Sona Comstar June Quarter Results: लगातार सुर्खियों में छाई सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 124.71 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 141.95 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 प्रतिशत गिरकर 853.90 करोड़ रुपये रहा। जून 2024 तिमाही में यह 891.17 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में कुल खर्च 720.67 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 711.11 करोड़ रुपये के थे। EBITDA सालाना आधार पर 17.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 206 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले 251 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन भी घटकर 24.1 प्रतिशत रह गया, जो जून 2024 तिमाही में 28.1 प्रतिशत था।
30000 करोड़ के बिजनेस एंपायर को लेकर पारिवारिक विवाद
गाड़ियों के लिए कलपुर्जे बनाने वाली Sona Comstar के चेयरमैन संजय कपूर की 12 जून 2025 को लंदन में पोलो खेलते समय मौत हो गई। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। बाद में ऐसी खबरें आईं कि पोलो खेलते वक्त उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिसके कारण उन्हें एलर्जी हुई और दिल का दौरा पड़ा। कपूर के पीछे उनके 30000 करोड़ रुपये के बिजनेस एंपायर को लेकर पारिवारिक विवाद छिड़ा हुआ है।
Sona Comstar शेयर हरे निशान में बंद
सोना कॉमस्टार का शेयर 4 अगस्त को BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 442.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 27500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर एक साल में 36 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 9 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का एडजस्टेड हाई 767.80 रुपये है। वहीं 52 सप्ताह का एडजस्टेड लो 379.80 रुपये है।
सोना कॉमस्टार फैमिली के मालिकाना हक वाला बिजनेस नहीं है। इसमें 71.98 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग, इंस्टीट्यूशनल और पब्लिक इनवेस्टर्स के पास है। प्रमोटर एंटिटी के पास 28.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सोना कॉमस्टार को एक प्रोफेशनल मैनेजमेंट और एक स्वतंत्र बोर्ड चलाता है। 2021 में IPO आने के बाद से प्रमोटर एंटिटी-मेसर्स ऑरियस इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के पास केवल एक नॉन-एग्जीक्यूटिव बोर्ड सीट है।