलने वाले लगभग सभी 1.5 अरब व्हीकल्स में बॉश के पुर्जे इस्तेमाल किए जाते हैं। यह स्पार्क प्लग से लेकर ऑटोमेटेड ड्राइविंग सॉफ्टवेयर तक सब कुछ बनाती है।
देने वाली है 512 रुपये का फाइनल डिविडेंड
Bosch Ltd के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 512 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई 2025 थी। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। 4 अगस्त को कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने पर डिविडेंड का पेमेंट 18 अगस्त 2025 को या उसके बाद किया जाएगा। Bosch Ltd ने मई महीने में फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम और फाइनल मिलाकर कुल 375 रुपये का डिविडेंड, शेयरहोल्डर्स को दिया था।
शेयर 2 साल में 125 प्रतिशत चढ़ा
Bosch Ltd का शेयर BSE पर 4 अगस्त को 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41117.60 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.21 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 2 साल में लगभग 125 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं 3 महीनों में इसने 39 प्रतिशत और एक महीने में 14 प्रतिशत की बढ़त देखी है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।