DLF June Quarter Results: रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 762.67 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 645.61 करोड़ रुपये से 18 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 99.4 प्रतिशत बढ़कर 2716.70 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 1362.35 करोड़ रुपये था।
DLF ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 2465.58 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 1272.20 करोड़ रुपये के थे। EBITDA 628 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कंपनी के पास 7980 करोड़ रुपये का नेट कैश है। नई सेल्स बुकिंग एक साल पहले से 78 प्रतिशत बढ़कर 11425 करोड़ रुपये की रहीं।
कंपनी ने बयान में कहा कि जून 2025 तिमाही में DLF Cyber City Developers Limited के लिए कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1739 करोड़ रुपये रहा। EBITDA सालाना आधार पर 14 प्रश्तिात बढ़कर 1356 करोड़ रुपये और कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 26 प्रतिशत बढ़कर 593 करोड़ रुपये हो गया।
DLF शेयर 2 प्रतिशत चढ़कर बंद
DLF Ltd का शेयर 4 अगस्त को BSE पर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 793.65 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.96 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। कीमत 3 महीनों में 15 प्रतिशत से ज्यादा उछली है। BSE पर 52 वीक का लो 928.70 करोड़ रुपये 26 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। वहीं शेयर का 52 वीक का हाई 601.20 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।